
Mangalvar Ko Kya Kare-Kya Nahi: सप्ताह के 7 दिनों में मंगलवार का विशेष महत्व है, इसकी वजह है इसका नाम मंगल यानी शुभ। मान्यता है कि इस दिन किए गए सभी काम सफल होते हैं और शुभ फल प्रदान करते हैं। मंगलवार को मंगलदेव और हनुमानजी से जोड़कर भी देखा जाता है। मान्यता है कि हनुमानजी का जन्म भी मंगलवार को ही हुआ था। मंगलवार से जुड़ी अनेक मान्यताएं और परंपराएं हमारे समाज में प्रचलित हैं। आगे जानिए मंगलवार के उपाय, इस दिन क्या करें-क्या नहीं आदि बातें…
ये भी पढ़ें-
Somvar Ke Upay: सोमवार को किस रंग के कपड़े पहनें-क्या दान करें?
1. जिन लोगों की कुंडली में मंगल अशुभ है उन्हें मंगलवार को मंगलदेव की पूजा करनी चाहिए और लाल फूल, लाल वस्त्र आदि चढ़ाना चाहिए।
2. मंगलवार को हनुमानजी की पूजा करने से भी शुभ फल मिलते हैं। इस दिन हनुमान चालीसा का पाठ करना चाहिए।
3. अगर किसी व्यक्ति की कुंडली मांगलिक हो तो उसे मंगलवार को भात पूजन आदि उपाय किसी योग्य विद्वान की सहायता से करना चाहिए।
4. मंगलवार को कपड़े पहनने से मंगल ग्रह की शांति होती है। अगर ऐसा न कर पाएं तो लाल रंग का रूमाल जेब में रख सकते हैं।
5. लाल मसूर, लाल वस्त्र, गुड़, लाल चंदन आदि चीजों का दान मंगलवार को करने से जीवन में सुख-शांति मिलती है। साथ ही इस दिन बंदर को चने या मूंगफली खिलाने से हनुमानजी की कृपा बनी रहती है।
ये भी पढ़ें-
Ravivar Ke Upay: रविवार को कौन-से 5 काम भूलकर भी न करें? जानें इस दिन के अचूक उपाय
1. विद्वानों की मानें तो मंगलवार को क्षौर कर्म न करें यानी न तो बाल कटवाएं और न शेविंग करवाएं। इस दिन नाखून काटने से भी बचना चाहिए।
2. मंगलवार को किसी को पैसा उधार नहीं देना चाहिए और न ही लेना चाहिए। इस दिन लिया पैसा परेशानी का कारण बन सकता है।
3. दिशा शूल के अनुसार मंगलवार को उत्तर दिशा की यात्रा नहीं करनी चाहिए। यदि जाना जरूरी हो तो गुड़ खाकर यात्रा पर जाएं।
4. इस दिन तामसिक चीजों का सेवन भूलकर भी न करें, जैसे शराब, मांस आदि। इससे हनुमानजी का प्रकोप झेलना पड़ सकता है।
5. कपड़ों की बात की जाए तो इस दिन काले, नीले या अन्य किसी गहरे रंग के कपड़े नहीं पहनना चाहिए। ऐसा करना अशुभ माना जाता है।
Disclaimer
इस आर्टिकल में जो जानकारी है, वो धर्म ग्रंथों, विद्वानों और ज्योतिषियों से ली गईं हैं। हम सिर्फ इस जानकारी को आप तक पहुंचाने का एक माध्यम हैं। यूजर्स इन जानकारियों को सिर्फ सूचना ही मानें।