साल 2024 में महाकाल की कमाई कितने करोड़ पार, दान पेटी से क्या-क्या मिला?

Mahakal Temple Ujjain: महाकाल लोक बनने के बाद महाकाल मंदिर में विभिन्न तरीकों से होने वाली आय में 3 गुना वृद्धि हुई है। इतना ही नहीं महाकाल मंदिर में आने वाले भक्तों की संख्या भी लगातार बढ़ रही है। जानें साल 2024 में महाकाल मंदिर में कितना दान आया।

 

Mahakal Mandir Ujjain: 12 ज्योतिर्लिंगों में से एक है महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग, मध्य प्रदेश के उज्जैन में स्थित है। ये एकमात्र दक्षिणमुखी ज्योतिर्लिंग है, इसलिए इसका धर्म ग्रंथों में विशेष महत्व बताया गया है। महाकाल मंदिर समिति द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, साल 2024 में मंदिर समिति को रिकार्ड आय हुई है। इतना ही नहीं मंदिर में आने वाले भक्तों की संख्या में भी 3 गुना वृद्धि हुई है। जानें साल 2024 में महाकाल मंदिर समिति को किन-किन माध्यमों से कितनी आय हुई है…

ये है रिकार्ड तोड़ आय का आंकड़ा

महाकाल मंदिर समिति के अनुसार जनवरी 2024 से लेकर 13 दिसंबर 2024 तक मंदिर समिति को एक अरब 65 करोड़ रुपए से ज्यादा की रिकॉर्ड आय हुई है। मंदिर समिति को अभी 18 दिन का दान और अन्य आय की गणना करना बाकी है। इस आय में दान में आया सोना-चांदी और लड्डू प्रसाद से प्राप्त इनकम भी शामिल है। खास बात ये है कि इस साल भक्त 50 करोड़ से ज्यादा तो सिर्फ प्रसाद ही लेकर गए हैं।

Latest Videos

कितने करोड़ का मिला सोना-चांदी?

महाकाल मंदिर में भक्तों ने नकद के साथ-साथ सोना-चांदी भी दिल खोलकर दान किया। प्राप्त जानकारी के अनुसार, 1 जनवरी से 13 दिसंबर 2024 तक मंदिर में 399 किलो चांदी दान में आई है, जिसकी कीमत लगभग 2 करोड़ 42 लाख रुपए है। जबकि 95 लाख रुपए कीमत का 1533 ग्राम सोना भी मंदिर को मिला है। इनके अलावा भेंट पेटी से डायमंड की अंगूठी, कीमती घड़ी के अलावा डॉलर सहित अन्य विदेश करेंसी भी निकली है।

कितने करोड़ का प्रसाद से ले गए भक्त?

महाकाल मंदिर समिति द्वारा ही प्रसाद के रूप में लड्डू बनाए जाते हैं, जिन्हें काउंटर के माध्यम से भक्त खरीदते हैं। एक आंकड़े के मुताबिक मंदिर समिति रोजाना 40 क्विंटल से अधिक लड्डू बनाती है। साल 2024 में अब तक 53 करोड़ 50 लाख से अधिक की आय लड्डू प्रसाद से हुई है। महाकाल मंदिर से लड्डू प्रसाद को अपनी शुद्धता के लिए जीआई टैग मिला हुआ है।


ये भी पढ़ें-

Hanuman Ashtami 2024: कब है हनुमान अष्टमी, क्यों मनाते हैं ये पर्व?


साल 2025 में भी Diwali Date को लेकर कन्फ्यूजन, 6 दिन का रहेगा ये त्योहार


Disclaimer
इस आर्टिकल में जो जानकारी है, वो ज्योतिषियों द्वारा बताई गईं हैं। हम सिर्फ इस जानकारी को आप तक पहुंचाने का एक माध्यम हैं। यूजर्स इन जानकारियों को सिर्फ सूचना ही मानें।

 

Share this article
click me!

Latest Videos

तो क्या खत्म हुआ एकनाथ शिंदे का युग? फडणवीस सरकार में कैसे घटा पूर्व CM का कद? । Eknath Shinde
43 साल बाद कुवैत पहुंचे भारतीय पीएम, जमकर लगे मोदी-मोदी के नारे
कुवैत में भारतीय कामगारों से मिले पीएम मोदी, साथ किया नाश्ता, देखें Photos । PM Modi Kuwait Visit
The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
कुवैत के लिए रवाना हुए मोदी, 43 साल के बाद पहली बार यहां जा रहे भारतीय PM