इस बार साल का पहला सूर्यग्रहण 20 अप्रैल, गुरुवार को होगा। ये ग्रहण भारत में दिखाई न देने से यहां इसका कोई भी नियम जैसे सूतक आदि मान्य नहीं होगा। इस दिन चतुर्ग्रही योग भी रहेगा। (Vaishakh Amavasya 2023 Upay) उज्जैन के ज्योतिषाचार्य पं. मनीष शर्मा के अनुसार, 20 अप्रैल, गुरुवार को 4 ग्रह एक ही राशि में रहेंगे। ये चार ग्रह हैं- सूर्य, बुध, राहु और चंद्रमा। ये सभी ग्रह मेष राशि में रहेंगे। इस तरह मेष राशि में चतुर्ग्रही योग रहेगा। जानें इस दिन कौन-कौन से उपाय आप कर सकते हैं…