Mahakal Video: सावन में रोज हो रहा है बाबा महाकाल का आकर्षक श्रृंगार, देखने उमड़ रही भीड़

Mahakal Temple: इन दिनों भगवान शिव का प्रिय सावन मास चल रहा है। इस महीने में उज्जैन के महाकाल मंदिर में रोज भक्तों की भीड़ उमड़ रही है। यहां रोज भगवान महाकाल का आकर्षक श्रृंगार भी किया जा रहा है।

 

उज्जैन (Ujjain) स्थित महाकालेश्वर मंदिर (Mahakaleshwar Temple) 12 ज्योतिर्लिंगों में से एक है। सावन मास में यहां रोज भगवान महाकाल का आकर्षक श्रृंगार किया जा रहा है, जिसे देखने के लिए भक्तों की भीड़ यहां उमड़ रही है। इस मौके पर भगवान महाकाल के कुछ ऐसे रूप भी देखने को मिल रहे हैं जिनके दर्शन सिर्फ सावन मास में ही होते हैं। बाबा महाकाल (Mahakal Shringar Video) के ऐसे ही एक दुर्लभ रौद्र रूप का श्रृंगार सावन मास में किया गया। जिसने भी बाबा महाकाल के इस रूप को देखा, वो देखता ही रहा गया। इस स्वरूप में बाबा महाकाल क्रोध की अवस्था में दिखाई दे रहे हैं। आप भी कीजिए भगवान महाकाल के इस रूप के दर्शन… 
 

00:47भगवान शिव के कितने विवाह हुए? जानें उज्जैन के ज्योतिषाचार्य से02:18उज्जैन के ज्योतिषाचार्य से जानें, भगवान शिव को पूजा में कौन-सी चीजें न चढ़ाएं?01:53क्या भगवान शिव ने रावण की दी थी सोने की लंका? उज्जैन के ज्योतिषाचार्य से जानें सच्चाई01:30144 साल बाद मौनी अमावस्या पर दुर्लभ संयोग, जानें अमृत स्नान के शुभ मुहूर्त01:28उज्जैन में हरि-हर मिलन: शिव बोले विष्णु से ‘संभालो अपनी सृष्टि-मैं चला श्मशान’00:38कलेक्टर ने क्यों लगाया देवी को शराब का भोग, जानें कहां का है ये Video?00:54नवरात्रि 2024: कब करें अष्टमी-नवमी पूजन? जानें उज्जैन के ज्योतिषाचार्य से00:35महाकाल मंदिर में कुत्तों की लड़ाई का वीडियो वायरल, जान बचाकर भागे भक्त00:55Mahakal Ujjain: राम लला के आगमन पर महाकाल मंदिर में मनी दिवाली, ज्योतिर्लिंग के साथ हुई राम दरबार की पूजा, देखें Video02:02वीडियो: Ganesh Chaturthi 2023 की डेट को लेकर ज्योतिषियों में भी मतभेद, जानिए किस दिन मनाए पर्व
Read more