
Deen Dayal Yojana Apply Online: हरियाणा की महिलाओं के लिए बड़ी खुशखबरी है। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने राज्य में दीन दयाल लाडो लक्ष्मी योजना की शुरुआत कर दी है। इस योजना के तहत पात्र महिलाओं को हर महीने सीधे बैंक खाते में 2100 रुपये की आर्थिक सहायता मिलेगी। खास बात यह है कि इसके लिए अब किसी सरकारी दफ्तर या सेंटर के चक्कर लगाने की जरूरत नहीं होगी, क्योंकि आवेदन के लिए सरकार ने एक मोबाइल एप भी लॉन्च कर दिया है। इस ऐप की मदद से महिलाएं घर बैठे ही आसानी से आवेदन कर सकती हैं।
इस योजना का आवेदन केवल मोबाइल एप के जरिए ही किया जाएगा। यानी न तो किसी सरल सेंटर और न ही किसी सीएससी (कॉमन सर्विस सेंटर) पर जाने की जरूरत है। बस एप डाउनलोड करें, मोबाइल नंबर से लॉगिन करें और जरूरी डिटेल भर दें।
अनुमान है कि पहले चरण में करीब 21 लाख महिलाएं इस योजना से जुड़ेंगी। आगे चलकर योजना का दायरा बढ़ेगा और 1.80 लाख रुपये सालाना आय तक वाले परिवारों को भी शामिल किया जा सकता है। जबकि तीसरे चरण में यह सीमा 3 लाख रुपये तक हो सकती है।
फॉर्म सबमिट करने के बाद एप पर ही रजिस्ट्रेशन आईडी मिल जाएगी। वेरिफिकेशन पूरा होने के बाद सरकार लिस्ट तैयार करेगी। महिलाएं अपनी एप्लिकेशन की स्थिति ‘आवेदन की स्थिति’ सेक्शन में जाकर चेक कर सकती हैं।
ये भी पढ़ें- प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना 2025: पहली संतान पर 5000 रु, बेटी होने पर 6000 रु, जानें कैसे पाएं फायदा
सरकार ने महिलाओं की सुविधा के लिए हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए हैं। किसी भी समस्या या जानकारी के लिए इन नंबरों पर संपर्क किया जा सकता है-
0172-880500
1800-180-2231
दीन दयाल लाडो लक्ष्मी योजना न केवल महिलाओं को आर्थिक मजबूती देगी, बल्कि उन्हें आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में भी बड़ा कदम साबित होगी।
ये भी पढ़ें- प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना: कैसे आवेदन करें और पाएं मुफ्त LPG कनेक्शन, स्टोव और पहली रिफिल?
केंद्र और राज्य सरकार की नई योजनाएं, लाभ, पात्रता, दस्तावेज़ और आवेदन प्रक्रिया समझें। नागरिक कल्याण, किसान सहायता, डिजिटल सेवाएं और हेल्थ स्कीम्स की हर अपडेट के लिए Sarkari Yojana सेक्शन पढ़ें — लाभकारी योजनाओं की सही जानकारी अब आसान भाषा में।