Vikram Samvat 2082: हिंदू नववर्ष के पहले दिन 5 ग्रहों का दुर्लभ संयोग, 3 राशि वालों की लगेगी लॉटरी

Vikram Samvat 2082: इस बार हिंदू नववर्ष 2082 के पहले दिन 5 ग्रहों का दुर्लभ संयोग बन रहा है। ये संयोग 3 राशि वालों के लिए बहुत ही खास रहेगा। इन 3 राशि वालों की किस्मत चमक सकती है।

 

Vikram Samvat 2082: हर धर्म का अपना एक अलग पंचांग यानी कैलेंडर होता है। हिंदू कैलेंडर को विक्रम संवंत के नाम से जाना जाता है। इस बार विक्रम संवंत 2082 की शुरूआत 30 मार्च, शनिवार से होने वाली है। हिंदू नववर्ष का ये पहला दिन बहुत ही खास रहेगा क्योंकि इस दिन 5 ग्रह एक ही राशि में रहेंगे। इसके अलावा और भी कईं शुभ योग इस दिन रहेंगे। ये शुभ योग 3 राशि वालों के लिए बहुत ही लकी रहेगा।

हिंदू नववर्ष पर कौन-से शुभ योग बनेंगे?

ज्योतिषियों के अनुसार, विक्रम संवंत 2082 के पहले दिन यानी 30 मार्च, शनिवार को सूर्य, चंद्र, शनि, बुध और राहु मीन राशि में रहेंगे, जिससे पंचग्रही योग बनेगा। इसके अलावा इस दिन बुधादित्य, अमृतसिद्धि और सर्वार्थसिद्धि नाम के अन्य शुभ योग भी रहेंगे। इन शुभ योगों के चलते 3 राशि वालों की लॉटरी लग सकती है।

Latest Videos

मिथुन वालों को होगा धन लाभ

इस राशि के लोगों को अचानक धन लाभ का योग बन सकता है। उधार दिए हुए पैसे वापस मिल सकते हैं। इन्वेस्टमेंट के लिए भी ये समय अनुकूल है। सोचे हुए काम समय पर पूरे हो जाएंगे। जुएं सट्टे से आय हो सकती है। ये समय इनके लिए बहुत ही अनकूल साबित होगा।

कन्या वालों की दूर होगी टेंशन

इस राशि के लोगों की कोई बड़ी टेंशन दूर हो सकती है। बिजनेस-नौकरी की स्थिति पहले से काफी बेहतर रहेगी। समझदारी से लिए गए निर्णय सही साबित होंगे। अनुभवी लोगों का साथ मिलेगा। संतान से जुड़ी कोई गुड न्यूज मिलेगी। घर-परिवार के साथ कहीं घूमने जा सकते हैं।

मकर वालों को मिलेगी खुशखबरी

इस राशि के लोगों को कोई बड़ी खुशखबरी मिल सकती है। लव लाइफ के मसले सुलझ सकते हैं। कोर्ट-कचहरी के कोई मसले अगर चल रहे हैं तो उसमें भी सफलता मिलेगी। बेरोजगारों को रोजगार मिलेगा। अविवाहितों के लिए योग्य रिश्ते आ सकते हैं। इन्वेस्टमेंट से लाभ होगा।


Disclaimer
इस आर्टिकल में जो जानकारी है, वो ज्योतिषियों द्वारा बताई गईं हैं। हम सिर्फ इस जानकारी को आप तक पहुंचाने का एक माध्यम हैं। यूजर्स इन जानकारियों को सिर्फ सूचना ही मानें।

 

Share this article
click me!

Latest Videos

लोकसभाः Imran Pratapgarhi ने शायरी सुना-सुनाकर बोला भाजपा पर हमला
प्रयागराजः छात्र ने बना डाली पहली इलेक्ट्रिक रेस कार, देखें क्या बताया...
'नागपुर हिंसा के लिए पहले से प्लानिंग में थी भाजपा', Sanjay Singh ने बताया वायलेंस का फिल्मी कनेक्शन
Nagpur: 'अचानक 100 लोगों की भीड़ आ गई', घायल DCP Niketan Kadam ने बताया उस रात क्या हुआ
Lok Sabha: Shivraj Singh Chauhan ने दिया ऐसा जवाब, हंसने लगी Priyanka Gandhi