क्या 7 जन्मों का होता है पति-पत्नी का साथ? प्रेमानंद महाराज ने बताई सच्चाई

Published : Apr 14, 2024, 12:04 PM IST
premanand maharaj 01

सार

Premanand Maharaj Life Management: वृंदावन वाले प्रेमानंद महाराज के पास रोज हजारों लोग अपने मन की जिज्ञासा लेकर आते हैं। भक्तों द्वारा पूछे गए कुछ सवाल तो बहुत ही अजीब होते हैं। बाबा उनका उत्तर भी बहुत ही सहजता से देते हैं। 

Premanand Maharaj viral video: हिंदू धर्म में पति-पत्नी का साथ 7 जन्मों का माना जाता है। जब इस विषय पर किसी ने वृंदावन वाले प्रेमानंद महाराज से प्रश्न पूछा तो उन्होंने कुछ ऐसी बातें बताई, जिन्हें सुनकर वहां बैठे हर व्यक्ति के मन के सारे संशय दूर हो गए। प्रेमानंद बाबा का ये वीडियो पर काफी वायरल हो रहा है। आप भी जानिए इस वीडियो में महाराज श्री क्या कह रहे हैं, पत्नी-पत्नी के 7 जन्मों को लेकर…

कब एक भक्त ने पूछा ये सवाल?
प्रेमानंद बाबा के वायरल वीडियो में दिखाया गया है कि बहुत सारे भक्त बाबा के सामने बैठे हैं और उनके शिष्य, भक्तों के सवालों को एक-एक करके बाबा के सामने रख रहे हैं। बाबा बड़ी ही सहजता से उनका उत्तर भी दे रहे हैं। तभी एक भक्त ने पूछा कि ‘क्या पति-पत्नी का साथ 7 जन्मों का होता है?’

प्रेमानंद महाराज ने दिया ये जवाब?
भक्त का प्रश्न सुनकर प्रेमानंद बाबा ने कहा कि ‘ये सब बेकार की बातें हैं। मैं आपका साथ नहीं छोड़ूंगा सात जन्म तक, ये कैसे संभव है? जीव अपने कर्म की गति के अनुसार ही फल भोगता है। जो पति-पत्नी ये कसम खाते हैं कि हम सात जन्मों तक साथ रहेंगे, उन्हें लगता है कि उन्होंने काल की अधीन किया हुआ है।’

बाबा ने दिया प्रमाण
प्रेमानंद महाराज ने कहा कि ‘अगर सांसारिक जीवन में आपके द्वारा कोई अपराध हो जाए और आप जेल चले जाएं तो क्या आपकी पत्नी को भी आपके साथ रहने दिया जाएगा। या आपकी पत्नी किसी की हत्या कर दे और जेल चली जाए तो क्या आपको उसके साथ रहने को मिलेगा? जब यहीं तुम 7 जन्म नहीं निभा पा रहे है तो आगे की तो बात ही क्या है।’

पूरी तरह गलत है ये बात
प्रेमानंद महाराज ने कहा कि ‘पति-पत्नी के 7 जन्मों वाली बात तो पूरी तरह से फेल है, क्योंकि पत्नी यदि अच्छे कर्म करेगी तो वह स्वर्ग जाएगी पति गलत कर्म करेगा तो वह नरक जाएगा। अगले जन्म में वो क्या बनेगी-तुम क्या बनोगे, ये सब अलग-अलग खेल है।’


ये भी पढ़ें-

प्रेमानंद बाबा: मृत शरीर के अंगों का दान करना सही या गलत?


Premanand Maharaj: अब कैसी है प्रेमानंद महाराज की तबीयत, क्यों ले गए थे अस्पताल, क्या बीमारी है उन्हें?


Disclaimer : इस आर्टिकल में जो भी जानकारी दी गई है, वो ज्योतिषियों, पंचांग, धर्म ग्रंथों और मान्यताओं पर आधारित हैं। इन जानकारियों को आप तक पहुंचाने का हम सिर्फ एक माध्यम हैं। यूजर्स से निवेदन है कि वो इन जानकारियों को सिर्फ सूचना ही मानें।

 

PREV

Recommended Stories

Aaj Ka Panchang 6 दिसंबर 2025: बुध बदलेगा राशि, कब से कब तक रहेगा अभिजीत मुहूर्त? जानें डिटेल
घर में हो तुलसी का पौधा तो न करें ये 5 गलतियां, वरना पछताएंगे