PMMSY Haryana 2025: ऑर्नामेंटल फिश फॉर्मिंग के लिए 60% तक सब्सिडी, जानें कौन-कैसे कर सकता है अप्लाई

Published : Oct 01, 2025, 06:07 PM IST
Haryana PMMSY scheme

सार

PMMSY Haryana 2025: हरियाणा में PMMSY के तहत मीडियम स्केल ऑर्नामेंटल फिश रियरिंग यूनिट के लिए सब्सिडी पाने का मौका है। जानिए पात्रता, फायदे, जरूरी डॉक्यूमेंट्स और आवेदन प्रक्रिया की पूरी जानकारी।

PMMSY Subsidy for Fish Farming: हरियाणा में मछली पालन को बढ़ावा देने के लिए सरकार ने प्रधानमंत्री मत्स्य सम्पदा योजना (PMMSY) के तहत 'मीडियम स्केल ऑर्नामेंटल फिश रियरिंग यूनिट (Fresh Water)' का विशेष स्कीम शुरू किया है। इसका उद्देश्य ऑर्नामेंटल फिश फॉर्मिंग को एक स्थायी और लाभदायक बिजनेस विकल्प बनाना है। इस योजना के तहत पात्र व्यक्तियों को फिश रियरिंग यूनिट सेटअप करने के लिए वित्तीय मदद दी जाती है। इसमें शेड, ब्रीडिंग यूनिट, कल्चर और रियरिंग टैंक जैसी इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए सब्सिडी शामिल हैं।

प्रधानमंत्री मत्स्य सम्पदा योजना स्कीम के फायदे

  • प्रोजेक्ट कॉस्ट: 8,00,000 रुपए प्रति यूनिट

सब्सिडी दर कैटेगरी वाइज-

  • सामान्य श्रेणी के लाभार्थियों के लिए 40%
  • अनुसूचित जाति (SC) और महिला लाभार्थियों के लिए 60%
  • इसका मतलब है कि अगर आप SC या Women कैटेगरी में आते हैं, तो आपके प्रोजेक्ट कॉस्ट का ज्यादातर हिस्सा सरकार की तरफ से कवर किया जाएगा।

हरियाणा सरकार के प्रधानमंत्री मत्स्य सम्पदा योजना के लिए कौन आवेदन कर सकता है?

  • आवेदनकर्ता हरियाणा का निवासी होना चाहिए।
  • Parivar Pehchan Patra (Family ID) पास होना चाहिए।
  • कम से कम 150 वर्ग मीटर खाली जमीन होनी चाहिए जिसमें पर्याप्त पानी की सुविधा हो।
  • जमीन या तो स्वयं की हो या कम से कम 7 साल के लिए रजिस्टर्ड लीज डीड होनी चाहिए।

PMMSY के लिए आवेदन कैसे करें?

  • Antyodaya-SARAL पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करना होगा। इसके लिए साइट पर जाएं और New User, Register Here पर क्लिक करें।
  • नाम, ईमेल, मोबाइल नंबर और पासवर्ड भरकर सबमिट करें।
  • OTP वेरिफाई करें या वेरिफिकेशन लिंक पर क्लिक कर प्रोफाइल एक्टिवेट करें।
  • स्कीम के लिए अब पोर्टल पर Sign in here पर क्लिक करें और लॉगिन करें।
  • Scheme, Services list में से स्कीम चुनें और Apply for Service, Scheme पर क्लिक करें।
  • ऑनलाइन फॉर्म भरें और सबमिट करें।
  • अपनी आवेदन स्थिति ट्रैक कर सकते हैं, जिसमें ऑनलाइन ट्रैकिंग पोर्टल पर क्लिक करके कर सकते हैं और SMS से ट्रैकिंग के लिए रजिस्टर्ड मोबाइल से SARAL टाइप करके 9954699899 पर भेजें। अन्य मोबाइल से एसएमएस भेजने के लिए: SARAL 
  • Helpline: 0172-3968400
  • Email: saral.haryana@gov.in

ये भी पढ़ें- Veteran Artists Pension Scheme: वरिष्ठ कलाकारों को मंथली 6000 रु पेंशन, कौन कर सकता है आवेदन आवेदन?

आवेदन करने के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट्स कौन-कौन हैं?

  • विभाग और लाभार्थी के बीच Agreement Letter
  • जन्म प्रमाण पत्र या वोटर ID या आधार या 10वीं सर्टिफिकेट
  • जाति प्रमाण पत्र (Tehsildar द्वारा जारी)
  • Fisheries Training Certificate
  • जमीन के रिकॉर्ड (Tehsil या रजिस्टर्ड Lease Deed)
  • बिल या रसीद या वाउचर
  • लाभार्थी की यूनिट के साथ फोटो
  • बैंक अकाउंट और PAN कार्ड डिटेल
  • डिटेल्ड प्रोजक्ट रिपोर्ट (DPR) या Self-Contained Proposal (SCP)

हरियाणा में ऑर्नामेंटल फिश रियरिंग यूनिट के लिए PMMSY योजना छोटे और मध्यम स्तर के उद्यमियों के लिए एक शानदार अवसर है। सही पात्रता और डॉक्यूमेंट के साथ, इस स्कीम का लाभ उठाकर आप लाभदायक व्यवसाय शुरू कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें- बिहार महिला रोजगार योजना 2025: किन-किन तारीखों को आएंगे खाते में 10,000 रुपये, यहां देखें डेट लिस्ट

PREV

केंद्र और राज्य सरकार की नई योजनाएं, लाभ, पात्रता, दस्तावेज़ और आवेदन प्रक्रिया समझें। नागरिक कल्याण, किसान सहायता, डिजिटल सेवाएं और हेल्थ स्कीम्स की हर अपडेट के लिए Sarkari Yojana सेक्शन पढ़ें — लाभकारी योजनाओं की सही जानकारी अब आसान भाषा में।

AT
About the Author

Anita Tanvi

अनीता तन्वी। मीडिया जगत में 15 साल से ज्यादा का अनुभव। मौजूदा समय में ये एशियानेट न्यूज हिंदी के साथ जुड़कर एजुकेशन सेगमेंट संभाल रही हैं। इन्होंने जुलाई 2010 में मीडिया इंडस्ट्री में कदम रखा और अपने करियर की शुरुआत प्रभात खबर से की। पहले 6 सालों में, प्रभात खबर, न्यूज विंग और दैनिक भास्कर जैसे प्रमुख प्रिंट मीडिया संस्थानों में राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय, ह्यूमन एंगल और फीचर रिपोर्टिंग पर काम किया। इसके बाद, डिजिटल मीडिया की दिशा में कदम बढ़ाया। इन्हें प्रभात खबर.कॉम में एजुकेशन-जॉब/करियर सेक्शन के साथ-साथ, लाइफस्टाइल, हेल्थ और रीलिजन सेक्शन को भी लीड करने का अनुभव है। इसके अलावा, फोकस और हमारा टीवी चैनलों में इंटरव्यू और न्यूज एंकर के तौर पर भी काम किया है।Read More...
Read more Articles on

Recommended Stories

PM Fasal Bima Yojana 2025-26: रबी सीजन फसल बीमा शुरू, घर बैठे ऐसे करें रजिस्ट्रेशन
UP Electricity Bill Relief Scheme 2025: एक क्लिक में यहां करें रजिस्टर, 100% ब्याज माफ और 25% छूट