
Premananda Maharaj Interesting Facts: वृंदावन वाले प्रेमानंद महाराज प्रतिदिन अपने प्रवचनों के माध्यम से लोगों को नाम जप करने की प्रेरणा देते हैं और बुरी आदतें छोड़ने का आग्रह करते हैं। बातों ही बातों में कईं बार गुरुजी अपने जीवन की घटनाओं के बारे में भी बताते हैं। प्रेमानंद महाराज के जीवन में कईं ऐसी घटनाएं घटी, जिससे उन्हें लगा कि ईश्वर कदम-कदम पर उनका साथ दे रहा है। ऐसी ही एक घटना के बारे में बाबा ने लोगों को बताया। जानें प्रेमानंद महाराज के जीवन से जुड़ी वो अद्भुत घटना…
जब प्रेमानंद महाराज को जाना था वाराणसी
प्रेमानंद महाराज के अनुसार, युवावस्था के दौरान उन्होंने कुछ समय उत्तर प्रदेश के महोबा में भी बिताया। एक बार जब उन्हें वाराणासी जाना था तब भक्त ने उन्हें टिकट देकर वाराणासी जाने वाली ट्रेन में बैठा दिया। पढ़े-लिखे न होने के कारण प्रेमानंद महाराज रिजर्वेशन वाले डिब्बे में बैठ गए। ट्रेन कुछ ही दूर आगे चली थी कि तभी वहां टीसी अपने पूरे दल-बल के साथ आ गया।
टीसी ने कहे कड़वे वचन
टीसी ने जब बाबा को देखा तो टिकट दिखाने को कहा। बाबा ने अपने पास जो टिकट था वो टीसी को दे दिया। टिकट को देख टीसी ने कहा कि ‘ये तो सिर्फ 3 स्टेशन तक ही टिकट है और आप वाराणसी जाना चाहते हो। दूसरा ये कि ये टिकट जनरल डिब्बे का है और आप रिजर्वेशन वाले डिब्बे में बैठे हो। इसके बाद टीसी ने बाबा कुछ कड़वे वचन भी कहे।
तभी हुआ चमत्कार
जब टीसी बाबा को कटु बाते बोल रहा था और ट्रेन से उतारने वाला था तभी उसी कोच में एक व्यक्ति अपनी सीट से नीचे उतरकर आया और टीसी से अंग्रेजी में बात करने लगा। उस अनजान व्यक्ति ने प्रेमानंद बाबा की वाराणसी तक की टिकट बनवाई और बाबा को देकर कहा कि ‘अब आप वाराणसी तक इसी सीट पर बैठकर जाईए, आपको कोई नहीं उठाएगा।’ ये देख बाबा को यकीन हो गया कि ईश्वर कदम-कदम पर उनके साथ है।
Rambha Teej 2024: कब करें रंभा तीज व्रत? जानें पूजा विधि, महत्व और इससे मिलने वाले लाभ के बारे में
Disclaimer : इस आर्टिकल में जो भी जानकारी दी गई है, वो ज्योतिषियों, पंचांग, धर्म ग्रंथों और मान्यताओं पर आधारित हैं। इन जानकारियों को आप तक पहुंचाने का हम सिर्फ एक माध्यम हैं। यूजर्स से निवेदन है कि वो इन जानकारियों को सिर्फ सूचना ही मानें।