बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड स्कीम में बड़ा बदलाव: अब 7 साल तक ब्याज मुक्त एजुकेशन लोन, ऐसे करें आवेदन

Published : Sep 20, 2025, 12:32 PM IST
Bihar Student Credit Card Scheme

सार

BSCC 2025: बिहार के छात्रों के लिए बड़ी खुशखबरी है। CM नीतीश कुमार ने बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड स्कीम में ब्याज मुक्त एजुकेशन लोन की सुविधा शुरू करने का ऐलान किया है। अब छात्र 7 साल तक बिना ब्याज एजुकेशन लोन चुका सकेंगे। जानिए

Bihar Student Credit Card Scheme 2025: बिहार के छात्रों के लिए एक बड़ी खुशखबरी आई है। विधानसभा चुनाव 2025 से पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड स्कीम में बड़ा ऐलान किया है। अब छात्रों को शिक्षा के लिए मिलने वाले लोन पर किसी तरह का ब्याज नहीं देना होगा। यानी पहले जहां लड़कों को 4 प्रतिशत और लड़कियों, दिव्यांग व ट्रांसजेंडर छात्रों को 1 प्रतिशत ब्याज चुकाना पड़ता था, अब सभी छात्रों के लिए यह लोन पूरी तरह से ब्याज मुक्त होगा। सरकार के इस नए फैसले से लाखों छात्रों और उनके परिवारों को सीधा फायदा मिलेगा। इस लोन के तहत पैसे का इस्तेमाल छात्र BSc, BA, BTech, MBBS जैसे कोर्स की फीस और अन्य खर्चों के लिए कर सकते हैं। जानिए बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड स्कीम के नए ऐलान से छात्रों को क्या-क्या फायदे होंगे। कौन आवेदन कर सकता है और ऑनलाइन अप्लाई करने का तरीका क्या है।

BSCC 2025: 7 साल तक ब्याज मुक्त लोन चुकाने की सुविधा

बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड स्कीम की नई व्यवस्था के तहत अब छात्र 7 साल तक बिना ब्याज लोन चुका सकेंगे। सरकार ने दो बड़े फैसले लिए हैं। जिसमें पहला- लोन चुकाने की समयसीमा बढ़ा दी गई है और दूसरा- ब्याज पूरी तरह माफ कर दिया गया है। पहले जहां 2 लाख रुपये तक का लोन 5 साल में चुकाना पड़ता था, अब उसे 7 साल तक आराम से किस्तों में भरा जा सकेगा। वहीं, 2 लाख से ज्यादा के लोन की किस्तें पहले 7 साल में खत्म करनी होती थीं, लेकिन अब इसके लिए 10 साल तक का समय मिलेगा।

Bihar Education Loan का मकसद और फायदे

यह योजना 2 अक्टूबर 2016 को सात निश्चय योजना के तहत शुरू की गई थी। इसका मकसद था कि 12वीं पास करने के बाद किसी भी छात्र की पढ़ाई सिर्फ पैसे की कमी के कारण न रुके। शुरुआत में छात्रों को अधिकतम 4 लाख रुपये तक का लोन दिया जाता था। सीएम नीतीश कुमार ने सोशल मीडिया पर लिखा कि सरकार की कोशिश है कि अधिक से अधिक छात्र उच्च शिक्षा हासिल कर सकें। ब्याज मुक्त लोन की यह नई सुविधा बच्चों का हौसला बढ़ाएगी और उन्हें बिना चिंता पढ़ाई पर ध्यान केंद्रित करने में मदद करेगी। उनका मानना है कि इससे न सिर्फ छात्रों का भविष्य संवरेंगे बल्कि बिहार और देश का भी भविष्य मजबूत होगा।

बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड के लिए कौन कर सकता है आवेदन?

इस योजना का फायदा हर उस छात्र को मिलेगा, जो बिहार का रहने वाला है और कुछ जरूरी शर्तें पूरी करता है-

  • आवेदक की उम्र कम से कम 25 साल होनी चाहिए।
  • 12वीं की परीक्षा पास होनी जरूरी है।
  • किसी मान्यता प्राप्त कॉलेज या यूनिवर्सिटी में एडमिशन होना चाहिए।
  • पूरे कोर्स को पूरा करना अनिवार्य होगा।

बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड स्कीम के लिए आवेदन कैसे करें?

  • इस स्कीम के लिए आवेदन की पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन है।
  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट 7nishchay-yuvaupmission.bihar.gov.in पर जाएं।
  • New Applicant Registration पर क्लिक करें।
  • नाम, ईमेल आईडी, मोबाइल नंबर, आधार नंबर डालकर ओटीपी के जरिए रजिस्ट्रेशन पूरा करें।
  • सफल रजिस्ट्रेशन के बाद यूजरनेम और पासवर्ड ईमेल व एसएमएस से मिल जाएगा।
  • अब वेबसाइट पर लॉगिन करके Personal Information Page भरें।
  • ड्रॉप-डाउन से BSCC विकल्प चुनें और आवेदन फॉर्म भरकर सबमिट करें।
  • फॉर्म सबमिट होने के बाद एक Acknowledgement Number मिलेगा।
  • इसके बाद संबंधित District Registration and Counseling Center (DRCC) छात्र को ईमेल और एसएमएस भेजकर डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन की तारीख बताएगा।
  • तय तारीख पर छात्र को सभी डॉक्यूमेंट्स लेकर DRCC जाना होगा।
  • वेरिफिकेशन और बैंक से लोन सैंक्शन के बाद छात्र को स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड और लोन सैंक्शन लेटर दिया जाएगा।
  • छात्र बैंक में औपचारिकताएं पूरी करने के बाद लोन की राशि प्राप्त कर सकेगा।
  • छात्र अपनी आवेदन स्थिति भी ऑनलाइन ट्रैक कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें- 9-12 तक के गरीब बच्चे अब पढ़ेंगे लग्जरी स्कूल में, जोरदार है केंद्र सरकार की PM YASASVI Scheme

Bihar Student Credit Card: अप्लाई करने के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट्स

  • भरा हुआ कॉमन एप्लिकेशन फॉर्म
  • आधार कार्ड, पैन कार्ड
  • 10वीं और 12वीं की मार्कशीट व सर्टिफिकेट
  • एडमिशन प्रूफ और कोर्स स्ट्रक्चर
  • फीस डिटेल्स
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • पिछले साल की इनकम सर्टिफिकेट और ITR
  • पिछले 6 महीने का बैंक स्टेटमेंट
  • निवास प्रमाण जैसे- पासपोर्ट, वोटर आईडी, ड्राइविंग लाइसेंस, आधार कार्ड
  • टैक्स रसीद

ये भी पढ़ें- PM Svanidhi Scheme 2025: स्ट्रीट वेंडर कैसे पा सकते हैं 50,000 रुपए तक का कोलैटरल फ्री लोन, शर्तें क्या हैं?

PREV

केंद्र और राज्य सरकार की नई योजनाएं, लाभ, पात्रता, दस्तावेज़ और आवेदन प्रक्रिया समझें। नागरिक कल्याण, किसान सहायता, डिजिटल सेवाएं और हेल्थ स्कीम्स की हर अपडेट के लिए Sarkari Yojana सेक्शन पढ़ें — लाभकारी योजनाओं की सही जानकारी अब आसान भाषा में।

AT
About the Author

Anita Tanvi

अनीता तन्वी। मीडिया जगत में 15 साल से ज्यादा का अनुभव। मौजूदा समय में ये एशियानेट न्यूज हिंदी के साथ जुड़कर एजुकेशन सेगमेंट संभाल रही हैं। इन्होंने जुलाई 2010 में मीडिया इंडस्ट्री में कदम रखा और अपने करियर की शुरुआत प्रभात खबर से की। पहले 6 सालों में, प्रभात खबर, न्यूज विंग और दैनिक भास्कर जैसे प्रमुख प्रिंट मीडिया संस्थानों में राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय, ह्यूमन एंगल और फीचर रिपोर्टिंग पर काम किया। इसके बाद, डिजिटल मीडिया की दिशा में कदम बढ़ाया। इन्हें प्रभात खबर.कॉम में एजुकेशन-जॉब/करियर सेक्शन के साथ-साथ, लाइफस्टाइल, हेल्थ और रीलिजन सेक्शन को भी लीड करने का अनुभव है। इसके अलावा, फोकस और हमारा टीवी चैनलों में इंटरव्यू और न्यूज एंकर के तौर पर भी काम किया है।Read More...
Read more Articles on

Recommended Stories

PM Fasal Bima Yojana 2025-26: रबी सीजन फसल बीमा शुरू, घर बैठे ऐसे करें रजिस्ट्रेशन
UP Electricity Bill Relief Scheme 2025: एक क्लिक में यहां करें रजिस्टर, 100% ब्याज माफ और 25% छूट