इस किले में है रहस्यमयी मंदिर, साल में खुलता है सिर्फ एक बार

Published : Jan 06, 2025, 11:32 AM ISTUpdated : Jan 06, 2025, 07:31 PM IST
Makar-Sankranti-2025-Ajaygarh-fort

सार

Makar Sankranti 2025 Kab Hai: हमारे देश में कईं ऐसे किले हैं, जिनसे कईं रहस्य जुड़े हुए हैं। ऐसे ही एक किला पन्ना जिले के अजयगढ़ में भी है। खास बात ये है कि इस किले में जो मंदिर है वो साल में सिर्फ एक बार मकर संक्रांति पर ही खुलता है। 

Ajaygarh Fort of Panna District: मध्य प्रदेश के पन्ना जिले में एक किला है, जिसे अजयगढ़ किला कहते हैं। ये किला जितना पुराना है उतना ही रहस्यमयी भी है। सबसे खास बात ये है कि इसके अंदर एक मंदिर भी है जो साल में सिर्फ एक बार मकर संक्रांति पर ही खुलता है और यहां जिस देवता की पूजा की जाती है, उनकी प्रतिमा को रीवा के पुरातत्व संग्रहालय में लाया जाता है। आगे जानिए इस किले और मंदिर से जुड़ी खास बातें…
 

Makar Sankranti 2025: कब है मकर संक्रांति, कैसे करें पूजा? 

 

क्यों खास है ये किला?

मध्य प्रदेश के पन्ना जिले का ये अजयगढ़ किला अपने अंदर बहुत सारे रहस्यों को समेटे हुए है। वैसे तो इस किले को देखने के लिए रोज हजारों लोग यहां आते हैं लेकिन मकर संक्रांति पर यहां लोगों को भीड़ उमड़ती है। इसके पीछे की वजह है इसके अंदर बना प्राचीन मंदिर। इसे बाबा अजयपाल का मंदिर कहते हैं जो यहां के स्थानीय देवता हैं। खास बात ये है कि ये मंदिर साल में सिर्फ एक बार मकर संक्रांति पर ही खोला जाता है।

संग्रहालय से लाई जाती है बाबा अजयपाल की मूर्ति

अजयगढ़ किले में स्थित अजयपाल बाबा के मंदिर में कोई भी स्थाई प्रतिमा नहीं है। मकर संक्रांति पर यहां जिस प्रतिमा की पूजा की जाती है, उसे हर साल रीवा के पुरातत्व संग्रहालय से यहां लाया जाता है और अगले दिन फिर से उसे वहां रख दिया जाता है। ये पूरा काम स्थानीय प्रशासन की देख-रेख में होता है। मकर संक्रांति के दिन लोग पहले किले में बने तालाब में डुबकी लगाते हैं और फिर दर्शन करते हैं।

यहां छिपा है राजा का खजाना

इस किले के बारे में कहा जाता है कि यहां चंदेल राजाओं का खजाना छिपा है। कईं लोगों ने इस खजाने को खोजने की कोशिश की, लेकिन किसी को सफलता नहीं मिली। ये किला दिन में भी किसी को डराने के लिए काफी है, इसलिए शाम के बाद यहां कोई आने की हिम्मत नहीं करता।


ये भी पढ़ें-

Putrada Ekadashi Kab Hai: 9 या 10 जनवरी, कब करें साल 2025 का पहला एकादशी व्रत?


Magh Gupt Navratri 2025: कब से शुरू होगी माघ मास की ‘गुप्त नवरात्रि’?


Disclaimer
इस आर्टिकल में जो जानकारी है, वो ज्योतिषियों द्वारा बताई गईं हैं। हम सिर्फ इस जानकारी को आप तक पहुंचाने का एक माध्यम हैं। यूजर्स इन जानकारियों को सिर्फ सूचना ही मानें।

 

PREV

Recommended Stories

Aaj Ka Panchang 11 दिसंबर 2025: कालाष्टमी आज, जानें कौन-से शुभ योग बनेंगे, किस दिशा में यात्रा न करें?
Aaj Ka Panchang 10 दिसंबर 2025: किस दिशा में यात्रा न करें? जानें राहुकाल और अभिजीत मुहूर्त का समय