Palmistry: जीवनरेखा से और भी कई सहायक रेखाएं निकलकर हथेली के अन्य क्षेत्रों तक पहुंचती हैं। हस्तरेखा शास्त्र में इन रेखाओं का भी विशेष महत्व बताया गया है। ये रेखाएं लाइफ में आने वाले उतार-चढ़ाव और शुभ फल का संकेत देती है।
उज्जैन. हस्तरेखा शास्त्र (Palmistry) में वैसे तो हर रेखा का अपना खास महत्व है, लेकिन सबसे ज्यादा ध्यान जीवन रेखा पर दिया जाता है क्योंकि इसी से जीवन में होने वाले उतार-चढ़ाव, बीमारी, अच्छी सेहत और मृत्यु के बारे में विचार किया जाता है। एशियानेट हिंदी ने अपने पाठकों के लिए हस्तरेखा (know future from palm line) की एक सीरीज शुरू की है, हस्तरेखा से जानें भविष्य। इस सीरीज के अंतर्गत पहले हम आपको हाथ व अंगुलियों के प्रकार के साथ-साथ जीवनरेखा से जुड़ी कई खास बातें बता चुके हैं। आज हम इस रेखा से जुड़ी अन्य बातें भी आपको बता रहे हैं, जो इस प्रकार हैं…
26
ऐसी जीवनरेखा को माना गया है शुभ
यदि जीवन रेखा प्रारंभ में गहरी व स्पष्ट हो तथा उसी प्राकृतिक अवस्था में समाप्त हो तो यह शुभ संकेत है कि आप स्वस्थ रहेंगे। जीवन रेखा जैसी प्रारंभ में है वैसी ही अन्त तक रहे तो ऐसे रेखा को बहुत शुभ माना जाता है। ऐसा व्यक्ति अपने जीवन काल में किसी तरह की बड़ी बीमारी से परेशान नहीं रहता और स्वस्थ जीवन जीता है।
36
ये रेखा दिलाती है राजपक्ष से लाभ
यदि जीवन रेखा में से कोई रेखा निकलकर सीधी सूर्य पर्वत की ओर चली जाए तो व्यक्ति को सूर्य पर्वत से संबंधी शुभ फल प्राप्त होते हैं। इस अवस्था में सूर्य से संबंधित अंगुली यानी अनामिका की लंबाई और शुभ चिह्नों पर भी ध्यान दिया जाता है। अक्सर ऐसे लोग सरकारी क्षेत्रों में सफलता प्राप्त करते हैं और इन्हें अपने जीवन में मान-सम्मान की भी प्राप्ति होती है।
46
ये रेखा दिलाती है व्यापार में लाभ
यदि जीवन रेखा से से निकलकर कोई रेखा बुध पर्वत की ओर चली जाये तो व्यक्ति बुध ग्रह से संबंधित शुभ फल प्राप्त करता है। इस अवस्था में बुध से संबंधित उंगली यानी कनिष्ठिका की लंबाई और शुभ चिह्नों पर भी विचार करना जरूरी है। जिन लोगों की अंगुली में ये रेखा होती है उन्हें बिजनेस में फायदा होता है और ये इसी क्षेत्र में नाम कमाते हैं।
56
ये रेखा दिलाती है भूमि से लाभ
हस्तरेखा शास्त्र के अनुसार, यदि जीवन रेखा से कोई रेखा निकलकर सीधे ऊर्ध्व मंगल की ओर चली जाए, जैसा कि चित्र में दिखाया गया है तो ऐसा व्यक्ति मंगल ग्रह से संबंधित शुभ फल प्राप्त करता है। ऐसे लोग भूमि से लाभ कमाते हैं या तो जमीन की खरीदी-बिक्री करते हैं या फिर बिल्डर होते हैं। ऐसे लोगों को पैतृक संपत्ति भी खूब प्राप्त होती है।
66
ये रेखा दिलाती है लेखनकार्य से फायदा
यदि जीवनरेखा से कोई रेखा निकलकर चंद्र पर्वत की ओर चली जाए तो व्यक्ति चंद्र संबंधी गुणों से युक्त होता हुआ महत्वाकांक्षी होता है। चंद्र पर्वत की ओर जाती ये रेखा लेखनकार्य से लाभ दिलाती है। ऐसी सभी रेखाएं सुस्पष्ट होनी चाहिए। तभी इनसे संबंधित शुभ फलों की प्राप्ति होती है।
लेखक परिचय राजेन्द्र गुप्ता (Rajendra Gupta Astrologer) ज्योतिष जगत में एक जाना-पहचाना नाम है। आप वर्तमान में अजमेर (राजस्थान) में रहकर हस्तरेखा विषय पर निरंतर शोधपरक कार्य कर रहे हैं। आपने एम.ए. दर्शनशास्त्र में स्वर्णपदक प्राप्त किया है। साथ ही इतिहास और राजनीति शास्त्र विषयों पर भी आपने एम. ए. किया है। साहित्यागार प्रकाशन जयपुर से हिंदी व्याकरण पर आपकी तीन पुस्तकें प्रकाशित हो चुकी हैं। रेडियो-टीवी पर भी आपकी कई खोजपरक रिपोर्ट और वार्ताएं प्रसारित हो चुकी हैं।
Disclaimer : इस आर्टिकल में जो भी जानकारी दी गई है, वो ज्योतिषियों, पंचांग, धर्म ग्रंथों और मान्यताओं पर आधारित हैं। इन जानकारियों को आप तक पहुंचाने का हम सिर्फ एक माध्यम हैं। यूजर्स से निवेदन है कि वो इन जानकारियों को सिर्फ सूचना ही मानें। आर्टिकल पर भरोसा करके अगर आप कुछ उपाय या अन्य कोई कार्य करना चाहते हैं तो इसके लिए आप स्वतः जिम्मेदार होंगे। हम इसके लिए उत्तरदायी नहीं होंगे।
Spirituality News in Hindi (आध्यात्मिक खबर): Get latest spirituality news about festivals, horoscope, religion, wellness, metaphysical, parapsychology and yoga in India at Asianet News Hindi