SA20 2023: सनराईजर्स ईस्टर्न केप और प्रिटोरिया कैपिटल्स के बीच पहली जंग, जानें किसका पलड़ा भारी

SA20 2023 लीग (SA20 League) में 12 जनवरी को सनराईजर्स ईस्टर्न केप और प्रिटोरिया कैपिटल्स (Sunrisers Easter Cape vs Pritoria Capitals) के बीच मैच शेड्यूल है। यह मुकाबला भारतीय समयानुसार रात 9 बजे शुरू होगा। दोनों टीमों का यह पहला लीग मैच है और यह मुकाबला बेहद रोमांचक होने वाला है।
 

Sunrisers Easter Cape vs Pritoria Capitals. दक्षिण अफ्रीका मे चल रहे SA20 2023 लीग में 12 जनवरी को प्रिटोरिया कैपिटल्स और सनराईजर्स ईस्टर्न केप के बीच मुकाबला तय है। भारतीय समयानुसार यह मैच रात 9 बजे शुरू होगा। साउथ अफ्रीकी लीग में दोनों टीमों के बीच यह पहला मुकाबला है। सनराईजर्स की तरफ से एडम मार्करम खेल रहे हैं, वहीं टी20 वर्ल्ड कप में सेंचुरी जड़ने वाले रीली रूसो के हाथ में प्रिटोरिया कैपिटल्स की कमान है। फैंस को एक जोरदार मैच देखने को मिलेगा क्योंकि दोनों टीमें कागज पर बेहद मजबूत हैं।

ऐसी है सनराइजर्स ईस्टर्न केप टीम
सनराइजर्स हैदराबाद के मालिकाना हक वाली सनराईजर्स ईस्टर्न केप टीम में एडम मार्करम सहित मार्कस एकरमैन, सारेल इर्वी, जेजे स्मट्स, टॉम एबेल, मार्को जानसेन, वान डर मर्वे, आयाबुलेला गमान, ट्रिस्टन स्टब्स, जॉर्डन कॉक्स, एडम रोसिंग्टन, ओटनिल बार्टमैन, सिसांडा मगाला, जुनैद दाउद, मेसन क्रेन, जेम्स फुलर, ब्राडन कार्स जैसे खिलाड़ी हैं। 

Latest Videos

ऐसी है प्रिटोरिया कैपिटल्स की टीम
दिल्ली कैपिटल्स के मालिकाना हक वाली प्रिटोरिया कैपिटल्स की टीम में खतरनाक बल्लेबाज रिली रूसो तो हैं ही। इनके अलावा मार्को मारिस, शेन डैड्सवेल, कैमरन डेलपोर्ट, विल जैक्स, थीनिस डी ब्रुयन, जेम्स नीलसन, मिगेल प्रिटोरियस, वान पार्नेल, शॉन वान, फिलिप साल्ट, कुसल मेंडिस, एनरिक नोर्त्ज, जोशुआ लिटिल, अदिल रशीद, डारियन डुपाविलन, एथान बोस्च जैसे खिलाड़ी भी शामिल हैं।

यह भी पढ़ें

IND V/S SL: भारत ने दूसरे वनडे में के साथ सीरीज भी जीती, शुरूआती झटकों के बाद टीम इंडिया ने कैसे जीता मुकाबला?
 

 

Share this article
click me!

Latest Videos

राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts
Delhi Election से पहले BJP ने जारी की केजरीवाल सरकार के खिलाफ चार्जशीट
क्या है महिला सम्मान योजना? फॉर्म भरवाने खुद पहुंचे केजरीवाल । Delhi Election 2025