
Bullet Baba Temple Rajasthan: भारत को मंदिरों का देश कहा जाता है। यहां आपको हर थोड़ी दूरी पर एक मंदिर देखने को मिलेगा। ये सभी मंदिर किसी न किसी देवी-देवता को हैं लेकिन आपको जानकर आश्चर्य होगा कि राजस्थान में एक ऐसा भी मंदिर हैं जहां किसी देवी या देवता की नहीं बल्कि रॉयल एनफील्ड बुलेट की पूजा होती है। सुनने में ये बात अजीब लगे लेकिन ये सच है। लोग इसे बुलेट बाबा का मंदिर भी कहते हैं। दूर-दूर से लोग इस बुलेट के दर्शन करने यहां आते हैं। आगे जानिए इस मंदिर से जुड़ी खास बातें…
बुलेट बाबा मंदिर राजस्थान के जोधपुर से लगभग 50 किलोमीटर दूर पाली शहर के पास चोटिला गांव में स्थित है। इस मंदिर को ओम बन्ना धाम भी कहा जाता है क्योंकि ये गाड़ी ओम सिंह राठौड़ नामक एक व्यक्ति की है, जिनकी मृत्यु लगभग 30 साल पहले एक सड़क दुर्घटना में हो गई थी। इसलिए इस मंदिर को ओम बन्ना धाम के नाम से भी जाना जाता है।
इस मंदिर से जुड़ी एक रोचक कथा है, उसके अनुसार, लगभग 30 साल पहले ओम सिंह राठौड़ की मौत एक सड़क हादसे में हो गई। पुलिस ने उनकी बाइक और शव को अपने कब्जे में ले लिया। अगले दिन पुलिस ने देखा कि थाने से बुलेट गायब थी। काफी तलाश करने पर ये गाड़ी हादसे वाली जगह पर खड़ी मिली। इसके बाद बुलेट को दोबारा थाने लाया गया लेकिन अगली सुबह फिर ये गाड़ी हादसे वाली जगह पर ही खड़ी मिली। जब ऐसा बार-बार हुआ तो पुलिस वालों ने ये गाड़ी ओम सिंह राठौड़ के परिजनों को सौंप दी।
जब पुलिस वालों ने ये बुलेट ओम सिंह राठौड़ के परिजनों को सौंप दी, तब भी ये बुलेट अगली सुबह हादसे वाली जगह पर ही मिली। तब ओम सिंह राठौड़ के पिता जोग सिंह राठौड़ ने इस स्थान पर एक मंदिर बना दिया और इस बुलेट को इसी मंदिर में स्थापित कर दिया। तभी से ये मंदिर ओम बन्ना धाम और बुलेट बाबा मंदिर के नाम से लोकप्रिय है। जो भी लोग इस मार्ग से निकलते हैं वो सुरक्षित यात्रा की कामना से यहां दर्शन-पूजन जरूर करते हैं।
Disclaimer
इस आर्टिकल में जो जानकारी है, वो ज्योतिषियों द्वारा बताई गईं हैं। हम सिर्फ इस जानकारी को आप तक पहुंचाने का एक माध्यम हैं। यूजर्स इन जानकारियों को सिर्फ सूचना ही मानें।