Sawan 2024: धर्म ग्रंथों में अलग-अलग चीजों से बने शिवलिंग का वर्णन मिलता है। पारद शिवलिंग भी इनमें से एक है। पारद शिवलिंग का महत्व अन्य चीजों से बने शिवलिंग से कहीं अधिक माना जाता है।
Sawan 2024 Upay: इन दिनों भगवान शिव की भक्ति का महीना सावन चल रहा है। इस महीने में की गई शिव पूजा विशेष शुभ फल देने वाली मानी गई है। धर्म ग्रंथों में अलग-अलग धातुओं से बने शिवलिंग की पूजा का महत्व बताया गया है, लेकिन इन सभी में पारद शिवलिंग का विशेष महत्व है। मान्यता है कि पारद शिवलिंग की पूजा करने से हर परेशानी दूर हो सकती है। आगे जानिए क्यों खास है पारद शिवलिंग और इसके क्या फायदे मिलते हैं…
क्या होता है पारद शिवलिंग? (Kya Hota Hai Parad Shivling)
पारद याना पारा, जिसे वैज्ञानिक भाषा में मरक्यूरी भी कहते हैं। पारा एकमात्र ऐसी धातु है, जो सामान्य स्थिति में द्रव्य रूप में रहता है और इसे ठोस रूप भी दिया जा सकता है। इसे पारे को विशेष प्रक्रियाओं द्वारा गुजारा जाता है, जिससे यह ठोस बन जाता है। ठोस होने के बाद इसका शिवलिंग बना लिया जाता है। धर्म ग्रंथों में पारद शिवलिंग की पूजा का महत्व सबसे अधिक माना गया है। शिवपुराण में भी पारद शिवलिंग के गुणों के बारे में बताया गया है।
पारद शिवलिंग की पूजा के फायदे
1. विद्वानों के अनुसार जिस घर में रोज पारद शिवलिंग की पूजा होती है, वहां किसी भी तरह का कोई दोष नहीं रहता।
2. वास्तु के अनुसार, पारद शिवलिंग को घर, ऑफिस या दुकान में रखने से नकारात्मकता यानी निगेटिविटी कम होती है और पॉजिटिविटी बढ़ती है।
3. धर्म ग्रंथों के अनुसार, पारद शिवलिंग की पूजा करने से धन-धान्य, अच्छी सेहत, पद-प्रतिष्ठा, सुख आदि भी प्राप्त होते हैं।
4. यदि किसी की कुंडली में कोई ग्रह अशुभ फल दे रहा है तो वह भी पारद शिवलिंग की पूजा से शांत होकर शुभ फल देने लगता है।
5. ऐसा भी कहा जाता है कि पारद शिवलिंग से अकाल मृत्यु का भय समाप्त हो जाता है।
ये भी पढ़ें-
Sawan 2024: क्या है भगवान शिव के धनुष और चक्र का नाम?
Rakshabandhan 2024: भाई को राखी बांधते समय कौन-सा मंत्र बोलें?
Disclaimer
इस आर्टिकल में जो भी जानकारी दी गई है, वो ज्योतिषियों, पंचांग, धर्म ग्रंथों और मान्यताओं पर आधारित हैं। इन जानकारियों को आप तक पहुंचाने का हम सिर्फ एक माध्यम हैं। यूजर्स से निवेदन है कि वो इन जानकारियों को सिर्फ सूचना ही मानें।