
Shubh Ashubh: सोने की कीमतों में तेज़ी से हो रही बढ़ोतरी ने लोगों के लिए इसे खरीदना और संभाल कर रखना और भी मुश्किल बना दिया है। यह एक कीमती धातु है, जिसे घर में रखना बेहद शुभ माना जाता है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि सोना खो जाए, चोरी हो जाए या सड़क पर पड़ा मिल जाए तो इसका क्या मतलब होता है? ज्योतिषीय दृष्टिकोण से, सोने का चोरी होना, खो जाना या सड़क पर पड़ा मिलना, ये सभी अशुभ संकेत माने जाते हैं। आइए इस बारे में विस्तार से जानें।
ज्योतिष में, सोने का पीला रंग बृहस्पति ग्रह से जुड़ा है। इस ग्रह को धन, विवाह, परिवार और वैवाहिक सुख का कारक माना जाता है। ऐसा कहा जाता है कि सोने का खो जाना या गलत जगह रख देना एक अशुभ संकेत माना जाता है। ऐसा कहा जाता है कि घर से सोने का चोरी होना या खो जाना देवताओं के गुरु बृहस्पति की नाराज़गी का संकेत है। इससे वैवाहिक जीवन में तनाव, रिश्तों में खटास और धन की हानि होती है।
ये भी पढे़ं- Utpanna Ekadashi 2025: तुलसी के ये 4 उपाय खोल देंगे धन और सौभाग्य के द्वार
ज्योतिषियों का कहना है कि अगर किसी को सड़क पर सोना मिल जाए, तो उसे घर लाना उचित नहीं माना जाता। ऐसा सोना घर में बृहस्पति के प्रतिकूल प्रभाव को बढ़ाता है और अचानक परेशानियां, आर्थिक नुकसान और पद-प्रतिष्ठा में बाधाएं लाता है।
ज्योतिषियों का कहना है कि अगर आपको सड़क पर सोना पड़ा मिले, तो उसे रखने के बजाय बेचकर किसी गरीब या ज़रूरतमंद की मदद करें। आप गरीबों को खाने-पीने की चीज़ें, कपड़े या अन्य घरेलू सामान दान कर सकते हैं। इस सोने को भूलकर भी घर न लाएं। कहा जाता है कि ऐसे सोने के साथ-साथ किसी और का दुर्भाग्य भी आपके घर में प्रवेश करता है।
ये भी पढे़ं- घर में दो शंख रखना शुभ है या अशुभ? वास्तु शास्त्र में लिखा है चौंकाने वाला सच
Disclaimer: इस आर्टिकल में जो जानकारी है, वो धर्म ग्रंथों, विद्वानों और ज्योतिषियों से ली गईं हैं। हम सिर्फ इस जानकारी को आप तक पहुंचाने का एक माध्यम हैं। यूजर्स इन जानकारियों को सिर्फ सूचना ही मानें।