Vastu Tips: किराए का घर लेने से पहले जान लें ये बातें, वरना पीछे पड़ जाएगी कंगाली

Published : Nov 21, 2025, 02:13 PM IST
Vastu tips for rented house

सार

Vastu Tips for Rented House: घर किराए पर लेते समय वास्तु का ध्यान रखना बहुत ज़रूरी है। टॉयलेट, किचन या मेन गेट गलत दिशा में होने से पैसे का नुकसान, बीमारी, करियर में रुकावटें और मानसिक तनाव हो सकता है। 

Vastu Tips: जब भी लोग घर किराए पर लेते हैं, तो वे अक्सर ऑफिस से कम दूरी और सुविधाओं का बहुत ध्यान रखते हैं। हालांकि, इन सबके साथ-साथ घर का सही वास्तु भी जरूरी है, जिसका ध्यान लोग अक्सर रखना भूल जाते हैं। यह लापरवाही अक्सर बहुत महंगी साबित होती है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, वास्तु दोष से करियर और बिज़नेस में रुकावटें आ सकती हैं, परिवार के सदस्य बीमार हो सकते हैं, पैसे की दिक्कतें बढ़ सकती हैं और इनकम कम हो सकती है। ऐसे में किराए पर घर खरीदने से पहले वास्तु के नियमों का पालन ज़रूर करें।

इन वास्तु टिप्स का पालन करें

घर किराए पर लेते समय ध्यान रखें कि टॉयलेट उत्तर-पूर्व दिशा में नहीं होना चाहिए। टॉयलेट के लिए पश्चिम दिशा शुभ मानी जाती है। इसके अलावा, घर किराए पर लेते समय यह पक्का करें कि घर का मुंह दक्षिण दिशा में न हो, क्योंकि इसे अशुभ माना जाता है। घर किराए पर लेते समय यह पक्का करें कि किचन उत्तर-पूर्व या दक्षिण-पश्चिम दिशा में न हो। किराए के घर में बेडरूम दक्षिण-पश्चिम दिशा में और मेन दरवाज़ा उत्तर दिशा में होना चाहिए। वास्तु के अनुसार, किराए का घर कभी भी कब्रिस्तान, हॉस्पिटल, ट्रैफिक एरिया या भीड़भाड़ वाली जगह पर नहीं होना चाहिए। इसके अलावा, घर के पास कोई मोबाइल टावर या बिजली का खंभा नहीं होना चाहिए, क्योंकि ये एनर्जी के फ्लो में रुकावट डालते हैं।

ये भी पढ़ें- Vivah Panchami 2025: राम-सीता की कृपा पाने का सुनहरा मौका, करें ये 5 चमत्कारी उपाय

किराए के घर में वास्तु दोष कैसे दूर करें?

  • किराए के घर के मेन गेट पर घोड़े की नाल रखें और उसे सीधा लटका दें।
  • हर शाम एक दीया जलाएं, खासकर पानी के बर्तन या तुलसी के पौधे के पास।
  • किराए के घर में रेगुलर नमक के पानी से पोछा लगाएं।
  • बिस्तर और अलमारी जैसी भारी चीजें किराए के घर की दक्षिण-पश्चिम दिशा में रखें।
  • किराए के घर में सोते समय हमेशा अपना सिर दक्षिण की ओर और पैर उत्तर की ओर रखें।
  • अगर यह मुमकिन न हो, तो आप पश्चिम की ओर मुंह करके सो सकते हैं, लेकिन उत्तर की ओर सिर करके सोने से बचें।
  • किराए के घर में पूजा का कमरा हमेशा उत्तर-पूर्व दिशा में होना चाहिए।

ये भी पढ़ें- Hanuman Ashtami 2025: कब है हनुमान अष्टमी, कहां और क्यों मनाया जाता है ये पर्व?

Disclaimer: इस आर्टिकल में जो जानकारी है, वो धर्म ग्रंथों, विद्वानों और ज्योतिषियों से ली गईं हैं। हम सिर्फ इस जानकारी को आप तक पहुंचाने का एक माध्यम हैं। यूजर्स इन जानकारियों को सिर्फ सूचना ही मानें।

PREV
Spirituality News in Hindi (आध्यात्मिक खबर): Get latest spirituality news about festivals, horoscope, religion, wellness, metaphysical, parapsychology and yoga in India at Asianet News Hindi
Read more Articles on

Recommended Stories

Chandra Grahan 2026: क्या होली पर होगा चंद्र ग्रहण? जानें सच या झूठ
Makar Sankranti 2026 Muhurat: दोपहर बाद शुरू होगा मकर संक्रांति का मुहूर्त, यहां नोट करें टाइम