Raksha Bandhan 2023: इस बार श्रावण पूर्णिमा पर दिन भर भद्रा का संयोग रहेगा, जिसके चलते रक्षाबंधन पर्व मनाने पर ज्योतिषियों में मतभेद है। इसे लेकर विद्ववानों का अलग-अलग राय है। जानें इस बार कब मनाया जाएगा ये पर्व?
उज्जैन. हर साल श्रावण पूर्णिमा पर रक्षाबंधन (Raksha Bandhan 2023) का पर्व मनाया जाता है, लेकिन इस बार श्रावण का अधिक मास होने से ये पर्व अगस्त माह के अंतिम दिनों में मनाया जाएगा। पिछले साल की तरह इस साल भी श्रावण पूर्णिमा पर भद्रा दिन भर रहेगी, जिसके चलते रात में रक्षाबंधन पर्व मनाना चाहिए, ऐसा कुछ विद्वानों का मत है। आगे जानिए इस बार रक्षाबंधन का पर्व मनाया जाएगा और भद्रा के कारण बहनें अपने भाइयों की कलाई पर कब रक्षा सूत्र बांध सकेंगी…
इस दिन मनाया जाएगा रक्षाबंधन पर्व (Raksha Bandhan 2023 Date)
पंचांग के अनुसार, श्रावण पूर्णिमा तिथि 30 अगस्त, बुधवार की सुबह 10:58 से शुरू होगी, जो 31 अगस्त, गुरुवार की सुबह 07:05 तक रहेगी। चूंकि पूर्णिमा तिथि 30 अगस्त को दिन भर रहेगी, इसीलिए इसी दिन ये पर्व मनाया जाएगा। इस दिन धनिष्ठा नक्षत्र होने से मित्र और शतभिषा नक्षत्र होने से मानस नाम के 2 शुभ योग बनेंगे। सूर्य और बुध ग्रह के सिंह राशि में होने से बुधादित्य नाम का राजयोग भी इस दिन बनेगा।
कब से कब तक रहेगी भद्रा? (Bhadra Timing On Raksha Bandhan 2023)
पंचांग के अनुसार, 30 अगस्त की सुबह जैसे ही पूर्णिमा तिथि आरंभ होगी, वैसे ही भद्रा भी लग जाएगी। शास्त्रों के अनुसार, भद्रा की उपस्थिति में रक्षा बंधन का पर्व नहीं मनाना चाहिए। भद्रा 30 अगस्त की रात 09.02 मिनिट तक रहेगी। भद्रा समाप्त होने के बाद बहनें अपने भाइयों की कलाई पर रक्षा सूत्र बांध सकेंगी। पिछले साल भी भद्रा के कारण ऐसी ही स्थिति बनी थी।
पंचक में मनाया जाएगा रक्षाबंधन पर्व (Panchak Timing Raksha Bandhan 2023)
उज्जैन के ज्योतिषाचार्य पं. प्रवीण द्विवेदी के अनुसार, 30 अगस्त, बुधवार को सुबह 10.28 से पंचक शुरू हो जाएगा। हालांकि पंचक का कोई भी प्रभाव रक्षा बंधन पर्व पर नहीं होगा। इस बार रक्षाबंधन के मौके पर एक नहीं बल्कि 3 ग्रह वक्री अवस्था में रहेंगे। बुध ग्रह सिंह राशि में वक्री रहेगा, शुक्र कर्क राशि में और शनि अपनी स्वराशि कुंभ में वक्री रहेगा।
साप्ताहिक राशिफल 26 जून से 2 जुलाई 2023: किसकी सीक्रेट बातें हो सकती हैं लीक-किसे होगा धन लाभ? जानें ज्योतिषाचार्य चिराग बेजान दारूवाला से
Disclaimer : इस आर्टिकल में जो भी जानकारी दी गई है, वो ज्योतिषियों, पंचांग, धर्म ग्रंथों और मान्यताओं पर आधारित हैं। इन जानकारियों को आप तक पहुंचाने का हम सिर्फ एक माध्यम हैं। यूजर्स से निवेदन है कि वो इन जानकारियों को सिर्फ सूचना ही मानें।