घर के मंदिर के आसपास हैं ये चीजें तो आज ही हटा दें, पड़ता है नकारात्मक प्रभाव

घर में रोजाना हम अपने मंदिर में भगवान की पूजा करते हैं। लेकिन हमें यह भी ध्यान रखना चाहिए कि घर के मंदिर में क्या चीज रखना चाहिए और क्या नहीं रखना चाहिए। आइये जानते हैं वास्तु के अनुसार क्या चीजें मंदिर में नहीं रखना चाहिए। 

स्प्रिचुअल डेस्क। हिन्दू धर्म में हिन्दू धर्म पूजा-पाठ का खास महत्व होता है। कोई तीज-त्यौहार हो या फिर कोई भी शुबा कार्य होन से पहले घर में पूजा कराने की पुरानी परंपरा होती है। घर में रोज पूजा करने से नकारात्मक ऊर्जा घर से दूर रहती है। घर में हमेशा सकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह बना रहता है। घर के मंदिर में पूजा पाठ को लेकर कुछ विशेष बातों का ध्यान रखना बेहद जरूरी है। 

घर के मंदिर में रोजाना पूजा पाठ करने के अलावा ये भी ध्यान रखने की आवश्यकता है कि मंदिर के अंदर या आसपास कौन सी चीजें रखें और कौन से चीजें न रखें। इन बातों का यदि आप ध्यान नहीं रखेंगे तो पूजा का गलत परिणाम भी हो सकता है। ऐसे में इन बातों का विशेश ध्यान रखें।

Latest Videos

ऐसी तस्वीरों को आज ही हटाएं 
घर के मंदिर के आसपास कभी भी अपने पितरों और पूर्वजों की तस्वीर को न रखें। ऐसा करने से व्यक्ति को जीवन में बुरे परिणाम देखने का मिल सकते हैं। यदि ऐसा हो रहा है तो आप तुरंत ही पितरों की तस्वीर को मंदिर के आसपास से हटा दें। पितरों की तस्वीर हमेशा दक्षिण दिशा की ओर लगाएं।

मंदिर में न रखें ये चीजें
मंदिर में कभी भी कोई धार्मिक पुस्तक जो कटी फटी हो कभी भी न रखें। इससे नकारात्मकता बढ़ सकती है। मंदिर में सूखे हुए फूल मंदिर में रखे रहना अशुभ माना जाता है। 

मंदिर में सिर्फ एक ही शंख रखें
मंदिर में कभी भी एक से अधिक शंख नहीं रखने चाहिए। वास्तु शास्त्र के मुताबिक मंदिर में एक से ज्यादा शंख रखने से वास्तु दोष हो सकता है। इसके साथ ही मंदिर में शनि देव की मूर्ति कभी भी स्थापित न करें, यह अशुभ होता है।

 मंदिर में भगवान के रौद्र रूप या खंडित प्रतिमा न रखें
माना जाता है घर में सुख शांति बनाए रखने के लिए कभी भी मंदिर में भगवान के रौद्र रूप वाली फोटो या मूर्ति को न रखें। यह बिलकुल भी सही नहीं माना जाता है। इसके साथ ही मंदिर में खंडित प्रतिमा को भी नहीं रखना चाहिए। ऐसी प्रतिमा को विसर्जित कर देना चाहिए।

Share this article
click me!

Latest Videos

नोटिस या पूछताछ... आखिर संसद धक्का कांड में Rahul Gandhi पर क्या एक्शन लेगी दिल्ली पुलिस?
जयपुर में CNG टैंकर में धमाका और लगी आग, 35 गाड़ियां स्वाहा । Jaipur Fire News । Rajasthan News
LIVE 🔴: Day 4 | उत्तर प्रदेश विधान सभा शीतकालीन सत्र 2024 |
Exclusive: चश्मदीद ने बताया जयपुर अग्निकांड का मंजर, कहा- और भी भयानक हो सकता था हादसा!
LIVE 🔴: गौरव गोगोई और प्रमोद तिवारी द्वारा कांग्रेस पार्टी की ब्रीफिंग