घर के पास पीपल का पौधा उगना शुभ है या अशुभ?

देवस्थान के पास बड़ा पीपल का पेड़ होना आम बात है. हिन्दू धर्म में पवित्र वृक्ष माने जाने वाला पीपल अगर घर के सामने उग जाए तो? इससे लाभ होता है या हानि? इन सभी सवालों के जवाब यहाँ दिए गए हैं. 
 

Asianetnews Hindi Stories | Published : Sep 23, 2024 10:29 AM IST

बारिश का मौसम शुरू होते ही घर के आसपास कई तरह के पौधे अपने आप उगने लगते हैं. बिना बीज बोये ही यह पौधा कितना अच्छा बढ़ा है, ऐसा घरवालों को कहते हुए आपने सुना होगा. इसमें सब्ज़ियों के पौधों से लेकर जंगली पौधे तक शामिल हैं. हिन्दू धर्म में पवित्र माना जाने वाला पीपल का पेड़ भी इन्हीं में से एक है. कई बार आपके घर के गेट के पास या दीवार के किनारे पीपल का पौधा उगने लगता है. पीपल के पेड़ को पवित्र माना जाता है. बड़ा होने पर उसकी पूजा की जाती है. यह पेड़ देवताओं का निवास स्थान माना जाता है. इसलिए घर के पास यह पौधा उगने पर कई लोग खुश होते हैं. लेकिन वास्तव में यह ख़ुशी की बात नहीं है. शास्त्रों के अनुसार, घर के पास पीपल का पौधा उगना शुभ संकेत नहीं है.

घर के पास पीपल का पौधा उगना अशुभ संकेत : घर के पास पीपल का पौधा उग रहा है तो उसके कई कारण बताए जाते हैं.
• पूर्वजों की नाराज़गी : घर के पास पीपल का पेड़ दिखाई दे रहा है तो इसका मतलब है कि आपके पूर्वज आपसे नाराज़ हैं. आप जो काम कर रहे हैं उससे उन्हें संतुष्टि नहीं है, यह इस बात का संकेत है. 
• पितृ दोष : आपके घर के आसपास बार-बार पीपल का पौधा उग रहा है तो इसका मतलब है कि आप पर पितृ दोष लगा है. पितृ दोष के कारण कई तरह की परेशानियाँ आपको घेरे रहती हैं. परिवार में सुख, शांति और समृद्धि में बाधा आती है. बार-बार बीमार पड़ते हैं.

Latest Videos

 

पीपल का पौधा कैसे उखाड़ें? : घर के पास पीपल का पेड़ लगाना न सिर्फ़ वास्तु शास्त्र के अनुसार बल्कि वैज्ञानिक दृष्टि से भी सही नहीं है. पीपल के पेड़ की जड़ें बहुत गहरी और फैलने वाली होती हैं, जिससे यह घर को नुकसान पहुंचा सकता है. 

हज़ारों पत्तों वाले पीपल के पेड़ को काटना या हटाना महापाप माना जाता है. माना जाता है कि उस पेड़ में साक्षात विष्णु भगवान का वास होता है. घर के पास उग रहे पीपल के पौधे को छोटा ही उखाड़ देना चाहिए. पीपल के पौधे को उखाड़ते समय भी कुछ नियमों का पालन करना चाहिए. शनिवार और गुरुवार को छोड़कर, बाकी दिनों में आप पीपल का पौधा उखाड़ सकते हैं. पहले उसकी पूजा करें, उसके सामने क्षमा मांगें और फिर पीपल के पौधे को जड़ सहित उखाड़कर किसी दूसरी जगह पर लगा दें. मिट्टी समेत पीपल के पौधे को उखाड़ना चाहिए. उसकी जड़ों को कोई नुकसान न पहुंचे इसका ध्यान रखें. जहाँ पर पीपल का पौधा उगा था उस जगह को पवित्र मानें. उस जगह को अशुद्ध न करें. 

 

पीपल के पौधे को उखाड़ते समय आपको ॐ नमः शिवाय या ॐ शांति मंत्र का जाप करना चाहिए. इससे सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है. ज़रूरत पड़ने पर आप पितृ दोष निवारण के लिए श्राद्ध या पिंडदान करवा सकते हैं. पीपल के पौधे को घर से दूसरी जगह पर नियमानुसार स्थानांतरित करके, उसे पानी देते रहें तो पितृ दोष कम होगा और आपको देवी-देवताओं का आशीर्वाद प्राप्त होगा. 

Share this article
click me!

Latest Videos

'नकली संविधान और कोरे कागज' क्यों राहुल गांधी की रैली में बंटी लाल किताब पर मचा घमासान
अमेरिका की सेकंड लेडी बनने जा रहीं Usha Chilukuri Vance, क्या है भारत से खास रिश्ता
सिर्फ 20 मिनट में हुआ खेल और करोड़ों के फोन हो गए गायब, जयपुर के इस CCTV ने उड़ा दिए लोगों के होश
US Election Results: Donald Trump की जीत के बाद टेंशन में कनाडा? क्यों खौफ में हैं जस्टिन ट्रूडो
US Election Results 2024: PM Modi ने किया Donald Trump को फोन, दोनों नेताओं के बीच क्या हुई बात ?