Nautapa 2023: इस बार कब से कब तक रहेगा नौतपा, क्यों पड़ती है इस दौरान इतनी तेज गर्मी? जानें खास बातें

Nautapa 2023: ज्येष्ठ मास में जब सूर्य वृषभ राशि में रहता है, उस दौरान भीषण गर्मी पड़ती हैं। इस समय जब सूर्य एक विशेष नक्षत्र में प्रवेश करता है तो इसे नौतपा कहते हैं। इसके शुरूआत 9 दिन तक सूर्यदेव अपने रौद्र रूप में होते हैं।

 

उज्जैन. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, सूर्य के वृषभ राशि में प्रवेश करते ही गर्मी का मौसम शुरू हो जाता है। (Nautapa 2023) वृषभ राशि में ही रहते हुए जब सूर्य रोहिणी नक्षत्र में प्रवेश करता है तो नौतपा शुरू हो जाता है। सूर्य लगभग 15 दिनों तक रोहिणी नक्षत्र में रहता है, इसके शुरूआत 9 दिन भीषण गर्मी होती है, इसलिए इसे नौतपा कहते हैं। आगे जानिए इस बार नौतपा कब से कब तक रहेगा…

जानें 2023 में नौतपा कब से कब तक रहेगा? (Nautapa 2023 Timing)
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, सूर्य ने 15 मई को वृषभ राशि में प्रवेश कर लिया। 25 मई को सूर्य रोहिणी नक्षत्र में प्रवेश कर जाएगा, ऐसा होते ही नौतपा शुरू हो जाएगा, जो 3 जून तक रहेगा। ज्योतिषियों की मानें तो इस बार नौतपा के शुरुआती छह दिनों में खूब गर्मी रहेगी, वहीं अंतिम तीन दिनों में हवाएं तेज चलेंगी। कहीं-कहीं मध्यम बारिश के भी आसार हैं।

Latest Videos

नौतपा में क्यों होती है इतनी गर्मी?
वैज्ञानिक दृष्टिकोण के अनुसार, सूर्य जब रोहिणी नक्षत्र में रहता है तो इसकी किरणें पृथ्वी पर सीधी पड़ती हैं। इसके चलते पृथ्वी पर तापमान सामान्य से कुछ अधिक हो जाता है। नौतपा के दौरान अधिक गर्मी के कारण ही मैदानी क्षेत्रों में निम्न दबाव का क्षेत्र बनता है और समुद्र की लहरें आकर्षित होती हैं और अच्छी बारिश होने की संभावना बनती है।

धर्म ग्रंथों में भी बताया गया है नौतपा का महत्व (Nautapa Importance According To Religion)
सनातन धर्म में सूर्य देवता का विशेष स्थान है। सूर्य को ही प्रत्यक्ष देवता मानकर इनकी पूजा की जाती है। सूर्य पंचदेवताओं में एक है। सूर्य ही कालगणना का प्रमुख केंद्र भी है। सूर्य के कारण होने वाले नौतपा का वर्णन श्रीमद्भागवत में भी मिलता है। मान्यता है कि जब ज्योतिष की रचना हुई तबसे ही नौतपा भी चला आ रहा है। नौतपा में जितनी तेज गर्मी होती है, उतनी ही अच्छी बारिश होने की उम्मीद भी बनती है।


ये भी पढ़ें-

Jyestha Shukla Paksha 2023: 20 जून से शुरू होगा ज्येष्ठ मास का शुक्ल पक्ष, जानें कौन-सा त्योहार मनाया जाएगा?


Weird Tradition: यहां कुत्तों से करवाते हैं बच्चों की शादी, इस परंपरा से जुड़ी वजह जान आप भी रह जाएंगे शॉक्ड


Disclaimer : इस आर्टिकल में जो भी जानकारी दी गई है, वो ज्योतिषियों, पंचांग, धर्म ग्रंथों और मान्यताओं पर आधारित हैं। इन जानकारियों को आप तक पहुंचाने का हम सिर्फ एक माध्यम हैं। यूजर्स से निवेदन है कि वो इन जानकारियों को सिर्फ सूचना ही मानें। आर्टिकल पर भरोसा करके अगर आप कुछ उपाय या अन्य कोई कार्य करना चाहते हैं तो इसके लिए आप स्वतः जिम्मेदार होंगे। हम इसके लिए उत्तरदायी नहीं होंगे।

 

Share this article
click me!

Latest Videos

अब क्या करेगा भारत... बांग्लादेश सरकार ने कहा- शेख हसीना को भेजिए वापस, बताई ये वजह
Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी
क्या है महिला सम्मान योजना? फॉर्म भरवाने खुद पहुंचे केजरीवाल । Delhi Election 2025
राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
Delhi Election 2025 से पहले Kejriwal ने दिया BJP की साजिश का एक और सबूत #Shorts