घर में छा गई है संकट और परेशानी तो इस दिशा में लगाएं हनुमान जी की तस्वीर

Published : Nov 23, 2025, 11:59 PM IST
Hanuman Vastu tips

सार

वास्तु शास्त्र के अनुसार, हनुमान की तस्वीर सही दिशा में लगाने से घर से नेगेटिव एनर्जी दूर होती है और सुख-शांति बढ़ती है। हनुमान की तस्वीर के लिए दक्षिण दिशा सबसे शुभ मानी जाती है, जबकि बेडरूम या बाथरूम के पास लगाना अशुभ माना जाता है।

Hanuman Photo Vastu Tips: हिंदू धर्म में माना जाता है कि भगवान श्री राम के परम भक्त हनुमान की सच्चे मन से और सही तरीके से पूजा करने से सारी परेशानियां दूर हो जाती हैं। घर में हनुमान की तस्वीर लगाने से पॉजिटिव एनर्जी बढ़ती है और परिवार में सुख-शांति बनी रहती है। हालांकि, वास्तु शास्त्र में साफ-साफ बताया गया है कि बजरंगबली की तस्वीर किस दिशा में लगानी चाहिए और किन जगहों पर लगाने से बचना चाहिए।

इन जगहों पर हनुमान की तस्वीर न लगाएं

वास्तु एक्सपर्ट्स का कहना है कि हनुमान की तस्वीर कभी भी बेडरूम में नहीं लगानी चाहिए। इस गाइडलाइन के पीछे का कारण यह माना जाता है कि भगवान की मूर्तियों को प्राइवेट और आराम वाली जगहों पर लगाने से शुभ फल नहीं मिलते हैं और अनजाने में भगवान नाराज हो सकते हैं। इसी तरह, बाथरूम में या उसके पास तस्वीरें लगाने से बचना चाहिए। ऐसा करने से घर में नेगेटिव एनर्जी आ सकती है, जिससे परिवार को कई तरह की परेशानियां हो सकती हैं।

हनुमान जी की तस्वीर कहां लगानी चाहिए?

वास्तु शास्त्र के अनुसार, घर की दक्षिण दिशा में हनुमान जीकी तस्वीर या मूर्ति लगाना बहुत शुभ माना जाता है। ऐसा करने से न केवल वास्तु दोष दूर होते हैं बल्कि जीवन की चुनौतियां भी कम होती हैं। इस दिशा में लगाई गई तस्वीर घर को नकारात्मक शक्तियों से बचाती है और माहौल में सकारात्मकता बढ़ाती है।

ये भी पढ़ें- काशी का गंगाजल क्यों नहीं लाया जाता घर? जानिए क्या है गहरा रहस्य?

कौन सी तस्वीर शुभ है

  • बैठे हुए मुद्रा में हनुमान जी की तस्वीर घर में सुख-समृद्धि बढ़ाती है
  • लाल रंग की तस्वीर नकारात्मक ऊर्जा को खत्म करती है और घर में उत्साह और ऊर्जा लाती है
  • पंचमुखी हनुमान की तस्वीर बुरी शक्तियों से बचाती है और सुरक्षा कवच का काम करती है
  • उड़ते हुए हनुमान जी की तस्वीर काम में तेज़ी से सफलता और तरक्की लाती है
  • वास्तु मान्यता के अनुसार, सही दिशा और सही मुद्रा में हनुमान जी की तस्वीर न केवल घर की ऊर्जा को संतुलित करती है बल्कि जीवन में शुभता और सौभाग्य भी लाती है।

ये भी पढ़ें- Geeta Jayanti 2025: कब और क्यों मनाते हैं गीता जयंती, भगवान श्री कृष्ण के उपदेश बदल देगी आपकी लाइफ

Disclaimer: इस आर्टिकल में जो जानकारी है, वो धर्म ग्रंथों, विद्वानों और ज्योतिषियों से ली गईं हैं। हम सिर्फ इस जानकारी को आप तक पहुंचाने का एक माध्यम हैं। यूजर्स इन जानकारियों को सिर्फ सूचना ही मानें।

PREV
Spirituality News in Hindi (आध्यात्मिक खबर): Get latest spirituality news about festivals, horoscope, religion, wellness, metaphysical, parapsychology and yoga in India at Asianet News Hindi
Read more Articles on

Recommended Stories

Chandra Grahan 2026: क्या होली पर होगा चंद्र ग्रहण? जानें सच या झूठ
Makar Sankranti 2026 Muhurat: दोपहर बाद शुरू होगा मकर संक्रांति का मुहूर्त, यहां नोट करें टाइम