
SA20 2023 League. SA20 2023 लीग के दूसरे दिन दो सुपर टीमों के बीच मुकाबला हुआ। भारतीय समयानुसार यह मैच रात 9 बजे शुरू हुआ। दोनों टीमों के लिए यह पहला मैच था। लखनऊ जायंट्स की मालिकाना हक वाली डबरन जायंट्स की टीम को चेन्नई सुपर किंग्स की मालिकाना हक वाली जोबर्ग सुपर किंग्स की टीम ने हरा दिया।
अंतिम 6 बॉल में नहीं बने 21 रन
जोबर्ग सुपर किंग्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। जोबर्ग के बल्लेबाजों के शानदार प्रदर्शन के दम पर टीम का स्कोर 20 ओवर में 190 तक पहुंच गया। 191 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी डरबन सुपर जायंट्स की शुरुआत अच्छी रही। काइल मेयर्स ने 39 और क्विंटन डी कॉक ने 78 रन बनाए। सलामी जोड़ी के पवेलियन लौटने के बाद किसी और खिलाड़ी का बल्ला नहीं चला। इसके चलते अंत के ओवरों में टीम पिछड़ गई। अंतिम छह गेंद में 21 रन बनाने थे, लेकिन बन नहीं सके और टीम 16 रन से मैच हार गई।
किसने जीता पहला मुकाबला
SA20 2023 लीग के पहले मैच में मुंबई इंडियंस की एमआई केपटाउन ने पार्ल रॉयल्स को हराकर मुकाबला जीत लिया है। SA20 2023 लीग का यह पहला मैच था। पहले बैटिंग करते हुए डेविड मिलर की कप्तानी वाली पार्ल रॉयल्स टीम ने 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 142 रन बनाए। वहीं एमआई केप टाउन ने पहले 10 ओवर में बिना विकेट खोए 83 रन बनाकर इरादे साफ कर दिए। ओपनर ब्रेविस ने नाबाद 69 रनों की पारी खेली और 28 गेंद शेष रहते मैच 8 विकेट से जीत लिया।
यह भी पढ़ें