
Sawan Special: सावन का महीना भगवान शिव को सर्मपित है। भगवान शिव के दर्शन के लिए मंदिरों में भक्तों की लंबी कतार देखने को मिलती है। हर कोई ये चाहता है कि भगवान शिव का आशीर्वाद उन्हें मिल जाए। वहीं, शादी के इच्छुक भक्त भी महादेव से मनचाहा वर या वधु मांगते हैं। इसके लिए भक्त तरह-तरह के उपाय करने में जुट जाते हैं, लेकिन हम आपको बताने जा रहे हैं एक ऐसा अचूक उपाय जोकि खुद कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा ने बताया है।
सावन के महीने में लगातार 7 दिन वो उपाय करने से जिन लोगों की शादी नहीं हो रही है, उससे जुड़ी परेशानी हल हो जाएगी। कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वो सावन में किए जाने वाले एक खास उपाय के बारे में बता रहे हैं। प्रदीप मिश्रा ने कहा कि सावन के महीने में यदि आप दो लोटे जल लेकर मंदिर जा रहे हैं तो आप उन दोनों लोटों से जल महादेव पर समर्पति करेंगे। जल की धार अशोक सुंदरी से लगाते हुए आपको शिवलिंग पर पूर्ण समर्पित करनी है। सावन के 7 दिन भी लगातार यदि आपने ये धारा चढ़ा दी तो महादेव की कृपा से 3-4 महीने में आपको शुभ सूचना मिल जाएगी।
कब है सावन शिवरात्रि?
चतुर्दशी तिथि की शुरुआत 23 जुलाई को 4:34 मिनट से शुरू होने वाली है। जोकि 24 जुलाई को सुबह 2:28 मिनट पर होगी। उदयातिथि को ध्यान में रखा जाए तो इस बार सावन शिवरात्रि 23 जुलाई के दिन मनाई जाने वाली है।
सावन शिवरात्रि पर पूजा का शुभ मुहूर्त
सावन शिवरात्रि वाले दिन व्रत रखा जाता है और फिर निशिता काल में पूजा की जाती है। 23 जुलाई के दिन इसकी शुरुआत 11:52 मिनट पर होगी और 12:48 मिनट पर खत्म हो जाएगी। इसके अलावा शिवरात्रि की पूजा 4 पहर में की जाती है। पहला प्रहर शाम 6:59 से रात 9:36 तक रहेगा। दूसरे प्रहर रात 9:36 से 12:13 तक होगा। तीसरे प्रहर का टाइम रात 12:13 से 2:50 तक रहने वाला है। चौथे प्रहर का वक्त 2:50 से 5:27 तक रहेगा।