Ram Mandir Ayodhya: जानें किस मुहूर्त में होगी राम लला की प्राण प्रतिष्ठा, अयोध्या में आज क्या-क्या होगा?

Ram Mandir Ayodhya: अयोध्या आज दुल्हन की तरह सज-धज कर तैयार है। हर आंख को अपने प्यारे राम लला के आने का इंतजार है। राम लला प्राण प्रतिष्ठा समारोह की शुरूआत मंगल ध्वनि से होगी और शुभ मुहूर्त में राम लला विराजमान होंगे।

 

Ram Mandir Ayodhya Shubh Muhurat: अयोध्या में 16 जनवरी से राम लला प्राण प्रतिष्ठा समारोह चल रहा है। आज 22 जनवरी को शुभ मुहूर्त में राम लला मंदिर के गर्भ गृह में विराजमान होंगे। आज इस कार्यक्रम की शुरुआत मंगल ध्वनि से होगी। कार्यक्रम में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित देश की अनेक बड़ी हस्तियां इस कार्यक्रम में शामिल होंगी। पूरे दिन धार्मिक अनुष्ठान होंगे। कईं अतिथि को एक दिन पहले ही यहां आ चुके हैं।

जानें आज अयोध्या में कब, क्या होगा?
- 22 जनवरी की सुबह 8 से 9 के बीच में राम लला को मंत्रोच्चार के माध्यम से सजाया जाएगा। सुबह 10 बजे मंगल ध्वनि होगी।
- सुबह लगभग 10.30 पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अयोध्या पहुंचेंगे। 11 से 12.55 के बीच सभी अतिथि आएंगे, गर्भ गृह में पूजा होगी।
- दोपहर 12:29:08 से 12:30:32 के बीच राम लला के प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा होगी। दोपहर 1 बजे पीएम मोदी अतिथियों को संबोधित करेंगे।
- दोपहर 2.15 पर पीएम मोदी कुबेर टीला पर शिव मंदिर में पूजा करेंगे।
- दोपहर 2.30 बजे मंडप में वसोरधारा पूजन होगा, शुक्ल यजुर्वेद, ऋग्वेद शाखा आदि का होम व पारायण होगा।

Latest Videos

मात्र 84 सेकंड का मुहूर्त
अयोध्या में राम लला की प्राण प्रतिष्ठा के लिए कुछ सेकंड का ही मुहूर्त होगा। इस मुहूर्त का समय मात्र 84 सेकंड का रहेगा। काशी के ज्योतिषाचार्य पंडित गणेश्वर शास्त्री द्रविड़ ने ये शुभ मुहूर्त निकाला है। ये शुभ मुहूर्त 12 बजकर 29 मिनट 8 सेकंड से शुरू होगा और 12 बजकर 30 मिनट 32 सेकंड तक रहेगा। इसी बीच राम लला की प्राण प्रतिष्ठा कर दी जाएगी।

मंगल ध्वनि से होगी कार्यक्रम की शुरूआत
22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा समारोह की शुरूआत मंगल ध्वनि से होगी। इसके लिए देश भर के अलग-अलग हिस्सों से विशेष वाद्य यंत्र मंगवाए गए हैं। विभिन्न राज्यों के 50 से अधिक वाद्ययंत्र सुबह 10 बजे से अपनी स्वर लहरियां अयोध्या में बिखेरेंगे। ये दृश्य देखने लायक होगा, जब पूरे देश का संगीत एक लय में सुनाई देगा।

देश-विदेश के अतिथि होंगे शामिल
अयोध्या में होने वाले प्राण प्रतिष्ठा समारोह में देश-विदेश के कईं विशेष अतिथि शामिल होंगे। इनमें राजनीति से जुड़े, खेल जगत, उद्योगपति, फिल्म कलाकार, सेना के अधिकारी आदि शामिल हैं। कईं अतिथि को एक दिन पहले ही अयोध्या पहुंच चुके हैं।


ये भी पढ़ें-

Ram Mandir Ayodhya: ‘राम से बड़ा राम का नाम’, ऐसा क्यों कहते हैं?


Ram Lalla Aarti Lyrics In Hindi: कैसे उतारें राम लला की आरती? जानें स्टेप टू स्टेप पूरी प्रोसेस


Disclaimer : इस आर्टिकल में जो भी जानकारी दी गई है, वो ज्योतिषियों, पंचांग, धर्म ग्रंथों और मान्यताओं पर आधारित हैं। इन जानकारियों को आप तक पहुंचाने का हम सिर्फ एक माध्यम हैं। यूजर्स से निवेदन है कि वो इन जानकारियों को सिर्फ सूचना ही मानें।

 

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

43 साल बाद कुवैत पहुंचे भारतीय पीएम, जमकर लगे मोदी-मोदी के नारे
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा