आज से सावन माह की शुरुआत हो गई है. ये माह भागवान शिव को बेहद प्रिय माना जाता है. इसी कड़ी में आज सावन के पहले दिन मंदिरों में भक्तों की भीड़ लगी है. सुबह से ही श्रद्धालु भगवान शिव की पूजा-अर्चना करने मंदिर पहुंच रहे हैं। इस बीच उज्जैन के महाकाल मंदिर में आज सुबह भगवान शिव की भस्म आरती की गई, उसके बाद से बाबा के दर्शन करने के लिए मंदिर में भक्तों का सैलाब उमड़ा है.