Published : Jul 22, 2025, 04:21 PM ISTUpdated : Jul 23, 2025, 08:04 AM IST
Sawan Shivratri 2025: 23 जुलाई को सावन शिवरात्रि का पर्व बड़े ही धूम-धाम से मनाया जाएगा। इस दिन भक्त शिवजी की पूजा करेंगे और व्रत भी रखेंगे। इस दिन अगर कुछ खास उपाय किए जाएं तो महादेव की कृपा से बिगड़ी किस्मत संवर सकती है।
Sawan Shivratri Ke Upay: सावन का महीना भगवान शिव की भक्ति, पूजा और उपाय आदि के लिए सर्वश्रेष्ठ माना गया है। इस बार ये महीना 11 जुलाई से शुरू हो चुका है जो 9 अगस्त तक रहेगा। इस महीने में शिव पूजा के लिए और भी कईं श्रेष्ठ योग बनते हैं, इन्हीं में से एक है सावन शिवरात्रि। इस बार ये पर्व 23 जुलाई, बुधवार को मनाया जाएगा। इस दिन अगर कुछ विशेष उपाय किए जाएं तो बिगड़ी किस्मत भी संवर सकती है। आगे जानिए इन उपायों के बारे में…
26
इन चीजों से करें शिवलिंग का अभिषेक
शिवपुराण के अनुसार, अलग-अलग द्रव्यों से शिवलिंग का अभिषेक करने से उसका विशेष फल प्राप्त होता है। गाय के घी से शिवलिंग का अभिषेक करने से शारीरिक कमजोरी दूर होती है। तेज दिमाग के लिए शिवलिंग का अभिषेक शक्कर मिश्रित दूध से करें। गन्ने के रस से शिवलिंग का अभिषेक करने से सभी तरह के सुख मिलते हैं।
36
पारद शिवलिंग की स्थापना करें
सावन शिवरात्रि के मौके पर घर में पारद शिवलिंग की स्थापना कर पूजन करें। पारद शिवलिंग बहुत ही चमत्कारी माना गया है। प्रतिदिन जिस घर में पारद शिवलिंग की पूजा की जाती है वहां पितृ दोष, कालसर्प दोष, वास्तु दोष आदि सभी समस्याएं अपने आप ही दूर हो जाती हैं।
सावन शिवरात्रि के मौके पर भगवान शिव के मंत्रों का जाप करने से भी शुभ फलों का प्राप्ति होती हैं। ये हैं शिवजी के अचूक मंत्र- - ऊं नमः शिवाय: - ऊं तत्पुरुषाय विद्महे महादेवाय धीमहि तन्नो रुद्रः प्रचोदयात्॥ - ऊं त्र्यम्बकं यजामहे सुगन्धिं पुष्टिवर्धनम्। उर्वारुकमिव बन्धनान् मृत्योर्मुक्षीय मामृतात्॥
56
एक मुखी रुद्राक्ष धारण करें
शिवपुराण के अनुसार, 1 मुखी रुद्राक्ष साक्षात भगवान शिव का ही रूप है। सावन शिवरात्रि के दिन इसे सिद्ध कर धारण करें। एकमुखी रुद्राक्ष को सिद्ध करने के लिए किसी योग्य विद्वान से सलाह लें। अगर रुद्राक्ष धारण नहीं कर सकते तो इसे अपने धन स्थान यानी तिजोरी में भी रख सकते हैं, इससे आपके घर में धन की आवक बनी रहेगी।
66
महादेव को चढ़ाएं ये खास फूल
शिवपुराण के अनुसार, भगवान शिव को कुछ खास फूल चढ़ाना बहुत शुभ होता है। महादेव को बेला के फूल चढ़ाने से सुंदर पत्नी मिलती है। जूही के फूल चढ़ाने से घर में अन्न की कमी नहीं होती। धतूरे के फूल चढ़ाने से सुयोग्य पुत्र मिलता है। दूर्वा चढ़ाने से उम्र बढ़ती है।
Spirituality News in Hindi (आध्यात्मिक खबर): Get latest spirituality news about festivals, horoscope, religion, wellness, metaphysical, parapsychology and yoga in India at Asianet News Hindi