
Krishna Janmashtami Upay Hindi: हाथी घोड़ा पालकी जय कन्हैया लाल की... जल्दी ये गूंज देश की हर गली में सुनाई देने वाली है। 16 अगस्त के दिन जन्माष्टमी का त्योहार मनाया जाएगा। भाद्रपद कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को रात के समय रोहिणी नक्षत्र में भगवान श्री कृष्ण का जन्म हुआ था। इस दिन पूरी श्रद्धा के साथ भगवान श्री कृष्णा की पूजा की जाती है। जन्माष्टमी वाले दिन कुछ उपाय ऐसे होते हैं, जिन्हें करने से हमारी सोई हुई किस्मत खुल सकती है। साथ ही, धन से संबंधित परेशानियों के लिए भी कुछ उपाय आप इस दिन कर सकते हैं।
⦁ जन्माष्टमी वाले दिन राधा-कृष्ण के मंदिर जरूर जाएं। वहां भगवान श्री कृष्ण को अपने हाथों से बनी माला अर्पित करें।
⦁ जन्माष्टमी वाले दिन यदि आप पीले रंग की मिठाई और पीले फल भगवान श्री कृष्ण को अर्पित करते हैं, तो इससे आपको कभी भी धन की कमी नहीं होगी।
जन्माष्टमी पूजा विधि
भगवान श्री कृष्ण की पूजा के लिए आप सबसे पहले एक कलश रखें और उस पर घी का दीपक जलाएं। धूप बत्ती और कपूर को भी साथ में जलाकर रखें। भगवान को कुमकुम, चंदन, केसर आदि का तिलक लगाएं। उन पर चावल, गुलाल, हल्दी आदि चढ़ाएं। साथ ही सुंदर आभूषण उन्हें पहनाएं। पान के पत्ते पर सुपारी रखकर उन्हें अर्पित करें। फूलों की माला उन्हें पहनाएं, चाहे तो तुलसी की माला भी पहना सकते हैं।