Unique Temple: कहां है शादी वाले हनुमान का मंदिर? इनके दर्शन से विवाह तय होने की मान्यता

Published : Jul 21, 2025, 12:42 PM IST
Shadi-wale-hanuman-ji-temple

सार

unique temples of india: हमारे देश में हनुमानजी के अनेक प्रसिद्ध मंदिर हैं, इन सभी से कोई न कोई खास मान्यता जुड़ी हुई है। ऐसा ही एक मंदिर जबलपुर में भी हैं जहां लोग जल्दी शादी की कामना से दर्शन-पूजन करने आते हैं।

Shadi Wale Hanuman Mandir Interesting Facts: हनुमानजी को कलयुग का जीवंत देवता कहा जाता है क्योंकि मान्यता है कि ये आज भी जीवित हैं। हमारे देश में हनुमानजी के अनेक प्रसिद्ध और चमत्कारी मंदिर हैं। इन सभी मंदिरों से कोई न कोई खास मान्यता और परंपरा जुड़ी हुई है, ऐसा ही एक मंदिर मध्य प्रदेश के जबलपुर में भी है। यहां लोग अपनी शादी की मनोकामना से दर्शन-पूजन करने आते हैं, इसलिए इन्हें शादी वाले हनुमान कहा जाता है। आगे जानिए इस मंदिर से जुड़ी खास बातें…

कहां है शादी वाले हनुमान का मंदिर?

मध्य प्रदेश के जबलपुर से लगभग 20 किमी दूर पाटन तहसील में आगासौद नाम का एक गांव हैं, यहीं पर शादी वाले हनुमानजी का प्रसिद्ध मंदिर है। मान्यता है कि जो भी भक्त यहां लाल कपड़े में नारियल बांधकर शादी की मन्नत मांगता है, 90 दिन के अंदर उसकी ये इच्छा पूरी हो जाती है। यही कारण है को रोज हजारों लोग यहां दर्शन करने आते हैं। जिन लोगों के वैवाहिक जीवन में परेशानी या वाद-विवाद होता रहता है, वे भी यहां दर्शन-पूजन करने आते हैं और सुखी दांपत्य जीवन का आशीर्वाद मांगते हैं।

शादी का पहला कार्ड भी हनुमानजी को

शादी वाले हनुमानजी की कृपा से जिन लोगों की मनोकामना पूरी हो जाती है, वे अपने विवाह का पहला निमंत्रण पत्र भी हनुमानजी को चढ़ाने आते हैं। मान्यता है कि ऐसा करने से उनका वैवाहिक जीवन सुखी और खुशहाल बना रहता है। प्रेमी जोड़े भी यहां अपने शादी की मनोकामना लेकर दर्शन-पूजन करने आते हैं।

हनुमानजी को चढ़ाते हैं गुलाब के फूल

शादी वाले हनुमान मंदिर में वैसे तो भगवान को कईं तरह के भोग व पूजन सामग्री आदि चढ़ाई जाती है लेकिन यहां गुलाब के फूल चढ़ाने की विशेष मान्यता है। कहते हैं गुलाब के फूल हनुमानजी को अतिप्रिय हैं। जो भी व्यक्ति यहां गुलाब के फूल हनुमानजी को चढ़ाता है, उसके जीवन की परेशानियां अपने आप ही दूर हो जाती हैं।

कैसे पहुचें?

- शादी वाले हनुमान मंदिर से सबसे निकट रेलवे स्टेनश जबलपुर जंक्शन है। यहां से आप टैक्सी या ऑटो से मंदिर तक आसानी से पहुंच सकते हैं।
- जबलपुर एयरपोर्ट मंदिर से 25 किलोमीटर दूर है। एयरपोर्ट से आगासौद गाँव के लिए टैक्सी या कैब ले सकते हैं।
- आप अपने निजी वाहन से भी आगासौद गांव पहुंच सकते हैं। इसके लिए आपको जबलपुर पाटन रोड का उपयोग कर सकते हैं।


Disclaimer
इस आर्टिकल में जो जानकारी है, वो धर्म ग्रंथों, विद्वानों और ज्योतिषियों से ली गईं हैं। हम सिर्फ इस जानकारी को आप तक पहुंचाने का एक माध्यम हैं। यूजर्स इन जानकारियों को सिर्फ सूचना ही मानें।

 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

घर में हो तुलसी का पौधा तो न करें ये 5 गलतियां, वरना पछताएंगे
Amavasya Date 2026: जनवरी से दिसंबर तक अमावस्या कब? नोट करें डेट्स