Laddu Holi 2023: बरसाना में कहां खेली जाती है लड्डू होली, क्या है ये परंपरा-कैसे शुरू हुई? जानें इससे जुड़ी खास बातें

Laddu Holi 2023: इस बार होली (धुरेड़ी) 8 मार्च को खेली जाएगी। श्रीकृष्ण की नगरी मथुरा, वृंदावन आदि में होली का खुमार 8 दिन पहले से ही शुरू हो जाएगा। 27 फरवरी को बरसाना के लाडलीजी के मंदिर में विश्व प्रसिद्ध लड्डू होली खेली जाएगी।

 

उज्जैन. चैत्र कृष्ण प्रतिपदा तिथि पर होली (धुरेड़ी) का पर्व मनाया जाता है। इस बार ये तिथि 8 मार्च, बुधवार को है। वैसे तो ये पर्व पूरे देश में बड़ी हो धूम-धाम से मनाया जाता है लेकिन गोकुल, मथुरा, वृंदावन आदि क्षेत्रों में होली की रौनक देखते ही बनती है। यहां फाग उत्सव की परंपरा भी है यानी होली से पहले ही प्रमुख मंदिरों में फागुन के गीत गाए जाते हैं। इस मौके पर बरसाना के लाड़लीजी के मंदिर में विश्व प्रसिद्ध लड्डू होली (Laddu Holi 2023) खेली जाती है, जिसे देखने के लिए दूर-दूरे से लोग यहां आते हैं। आगे जानिए इस बार कब खेली जाएगी लड्डू होली और क्या है इससे जुड़ी परंपराएं…


इस दिन खेली जाएगी लड्डू होली (Laddu Holi 2023 Date)
फाल्गुन मास के शुक्ल पक्ष की अष्टमी तिथि को बरसाना के लाडलीजी मंदिर में लड्डू होली खेलने की परंपरा है। इस बार ये तिथि 27 फरवरी, सोमवार को है। इस दिन राधारानी का मंदिर भक्तों से भरा होता है। दूर-दूर से भक्त यहां इस होली को देखने के लिए आते हैं। राधा रानी से भक्तों को साल भर इस दिन का इंतजार रहता है। इस मौके पर हर भक्त को प्रसाद के रूप में लड्डू दिए जाते हैं।

Latest Videos


क्या है लड्डू होली की परंपरा? (What is the tradition of Laddu Holi?)
परंपरा के अनुसार, फाल्गुन शुक्ल अष्टमी तिथि को बरसाना गांव से फाग खेलने का आमंत्रण नंदगांव तक पहुंचाया जाता है। उसी दिन नंदगांव से एक पुरोहित फाग आमंत्रण को स्वीकार करने का संदेशा लेकर बरसाना आता है। इस मौके पर लाडली जी के मंदिर में खुशियां मनाई जाती हैं और लड्डू खिलाकर पुरोहित का मुंह मीठा कराया जाता है। इसके बाद रंग-गुलाल उड़ाकर फाग उत्सव की शुरूआत होती है। देखते ही देखते लोग एक-दूसरे पर लड्डू फेंकने लगते हैं और इस तरह लड्डू होली खेली जाती है।


कैसे शुरू हुई लड्डू होली की परंपरा? (How did the tradition of Laddu Holi start?)
लड्डू होली से जुड़ी कई मान्यताएं हैं। इनमें से एक परंपरा ये भी है कि जिस समय श्रीकृष्ण नंदगांव में रहते थे, उस समय बरसाना से एक गोपी फाग खेलने का निमंत्रण लेकर नंदगांव आई, इस निमंत्रण को नंद बाबा ने स्वीकार कर लिया। ये संदेश लेकर उन्होंने अपने पुरोहित को वरसाना भेजा, वहां राधाजी के पिता वृषभानु ने पुरोहित को लड्डू खिलाए। जब पुरोहित को गोपियां रंग डालने लगी तो उन्होंने उन पर लड्डू फेंकने शुरू कर दिए। तभी से ये परंपरा बन गई जो आज भी निभाई जा रही है।



ये भी पढ़ें-

Bhanu Saptami 2023: 26 फरवरी को त्रिपुष्कर योग में करें भानु सप्तमी के ये उपाय, आपकी हर इच्छा होगी पूरी


Uttarakhand Char Dham Yatra: कब खुलेंगे केदारनाथ-बद्रीनाथ के कपाट, कैसे करें यात्रा के लिए रजिस्ट्रेशन?


March 2023 Festival Calendar: मार्च 2023 में शुरू होगा हिंदू नववर्ष, जानें इस महीने के पूरे व्रत-त्योहारों की जानकारी



Disclaimer : इस आर्टिकल में जो भी जानकारी दी गई है, वो ज्योतिषियों, पंचांग, धर्म ग्रंथों और मान्यताओं पर आधारित हैं। इन जानकारियों को आप तक पहुंचाने का हम सिर्फ एक माध्यम हैं। यूजर्स से निवेदन है कि वो इन जानकारियों को सिर्फ सूचना ही मानें। आर्टिकल पर भरोसा करके अगर आप कुछ उपाय या अन्य कोई कार्य करना चाहते हैं तो इसके लिए आप स्वतः जिम्मेदार होंगे। हम इसके लिए उत्तरदायी नहीं होंगे।

 

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

Christmas Tradition: लाल कपड़े ही क्यों पहनते हैं सांता क्लॉज? । Santa Claus । 25 December
पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts