Raksha Bandhan 2024 पर पंचक का संयोग, क्या होगा इसका अशुभ असर?

Raksha Bandhan 2024: इस बार रक्षाबंधन का पर्व 19 अगस्त, सोमवार को मनाया जाएगा। इसी दिन से पंचक भी शुरू होगा। क्या पंचक का प्रभाव रक्षाबंधन पर्व पर भी होगा?

 

Panchak On Raksha Bandhan 2024: हर साल की तरह इस बार भी सावन मास के अंतिम दिन यानी पूर्णिमा तिथि पर रक्षाबंधन का पर्व मनाया जाएगा। इस बार ये तिथि 19 अगस्त, सोमवार को है यानी दिन रक्षाबंधन का पर्व भी मनाया जाएगा। इस बार रक्षाबंधन पर पंचक का संयोग भी बन रहा है। ज्योतिष शास्त्र में पंचक को अशुभ समय माना गया है। लोगों के मन में ये संशय है कि क्या पंचक का रक्षाबंधन पर्व भी कोई असर होगा। आगे जानिए उज्जैन के ज्योतिषाचार्य पं. प्रवीण द्विवेदी इस बारे में क्या कहते हैं…

कब से कब तक रहेगा पंचक? (Panchak Timing On August 2024)
ज्योतिषाचार्य पं. द्विवेदी के अनुसार, 19 अगस्त, सोमवार की रात लगभग 8 बजकर 8 मिनिट से पंचक की शुरूआत होगी, जो 23 अगस्त, शुक्रवार की रात लगभग 1 बजकर 12 मिनिट तक रहेगा। सोमवार से शुरू होने के कारण ये राज पंचक कहलाएगा। यानी ये पंचक पूरे 5 दिनों का रहेगा।

Latest Videos

क्या पंचक का असर रक्षाबंधन पर भी होगा?
ज्योतिषाचार्य पं. द्विवेदी के अनुसार, 19 अगस्त, सोमवार को दोपहर 1 बजकर 30 मिनिट तक भद्रा रहेगी। इसके बाद रक्षाबंधन पर्व मनाना शुभ रहेगा। वहीं पंचक की शुरूआत रात 8 बजकर 8 मिनिट से होगी। खास बात ये है पंचक का रक्षाबंधन पर्व पर कोई बुरा प्रभाव नहीं होगा, इसलिए बहनें पंचक में भी रक्षाबंधन पर्व मना सकती हैं।

क्या होता है पंचक?
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, पंचक 5 नक्षत्रों का समूह को कहते हैं, जिसमें धनिष्ठा, शतभिषा, पूर्वा भाद्रपद, उत्तरा भाद्रपद एवं रेवती नक्षत्र आते हैं। इन नक्षत्रों में कुछ विशेष काम करने की मनाही होती है। मान्यता है कि ये काम करने से अशुभ फल मिलते हैं। अलग-अलग वार से शुरू होने के कारण पंचक के कई नाम भी हैं। सोमवार से शुरू होने वाले पंचक को राज पंचक कहते हैं।

 

ये भी पढ़ें-

किसने, किसे बांधा था सबसे पहला रक्षासूत्र? जानें रक्षाबंधन का इतिहास


Rakshabandhan 2024 पर बनेगा त्रिग्रही योग, 4 राशि वाले हो सकते हैं मालामाल


Disclaimer
इस आर्टिकल में जो भी जानकारी दी गई है, वो ज्योतिषियों, पंचांग, धर्म ग्रंथों और मान्यताओं पर आधारित हैं। इन जानकारियों को आप तक पहुंचाने का हम सिर्फ एक माध्यम हैं। यूजर्स से निवेदन है कि वो इन जानकारियों को सिर्फ सूचना ही मानें।

 

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

नाइजीरिया में मोदी-मोदी, राष्ट्रपति टिनूबू ने किया वेलकम और झूम उठे लोग । PM Modi Nigeria Visit
बदल गया दिल्ली के सराय काले खां चौक का नाम, जानें क्या है नया नाम? । Birsa Munda Chowk
खराब हो गया पीएम मोदी का विमान, एयरपोर्ट पर ही फंस गए प्रधानमंत्री । PM Modi । Deoghar Airport
समाजवादी पार्टी का एक ही सिद्धांत है...सबका साथ और सैफई परिवार का विकास #Shorts
Ayodhya: रामलला बनेंगे दूल्हा, नेपाल में होगा विवाह