
Sawan 2024 Upay: इस बार सावन का महीना 22 जुलाई से शुरू हो चुका है, जो 19 अगस्त तक रहेगा। इस महीने में भगवान शिव की पूजा का विशेष महत्व है। सावन का जितना धार्मिक महत्व है उतना ही ज्योतिषीय भी है। इस महीने में शिवजी को प्रसन्न करने के लिए कई उपाय भी किए जाते हैं। उज्जैन के ज्योतिषाचार्य पं. प्रवीण द्विवेदी के अनुसार, सावन में कुछ खास चीजें घर लाई जाएं तो खराब किस्मत भी चमक सकती है। आगे जानिए ऐसी ही 5 चीजों के बारे में…
भगवान शिव का स्वरूप है एक मुखी रुद्राक्ष
रुद्राक्ष भगवान शिव के स्वरूप से जुड़ा हुआ है। शिवपुराण में भी रुद्राक्ष का महत्व बताया गया है। शिवपुराण में 1 मुखी रुद्राक्ष को भगवान शिव का ही स्वरूप माना गया है। ऐसा भी लिखा है कि जो व्यक्ति प्रतिदिन एकमुखी रुद्राक्ष के दर्शन और पूजा करता है देवी लक्ष्मी उस पर हमेशा प्रसन्न रहती है। सावन में एक मुखी रुद्राक्ष को घर लाकर इसकी स्थापना अपने घर पर करें और रोज पूजा करें। इससे आपको धन-धान्य की कमी नहीं आएगी।
अकाल मृत्यु से बचाता है महामृत्युंजय यंत्र
महामृत्युंजय मंत्र का जितना महत्व धर्म ग्रंथों में बताया गया है, उतना ही महत्व महामृत्युंजय यंत्र का भी है। सावन में सिद्ध किया हुआ महामृत्युंजय यंत्र घर लेकर आएं और इसकी स्थापना अपने पूजा स्थान पर करें। रोज इसके दर्शन कर पूजा करने से अकाल मृत्यु नहीं होती और घर में सुख-शांति व समृद्धि बनी रहती है।
धन लाभ के लिए घर लाएं चांदी का शिवलिंग
अगर आप धन की इच्छा रखते हैं तो सावन में चांदी से बना शिवलिंग अपने घर लेकर आएं और इसे अपने धन स्थान यानी तिजोरी या गल्ले में रखें। प्रतिदिन इसके दर्शन कर पूजा करें। धर्म ग्रंथों में चांदी को देवी लक्ष्मी से संबंधित माना जाता है। चांदी के शिवलिंग की पूजा से धन लाभ के योग बनता है।
पारद शिवलिंग की पूजा से दूर होगी हर समस्या
शिवपुराण में पारद शिवलिंग का महत्व बताया गया है। पारद शिवलिंग यानी पारे (मरक्यूरी) से बना शिवलिंग। विद्वानों के अनुसार, जिस घर में पारद शिवलिंग की पूजा की जाती है, वहां सभी तरह के दोषों का नाश हो जाता है और पॉजिटिविटी बनी रहती है। सावन में पारद शिवलिंग की स्थापना और पूजन बहुत ही शुभ माना गया है।
संतान सुख के लिए घर लाएं गर्भगौरी रुद्राक्ष
गर्भगौरी रुद्राक्ष एक खास प्रकार का रुद्राक्ष होता है। ये दिखने में 2 होते हैं, लेकिन एक-दूसरे से जुड़े होते हैं। जिन लोगों को संतान नहीं हो रही है उन्हें यदि सावन मास में इस रुद्राक्ष को घर लाकर पूजा करें तो उनकी ये इच्छा पूरी हो सकती है।
ये भी पढ़ें-
Rakshabandhan 2024: भाई को राखी बांधते समय कौन-सा मंत्र बोलें?
Sawan 2024: क्या है भगवान शिव के धनुष और चक्र का नाम?
Disclaimer
इस आर्टिकल में जो भी जानकारी दी गई है, वो ज्योतिषियों, पंचांग, धर्म ग्रंथों और मान्यताओं पर आधारित हैं। इन जानकारियों को आप तक पहुंचाने का हम सिर्फ एक माध्यम हैं। यूजर्स से निवेदन है कि वो इन जानकारियों को सिर्फ सूचना ही मानें।