Salman Khan Birthday: ब्रेसलेट से कैसे चमकी सलमान खान की किस्मत, क्यों है ये इतना खास?

Published : Dec 27, 2025, 11:33 AM IST
Salman Khan Birthday

सार

Salman Khan Birthday: सलमान खास हमेशा हमेशा हाथ में एक ब्रेसलेट पहनते हैं। इस ब्रेसलेट में एक खास रत्न यानी जेम्स लगा हुआ है। कहते हैं कि इस ब्रेसलेट को पहनने के बाद ही सलमान की किस्मत पलटी और उन्होंने एक के बाद एक कईं हिट फिल्में दीं।

Salman Khan's bracelet secret: बॉलीवुड के भाई कहे जाने वाले सलमान खान का आज यानी 27 दिसंबर को 60वां जन्मदिन है। सलमान फिल्म इंड्रस्ट्री के कुछ ऐसे चुनिंदा नायकों में से एक है, जो सुपरहिट फिल्म की ग्यारंटी माने जाते हैं। सलमान खान ज्योतिष शास्त्र को भी मानते हैं, इसका सबूत है इनके हाथ का ब्रेसलेट, जिसमें एक खास रत्न यानी जेम्स लगा हुआ है। कहते हैं कि जब से सलमान ने उस ब्रेसलेट को पहना है, तब से वे बॉलीवुड में छाए हुए हैं। आगे जानिए कौन-सा है वो रत्न जो सलमान ने अपने ब्रेसलेट में पहना हुआ है और इससे जुड़ी खास बातें…

ये भी पढ़ें-
Salman Khan 60th Birthday: पार्टी में 5 साल बड़ी Ex, रोशन मुंबई, कुछ ऐसे मना भाईजान का जन्मदिन

इस रत्न ने सलमान को बनाया लकी

ज्योतिषियों के अनुसार सलमान के ब्रेसलेट में जो रत्न लगा है उसका नाम फिरोजा है। ऐसा भी कहते हैं कि सलमान खान के पिता सलीम खान ने खुद इसे गिफ्ट किया था। तब से सलमान से हमेशा हमेशा हाथों में पहने रहते हैं। ये रत्न जब से सलमान ने पहना है तब से उनकी फिल्में लगातार हिट पर हिट होती जा रही है। घर में हों या बाहर, सलमान कभी इस ब्रेसलेट को अपने हाथ से नहीं निकालते।

ये भी पढ़ें-
Salman Khan की वो 6 ब्लॉकबस्टर, जिनके लिए असल में कोई और एक्टर था पहली पसंद

फिरोजा का ज्योतिष महत्व क्या है?

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार कुछ खास तरह के रत्न पहनने से बुरे वक्त को टाला जा सकात है। फिरोजा भी इनमें से एक है। फिरोजा गुरु ग्रह से संबंधित है। इसे पहनने से गुड लक बढ़ता है और बैड लक दूर होता है। अगर कोई इसे पहन ले उसके जीवन में सुख-समृद्धि बनी रहती है और नेम-फेम भी मिलता है। खास बात ये है कि फिरोजा भारत में नहीं बल्कि तुर्की में पाया जाने वाला रत्न है। इसे अंगूठी, ताबीज और ब्रेसलेट में पहना जा सकता है।

बुरी नजर से भी बचाता है फिरोजा

फिरोजा रत्न ने सिर्फ आपका गुड लक बढ़ाता है बल्कि बुरी नजर से भी बचाता है। अगर किसी का बुरा समय चल रहा है और वह अगर वह ज्योतिषी की सलाह से फिरोजा रत्न पहन ले तो धीरे-धीरे उसका बुरा समय खत्म होने लगता है और अच्छा समय आने लगता है। लेकिन ध्यान रखें बिना किसी विद्वान की सलाह से इसे नहीं पहनना चाहिए नहीं तो फायदे की जगह नुकसान भी हो सकता है।


 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Guru Gobind Singh Jayanti 2025: ‘सवा लाख से एक लड़ाऊं’, गुरु गोविंदसिंह के ये 5 कोट्स मुश्किलों में देंगे सहारा
Aaj Ka Panchang 27 दिसंबर 2025: आज कौन-सी तिथि और नक्षत्र रहेगा, किस दिशा में यात्रा न करें?