SA20 2023: जोबर्ग सुपर किंग्स ने डरबन सुपर जायंट्स को 16 रन से हराया, अंतिम 6 बॉल में नहीं बने 21 रन

SA20 2023 लीग (SA20 2023 League) के दूसरे दिन दो सुपर टीमों (Durban Super Giants vs Joburg Super Kings) के बीच मुकाबला हुआ। भारतीय समयानुसार यह मैच रात 9 बजे शुरू हुआ। दोनों टीमों के लिए यह पहला मैच था।

SA20 2023 League. SA20 2023 लीग के दूसरे दिन दो सुपर टीमों के बीच मुकाबला हुआ। भारतीय समयानुसार यह मैच रात 9 बजे शुरू हुआ। दोनों टीमों के लिए यह पहला मैच था। लखनऊ जायंट्स की मालिकाना हक वाली डबरन जायंट्स की टीम को चेन्नई सुपर किंग्स की मालिकाना हक वाली जोबर्ग सुपर किंग्स की टीम ने हरा दिया। 

अंतिम 6 बॉल में नहीं बने 21 रन
जोबर्ग सुपर किंग्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। जोबर्ग के बल्लेबाजों के शानदार प्रदर्शन के दम पर टीम का स्कोर 20 ओवर में 190 तक पहुंच गया। 191 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी डरबन सुपर जायंट्स की शुरुआत अच्छी रही। काइल मेयर्स ने 39 और क्विंटन डी कॉक ने 78 रन बनाए। सलामी जोड़ी के पवेलियन लौटने के बाद किसी और खिलाड़ी का बल्ला नहीं चला। इसके चलते अंत के ओवरों में टीम पिछड़ गई। अंतिम छह गेंद में 21 रन बनाने थे, लेकिन बन नहीं सके और टीम 16 रन से मैच हार गई। 

किसने जीता पहला मुकाबला
SA20 2023 लीग के पहले मैच में मुंबई इंडियंस की एमआई केपटाउन ने पार्ल रॉयल्स को हराकर मुकाबला जीत लिया है। SA20 2023 लीग का यह पहला मैच था। पहले बैटिंग करते हुए डेविड मिलर की कप्तानी वाली पार्ल रॉयल्स टीम ने 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 142 रन बनाए। वहीं एमआई केप टाउन ने पहले 10 ओवर में बिना विकेट खोए 83 रन बनाकर इरादे साफ कर दिए। ओपनर ब्रेविस ने नाबाद 69 रनों की पारी खेली और 28 गेंद शेष रहते मैच 8 विकेट से जीत लिया।

Latest Videos

यह भी पढ़ें

IPL की तर्ज पर SA20 2023: जानें टीम और उनके खिलाड़ी, मैचों का डिटेल शेड्यूल, कब और कहां देखें लाइव मुकाबले

Share this article
click me!

Latest Videos

Devendra Fadnavis के लिए आया नया सिरदर्द! अब यहां भिड़ गए Eknath Shinde और Ajit Pawar
कड़ाके की ठंड के बीच शिमला में बर्फबारी, झूमने को मजबूर हो गए सैलानी #Shorts
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts
पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News
LIVE 🔴: बाबा साहेब का अपमान नहीं होगा सहन , गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ बर्खास्तगी की उठी मांग'