SA20 2023: प्रिटोरिया कैपिटल्स ने सनराईजर्स ईस्टर्न केप को 23 रनों से हराया, फिल साल्ट ने खेली तूफानी पारी

SA20 2023 लीग में प्रिटोरिया कैपिटल्स (Pritoria Capitals) ने पहले लीग मैच में सनराईजर्स ईस्टर्न केप (Sunrisers Eastern Cape) को 23 रनों से हरा दिया है। पहले बल्लेबाजी करते हुए प्रिटोरिया कैपिटल्स ने 193 रनों का बड़ा स्कोर खड़ा किया। वहीं सनराईजर्स की टीम 170 रन ही बना सकी।
 

Pritoria Capitals Wins Over Sunrisers Eastern Cape. साउथ अफ्रीका में चल रही SA20 2023 लीग के पहले मैच में प्रिटोरिया कैपिटल्स ने बड़ी जीत दर्ज की है। प्रिटोरिया ने सनराईजर्स की टीम को 23 रनों से हरा दिया है। इस जीत के हीरो फिल साल्ट रहे जिन्होंने 47 गेंद पर 11 चौकों की मदद से 77 रनों की तूफानी पारी खेली। वहीं सनराईजर्स की तरफ से जोन जोन स्मट्स ने 66 रन जरूर बनाए लेकिन उनके आउट होने के बाद टीम रन गति बरकरार नहीं रख पाई और मुकाबला 23 रनों से गंवा दिया।

कैसी रही प्रिटोरिया कैपिटल्स की बैटिंग
SA20 2023 लीग में प्रिटोरिया कैपिटल्स ने पहले बल्लेबाजी की और ओपनर फिल साल्ट ने 77 रनों की बड़ी पारी खेली। इसके अलावा जेम्श नीशम ने 28 गेंद पर 37 रन और वेन पार्नेल ने 9 गेंद पर 3 छक्कों की मदद से 29 रनों की नाबाद पारी खेली। प्रिटोरिया ने 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 193 रनों का स्कोर खड़ा किया। वहीं सनराईजर्स की तरफ से एडम मार्करम ने 2 ओवर में 17 रन देकर 2 विकेट हासिल किए। बार्टमैन ने 3 ओवर में 45 रन दिए और 2 विकेट चटकाए। इसके अलावा मार्को जानसेन, मेगाला ने भी 1-1 विकेट हासिल किया लेकिन प्रिटोरिया को बड़े स्कोर से नहीं रोक पाए।

Latest Videos

यह रही मैच की समरी-प्रिटोरिया

सनराईजर्स ईस्टर्न केप

कैसी रही सनराईजर्स की बल्लेबाजी
193 रनों का पीछा करने उतरी सनराइजर्स के ओपनर जोन जोन स्मट्स ने 51 गेंद पर 66 रनों की पारी खेली। वहीं सरेल ने 1 रन, जॉर्डन कॉक्स ने 5 रन और एडन मार्करम ने 5 रन बनाए। बाद में सबसे महंगे बिके ट्रिस्टन स्टब्स ने 11 गेंद पर 23 रनों की पारी खेली। टॉम एबेल ने 24 गेंद पर 40 रन और जेम्स फुलर ने 12 गेंद पर 27 रनों की तेज पारी खेली लेकिन टीम की हार को नहीं टाल सके। प्रिटोरिया के गेंदबाज ईशान बोश्च ने 4 ओवर में 27 रन दिए। वेन पार्नेल ने 4 ओवर में 38 रन और एनरिक ने 4 ओवर में सिर्फ 18 रन देकर 2 खिलाड़ियों को आउट किया। जेम्स नीशम ने 1 और आदिल रशीद ने 1 विकेट लिया लेकिन दोनों काफी महंगे साबित हुए। सनराइजर्स की टीम सिर्फ 170 रन ही बना सकी और मैच 23 रनों से गंवा दिया।

यह भी पढ़ें

IND V/S SL: भारत ने दूसरे वनडे में के साथ सीरीज भी जीती, शुरूआती झटकों के बाद टीम इंडिया ने कैसे जीता मुकाबला?
 

Share this article
click me!

Latest Videos

43 साल बाद कुवैत पहुंचे भारतीय पीएम, जमकर लगे मोदी-मोदी के नारे
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा