
kab Hai 5th Bada Mangal: धर्म ग्रंथों के अनुसार, ज्येष्ठ मास का विशेष महत्व बताया गया है। इस महीने के सभी मंगलवार को बड़ा मंगल कहते हैं। साल 2025 में 5 बड़ा मंगल का संयोग बना है। इनमें से अब सिर्फ एक ही शेष बचा है, जो जून में आएगा। इस दिन पूर्णिमा तिथि भी रहेगी, जिसके इसका महत्व और भी बढ़ गया है। इस दिन कुछ खास उपाय करने से हनुमानजी की कृपा आपको मिल सकती है। आगे जानिए कब है 2025 का अंतिम बड़ा मंगल और इस दिन कौन-से उपाय करें…
10 जून 2025 को ज्येष्ठ मास की पूर्णिमा तिथि रहेगी। यही ज्येष्ठ मास की अंतिम तिथि भी है। इसी दिन ज्येष्ठ मास का अंतिम बड़ा मंगल रहेगा। बड़ा मंगल को बुढ़वा मंगल भी कहते हैं। 10 जून को पूर्णिमा तिथि होने से इसका महत्व और भी बढ़ गया है क्योंकि इस दिन हनुमानजी को चोला चढ़ाने का विशेष महत्व है।
1. अंतिम बड़ा मंगल पर हनुमानजी की प्रतिमा पर सिंदूर और चमेली के तेल से चोला चढ़ाएं। चोला चढ़ाते समय शुद्ध घी का दीपक जलते रहना चाहिए।
2. हनुमान चालीसा का पाठ कम से कम 11 बार करें और गुड़-चने का भोग हनुमानजी को लगाएं। इससे इनकी किस्मत चमक सकती है।
3. हनुमानजी के मंत्रों का जाप भी बड़ा मंगल पर आप कर सकते हैं। ये हनुमानजी को खुश करने का बहुत ही आसान और अचूक उपाय है।
4. हनुमानजी को शुद्ध घी में बने चूरमे का भोग लगाएं। ये भोग हनुमानजी को अतिप्रिय है। इसके अलावा केले का भोग भी हनुमानजी को लगा सकते हैं।
5. हनुमानजी के मंदिर में लाल ध्वज लगवाएं।
6. हनुमानजी की प्रतिमा पर जनेऊ पहनाएं।
7. हनुमानजी को केवड़े का इत्र अर्पित करें।
8. मीठा पान (बिना तंबाकू-सुपारी) हनुमानजी को चढ़ाएं।
9. हनुमानजी के मंदिर में बैठकर सुंदरकांड का पाठ करें।
10. हनुमानजी के मंदिर में सरसों के तेल का चौमुखा दीपक लगाएं।
Disclaimer
इस आर्टिकल में जो जानकारी है, वो धर्म ग्रंथों, विद्वानों और ज्योतिषियों से ली गईं हैं। हम सिर्फ इस जानकारी को आप तक पहुंचाने का एक माध्यम हैं। यूजर्स इन जानकारियों को सिर्फ सूचना ही मानें।