Published : Jul 21, 2025, 11:01 AM ISTUpdated : Jul 21, 2025, 11:08 AM IST
Nag Panchami 2025 Date: इस बार नागपंचमी का पर्व 29 जुलाई, मंगलवार को मनाया जाएगा। हिंदू धर्म में नागों से जुड़ी कईं मान्यताएं हैं जैसे सांप इच्छाधारी होते हैं, ये अपने साथी की मौत का बदला लेते हैं। जानें क्या है इस मान्यताओं की सच्चाई?
Myths and truths related to snakes: हर साल सावन मास के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को नाग पंचमी का पर्व मनाया जाता है। इस बार ये पर्व 29 जुलाई, मंगलवार को मनाया जाएगा। ये हिंदुओं के प्रमुख त्योहारों में से एक है। इस दिन नागदेवता की पूजा करने की परंपरा है। हिंदू धर्म में प्राचीन समय से ही सांपों से जुड़ी कई मान्यताएं प्रचलित हैं जैसे सांप इच्छा अनुसार कोई भी रूप ले लेते हैं, ये अपने साथी की मौत का बदला लेते हैं आदि। नाग पंचमी के मौके पर जानिए सांपों से जुड़ी इन मान्यताओं से जुड़ी सच्चाई…
26
क्या सचमुच होते हैं इच्छाधारी सांप?
मान्यता है कि कुछ सांपों में एक विशेष शक्ति होती है, जिससे वे अपना रूप बदल लेते हैं। इन सांपों को इच्छाधारी कहते हैं। सर्प वैज्ञानिकों ने अपने शोधों में ये पाया है कि इच्छाधारी सांप मनुष्यों का अंधविश्वास और कोरी कल्पना है, इससे ज्यादा और कुछ नहीं। इस विषय पर कईं फिल्में बनाई जा चुकी हैं, इसलिए इस मान्यता को बल मिलता रहा है। लेकिन ये पूरी तरह से गलत है।
ऐसा भी कहा जाता है कि कुछ सांपों के पास मणि होती है, जो बहुत ही चमत्कारी और मूल्यवान होती है। दरअसल मणिधारी सांप भी मनुष्यों की कोरी कल्पना है क्योंकि आज तक ऐसा कोई प्रमाण नहीं मिला है। तमिलनाडु में इरुला जनजाति के लोग रहते हैं जो सांप पकड़ने में माहिर माने जाते हैं, ये भी मणिधारी सांप के होने से इनकार करते हैं।
कुछ फिल्मों में दिखाया गया है कि सांप अपने साथी की मौत का बदला लेते हैं। वैज्ञानिक दृष्टिकोण से यह मान्यता भी पूरी तरह से अंधविश्वास पर आधारित है, क्योंकि सांप अल्पबुद्धि वाले जीव हैं। सांपों का मस्तिष्क इतना विकसित नहीं होता कि ये किसी घटनाक्रम को याद रख सकें और बदला लें।
56
क्या बीन की धुन पर नाचते हैं सांप?
कुछ खेल-तमाशा दिखाने वाले ये दावा करते हैं कि सांप उनकी बीन की धुन पर नाचते हैं, ये दावा भी बिल्कुल गलत है क्योंकि सांप के तो कान ही नहीं होते। जब सपेरा अपनी बीन को इधर-उधर लहराता है कि सांप उससे बचने या काटने का प्रयास करता है, जिससे ऐसा लगता है कि वह बीन की धुन पर नाच रहा है।
66
क्या उड़ने वाले सांप भी होते हैं?
लोगों का मानना है कि कुछ सांपों में उड़ने की अद्भुत शक्ति होती है लेकिन जीवन विज्ञान इस दावे को भी गलत बताता है। सर्प वैज्ञानिकों के अनुसार, सांप की कुछ प्रजाति अधिकांश समय पेड़ पर रहती है। ये सांप उछलकर एक पेड़ से दूसरे पेड़ पर पहुंच जाते हैं, लेकिन इन पेड़ों की दूरी बहुत कम होती है। जब ये सांप एक से दूसरे पेड़ पर उछलते हैं तो ऐसा लगता होता है कि जैसे ये उड़ रहे हों लेकिन ये सच नहीं है।
Disclaimer इस आर्टिकल में जो जानकारी है, वो धर्म ग्रंथों, विद्वानों और ज्योतिषियों से ली गईं हैं। हम सिर्फ इस जानकारी को आप तक पहुंचाने का एक माध्यम हैं। यूजर्स इन जानकारियों को सिर्फ सूचना ही मानें।