Mahakal Bhasmarti Video: सावन मास 4 जुलाई से शुरू हो चुका है। 10 जुलाई को सावन का पहला सोमवार है। इस मौके पर उज्जैन के महाकाल मंदिर में भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी है। सभी भक्त बाबा महाकाल की एक झलक देखने के लिए लालायित हैं।
उज्जैन. 10 जुलाई को सावन का पहला सोमवार है। इस मौके पर उज्जैन के महाकाल मंदिर में भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी है। भक्तों की संख्या को देखते हुए रोज सुबह 4 बजे की जाने भस्मारती रात ढाई बजे की गई। इस दौरान हजारों लोगों ने भस्मारती के दर्शन किए। उल्लेखनीय है कि उज्जैन के महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग मंदिर में की जाने वाली भस्मारती विश्व प्रसिद्ध है। महाकाल मंदिर के अतिरिक्त ये आरती अन्य किसी ज्योतिर्लिंग में नहीं की जाती।