Ujjain Mahakal Sawari Dates: सावन-भादौ में कब-कब निकलेगी बाबा महाकाल की सवारी?

Kab Se Shuru Hoga Sawan 2024: विश्व प्रसिद्ध महाकाल मंदिर में सावन को लेकर अभी से तैयारियां की जा रही है। इसे लेकर 25 मई, शनिवार को महाकाल मंदिर समिति की एक बैठक आयोजित की गई, जिसमें कईं बड़े निर्णय लिए गए।

 

Sawan 2024 Ujjain Mahakal Sawari Dates: उज्जैन के महाकाल मंदिर में सावन 2024 को लेकर अभी से तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। इसे लेकर 25 मई, शनिवार को मंदिर समिति की एक बैठक बुलाई गई। इस बैठक में भक्तों की दी जाने वाली सुविधाओं पर चर्चा की गई और बाबा महाकाल की सवारी को लेकर भी कईं बड़े निर्णय लिए गए। उल्लेखनीय है कि सावन मास में उज्जैन आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या में काफी वृद्धि हो जाती है। आगे जानिए इस बार सावन मास कब से शुरू हो रहा है और भगवान महाकाल की सवारी कब-कब निकलेगी…

कब से शुरू होगा सावन 2024? (When will Sawan 2024 start?)
पंचांग के अनुसार, इस बार श्रावण यानी सावन मास की शुरूआत 22 जुलाई, सोमवार से होगी। सावन मास 19 अगस्त, सोमवार को समाप्त होगा। इस तरह इस बार सावन मास की शुरूआत और समापन सोमवार से ही होगा, जिसके चलते सावन में 5 सोमवार का योग बनेगा।

Latest Videos

भादौ में भी निकलती है बाबा महाकाल की सवारी
सावन के बाद भादौ मास शुरू होता है। इस महीने के पहले 2 सोमवार को भी भगवान महाकाल की सवारी निकालने की परंपरा है। इस बार भादौ मास 20 अगस्त से शुरू होगा जो 18 सितंबर तक रहेगा। इस महीने के दूसरे सोमवार को निकलने वाली बाबा महाकाल की सवारी को शाही सवारी भी कहते हैं।

नोट करें महाकाल सवारी डेट्स 2024 (Note Mahakal Sawari Dates 2024)
- 22 जुलाई को सावन मास की शुरूआत होगी, इस दिन सोमवार रहेगा। बाबा महाकाल की पहली सवारी भी इसी दिन निकलेगी।
- बाबा महाकाल की दूसरी सवारी 29 जुलाई को निकलेगी
- भगवान महाकाल की तीसरी सवारी 5 अगस्त को निकलेगी।
- सावन की चौथी सवारी 12 अगस्त को निकलेगी।
- भगवान महाकाल की पांचवी सवारी 19 अगस्त को निकलेगी। इस दिन रक्षाबंधन का पर्व भी रहेगा।
- भाद्रपद मास में भगवान महाकाल की छटी सवारी 26 अगस्त को निकलेगी। इस दिन श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का पर्व भी मनाया जाएगा।
- भगवान महाकाल की अंतिम और शाही सवारी 2 सितंबर को निकलेगी।


ये भी पढ़ें-

Shani Jayanti 2024 पर शनिदेव की पूजा में क्या-क्या चढ़ाएं?


Vat Savitri Amavasya 2024: कब है वट सावित्री अमावस्या, इस व्रत में किस वृक्ष की पूजा की जाती है?


Disclaimer : इस आर्टिकल में जो भी जानकारी दी गई है, वो ज्योतिषियों, पंचांग, धर्म ग्रंथों और मान्यताओं पर आधारित हैं। इन जानकारियों को आप तक पहुंचाने का हम सिर्फ एक माध्यम हैं। यूजर्स से निवेदन है कि वो इन जानकारियों को सिर्फ सूचना ही मानें।

 

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

खराब हो गया पीएम मोदी का विमान, एयरपोर्ट पर ही फंस गए प्रधानमंत्री । PM Modi । Deoghar Airport
Dehradun Car Accident CCTV Video: हादसे से पहले कैमरे में कैद हुई इनोवा | ONGC Chowk
पहली बार सामने आया SDM थप्पड़ कांड का सच, जानें उस दोपहर क्या हुआ था । Naresh Meena । Deoli-Uniara
क्या है Arvind Kejriwal का मूड? कांग्रेस के खिलाफ फिर कर दिया एक खेल । Rahul Gandhi
'मुझे लव लेटर दिया... वाह मेरी महबूबा' ओवैसी का भाषण सुन छूटी हंसी #Shorts