
Premanand Ji Maharaj Success Tips For Students: आज के बच्चे ही कल देश का भविष्य बनेंगे। कोई डॉक्टर-इंजीनियर, साइंटिस्ट तो कोई देश का प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति बनेगा। प्रेमानंद जी महाराज से मिलने पहुंचे एक स्कूल के बच्चों को महाराज जी ने सुबह उठने से लेकर रात सोने तक की दिनचर्या बताई। साथ ही कहा कि अगर ऐसे रूटीन को फॉलो कर लिया तो जीवन में जो सफलता मिलेगी, कभी सोचा न होगा। जानिए प्रेमानंद महाराज ने सफलता के लिए स्कूली बच्चों को कौन से टिप्स दिए और किस तरह के रूटीन को फॉलो करने की बात कही।
सिर्फ पढ़ाई में ही नहीं बल्कि जीवन के हर क्षेत्र में सफलता हासिल करने के लिए प्रेमानंद महाराज स्कूली बच्चों को जरूरी बातें बताईं। मिलने पहुंचे हाथरस स्कूल के बच्चों से सीधे संवाद करते हुए कहा कि जो छात्र अपनी दिनचर्या में अनुशासन लाते हैं, सफलता उनके पीछे-पीछे चलती है। उन्होंने कहा कि हर दिन सूर्योदय से एक घंटे पहले हर हाल में उठ जाने का नियम बना लें। उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि अगर सूर्योदय 6 बजे हो रहा है, तो स्कूल के बच्चों को 5 बजे उठ जाना चाहिए।
प्रेमानंद महाराज ने छात्रों से कहा कि सुबह उठने के बाद सबसे पहले पृथ्वी को स्पर्श कर प्रणाम करें। उसके बाद जिस बिस्तर पर सोए थे, उसी पर 5 मिनट बैठ जाएं और 5 संतों के नाम लें। फिर बिस्तर से नीचे उतर कर पहले अपने माता-पिता के चरण स्पर्श करें।
प्रेमानंद महाराज ने स्कूली बच्चों से कहा कि अब आधा लीटर गुनगुना पानी या जीतना आप पी सकते पीएं। पानी वज्रासन की मुद्रा में बैठ कर धीरे-धीरे पीएं। ऐसा करने से कब्ज की समस्या नहीं होगी और यह आपके मस्तिष्क की गर्मी को दूर करेगा। इसके बाद 100-200 कदम चलें। अब शौच जाएं और उसके बाद स्नान करें।
प्रेमानंद महाराज ने बताया कि अब कुछ एक्सरसाइज आता है, तो करें। नहीं तो 20 बार बैठक और दंड करें। फिर अनुलोम-विलोम करें। उसके बाद 7 बार सीधे-सीधे लंबी सांस लें और छोड़ें। इतना करने के बाद अपनी दैनिक दिनचर्चा में लग जाएं।
प्रेमानंद महाराज ने कहा कि एक्सरसाइज करने के बाद कुछ देर पढ़ाई जरूर करें। स्कूल या टीचर्स के द्वारा जो भी पढ़ाई का कार्य दिया गया है, उसे भगवान की ही पूजा मान कर पूरा करें। इस समय पढ़ाई करना ही आपके लिए असली पूजा है। सुबह पढ़ने से आपका दिमाग तेज होगा, मेमोरी बढ़ेगी। जब स्कूल जाएं अपने टीचर्स को प्रणाम जरूर करें।
प्रेमानंद महाराज ने बच्चों से कहा कि किसी की भी गंदी बातें न सुनें और न ही आचरण करें। मोबाइल पर भी ऐसी चीजें न देखें। कोई ऐसा करने की कोशिश करे तो अपने माता-पिता या टीचर्स को जरूर बताएं। अपने संस्कार पवित्र रखें।
प्रेमानंद महाराज जी ने कहा कि रात में सोते समय अपने प्रिय भगवान का नाम लेते हुए प्रार्थना करते हुए उनसे कहें कि हे प्रभु आज दिन भर मुझसे जो गलती हुई है, उसके बारे में समझाओ। अगर ऐसा लग रहा है कि कोई गलती नहीं कि तो कहो कि सुबह से अभी तक जब हम सोने जा रहे हैं, यह पूरा दिन आपको समर्पित। महाराज जी ने कहा कि यदि इस रूटीन का पालन कर लिया तो आपको एक तपस्वी के जैसा फल मिलेगा।
प्रेमानंद महाराज जी ने छात्रों से कहा कि आपकी पढ़ाई ही आपके लिए भजन है। उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि यदि हम पढ़ाई नहीं करते तो रामायण, भगवदगीता कैसे पढ़ते। इसलिए जीवन में चाहे तो भी करना हो या जो भी बनना हो, उसके लिए हर किसी को पढ़ाई करनी बहुत जरूरी है, तभी सफलता मिलेगी। यहां देखें वीडियो-