
Pishach Yog Effact in Life: ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, जब किसी राशि में 2 या इससे अधिक ग्रह एक साथ होते हैं इससे शुभ-अशुभ योगों का निर्माण होता है। ऐसे ही एक अशुभ योग का नाम है पिशाच योग। नाम से ही पता चलता है कि ये योग कितना भयंकर है। ये अशुभ योग जिसकी भी कुंडली में होता है, उसके जीवन बर्बाद कर देता है। ऐसे लोग जीवन भर किसी न किसी परेशानी से ग्रसित रहते हैं। आगे जानिए कैसे बनता है ये अशुभ योग और कौन-से उपाय कर इसके प्रभाव को कम किया जा सकता है…
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, जब किसी राशि में राहु और शनि एक साथ आ जाते हैं जो पिशाच योग बनता है। अपने नाम के अनुसार ही ये अशुभ योग परेशानी बढ़ाता है। जिन लोगों की कुंडली में ये योग बनता है, वे जीवन भर पैसों की की तंगी से परेशान रहते हैं या वे किसी नशे के आदि हो जाते हैं। ऐसे लोगों को कदम-कदम पर परेशानियों का सामना करना पड़ता है।
1. जिसकी कुंडली में पिशाच योग बनता है, ऐसा व्यक्ति शराब या किसी अन्य तरह के नशे का आदि होता है। जिसके कारण उसके पूरे परिवार वाले परेशान रहते हैं।
2. पिशाच योग के कारण व्यक्ति को बिजनेस-नौकरी में कईं चुनौतियों का सामना करना पड़ता है। कमाया हुआ धन बार-बार बर्बाद हो जाता है। कईं बार ऐसे लोग दिवालिया भी हो जाते हैं।
3. सेहत के लिए भी पिशाच योग बहुत अशुभ होता है। ऐसे लोग किसी गंभीर बीमारी से ग्रसित हो सकते हैं जैसे लीवर, हार्ट या किडनी।
4. इन लोगों का वैवाहिक जीवन हमेशा दुखदाई रहता है। कईं बार डिवोर्स की स्थिति भी बन सकती है।
5. ऐसे लोगों के जीवन में इतनी निगेटिविटी होती है कि ये बार-बार डिप्रेशन में चले जाते हैं।
1. पिशाच योग के अशुभ प्रभाव को कम करने के लिए किसी योग्य ज्योतिषी से मिलकर हवन, यज्ञ व पूजन करवाएं।
2. शनि और राहु के मंत्रों का जाप करें। यदि स्वयं ये जाप न कर पाएं तो किसी विद्वान से भी करवा सकते हैं।
3. शनिवार को व्रत रखें और शनिदेव को तेल, काले तिल आदि चीजें चढ़ाएं।
4. जरूरतमंदों को दो रंगों वाले कंबल का दान करें। इससे राहु ग्रह की शांति होती है।
5. महामृत्युंजय मंत्र का जाप करने से भी पिशाच योग का अशुभ प्रभाव कम होता है।
Disclaimer
इस आर्टिकल में जो जानकारी है, वो धर्म ग्रंथों, विद्वानों और ज्योतिषियों से ली गईं हैं। हम सिर्फ इस जानकारी को आप तक पहुंचाने का एक माध्यम हैं। यूजर्स इन जानकारियों को सिर्फ सूचना ही मानें।