प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना 2025: पहली संतान पर 5000 रु, बेटी होने पर 6000 रु, जानें कैसे पाएं फायदा

Published : Sep 23, 2025, 05:16 PM IST
Pradhan Mantri Matru Vandana Yojana 2025

सार

PMMVY 2025 Benefits: प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना (PMMVY) 2025 के तहत गर्भवती और स्तनपान कराने वाली महिलाओं को पहली संतान पर और दूसरी संतान होने पर आर्थिक सहायता मिलती है। जानें योग्यता, लाभ, किसे मिलेगा फायदा और आवेदन प्रक्रिया क्या है।

Pradhan Mantri Matru Vandana Yojana: अगर आप गर्भवती हैं या हाल ही में मां बनी हैं और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग से आती हैं, तो आपके लिए यह खबर बेहद काम की है। महिला और बाल विकास मंत्रालय (Ministry of Women and Child Development) की प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना (Pradhan Mantri Matru Vandana Yojana-PMMVY) ऐसी योजना है, जो गर्भवती और स्तनपान कराने वाली महिलाओं को आर्थिक सहारा देती है। इस स्कीम का मकसद मां और बच्चे दोनों की सेहत को बेहतर बनाना और खासकर बेटियों को लेकर समाज में सकारात्मक सोच पैदा करना है।

कितनी मिलती है आर्थिक मदद?

पहला बच्चा (First Child)

  • गर्भावस्था रजिस्ट्रेशन और 1 ANC कराने पर 3,000 रुपए
  • बच्चे के जन्म का रजिस्ट्रेशन और 14 हफ्ते तक टीकाकरण पूरा होने पर 2,000 रुपए
  • यानी कुल 5,000 रुपए प्लस संस्थागत प्रसव पर जननी सुरक्षा योजना (JSY) के तहत अतिरिक्त प्रोत्साहन, जिससे औसतन 6,000 रुपए तक का फायदा।

दूसरा बच्चा (Second Child- अगर बेटी है)

  • बेटी के जन्म पर एकमुश्त 6,000 की राशि।
  • इसका मकसद बेटियों को प्रोत्साहित करना और लिंगानुपात में सुधार लाना है।
  • अगर किसी महिला का गर्भपात या मृत शिशु जन्म होता है, तो अगली गर्भावस्था को नए केस के रूप में गिना जाएगा और फिर से लाभ मिलेगा।

प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के लिए कौन कर सकता है आवेदन?

  • महिला की उम्र कम से कम 19 साल होनी चाहिए।
  • गर्भवती महिला जो नौकरी के कारण wage-loss झेल रही हो।
  • योजना का लाभ सिर्फ पहले जीवित बच्चे और दूसरे बच्चे (अगर बेटी है) के लिए मिलेगा।
  • लाभार्थी को बच्चे के जन्म के 270 दिनों के भीतर आवेदन करना होगा।
  • बीपीएल राशन कार्ड धारक महिलाएं, SC, ST महिलाएं, दिव्यांगजन महिलाएं, पीएम-जय (Ayushman Bharat) की लाभार्थी महिलाएं, ई-श्रम कार्ड धारक, मनरेगा जॉब कार्ड वाली महिलाएं, किसान सम्मान निधि वाली महिलाएं आदि इस योजना में शामिल की गई हैं।

किन्हें इस योजना का लाभ नहीं मिलेगा?

  • केंद्र, राज्य सरकार या पीएसयू (PSU) में नियमित नौकरी करने वाली महिलाएं।
  • जो महिलाएं पहले से ही ऐसी ही मातृत्व लाभ वाली किसी योजना का फायदा ले रही हों।

Pradhan Mantri Matru Vandana Scheme के लिए आवेदन कैसे करें?

  • ऑफिशियल वेबसाइट pmmvy.wcd.gov.in पर जाकर Citizen Login करें।
  • मोबाइल नंबर डालकर अकाउंट बनाएं।
  • फिर लॉगिन कर Beneficiary Registration पर जाएं और बच्चे (पहला या दूसरा) के हिसाब से विकल्प चुनकर आवेदन करें।
  • जरूरी डॉक्यूमेंट अपलोड करें और सबमिट कर दें।

ये भी पढ़ें- बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड स्कीम में बड़ा बदलाव: अब 7 साल तक ब्याज मुक्त एजुकेशन लोन, ऐसे करें आवेदन

अप्लाई करने के लिए कौन-कौन से डॉक्यूमेंट्स चाहिए?

  • आधार कार्ड और आधार से लिंक बैंक अकाउंट
  • MCP, RCHI कार्ड
  • गर्भावस्था रजिस्ट्रेशन व ANC की जानकारी
  • बच्चे का जन्म प्रमाणपत्र
  • बच्चे का टीकाकरण रिकॉर्ड और सामाजिक-आर्थिक स्थिति साबित करने वाले दस्तावेज जैसे BPL कार्ड, ई-श्रम कार्ड, PMJAY कार्ड आदि।

इस योजना के तहत आवेदन की स्थिति और पैसे की जानकारी मोबाइल नंबर पर मैसेज के जरिए दी जाती है। इसके अलावा एक मोबाइल ऐप भी लॉन्च किया गया है जिससे रजिस्ट्रेशन आसान हो गया है।

ये भी पढ़ें- आयुष्मान भारत योजना: 5 लाख रुपए तक का कैशलेस इलाज, उम्र की कोई सीमा नहीं, कैसे बनाएं PM JAY ई कार्ड

PREV

केंद्र और राज्य सरकार की नई योजनाएं, लाभ, पात्रता, दस्तावेज़ और आवेदन प्रक्रिया समझें। नागरिक कल्याण, किसान सहायता, डिजिटल सेवाएं और हेल्थ स्कीम्स की हर अपडेट के लिए Sarkari Yojana सेक्शन पढ़ें — लाभकारी योजनाओं की सही जानकारी अब आसान भाषा में।

AT
About the Author

Anita Tanvi

अनीता तन्वी। मीडिया जगत में 15 साल से ज्यादा का अनुभव। मौजूदा समय में ये एशियानेट न्यूज हिंदी के साथ जुड़कर एजुकेशन सेगमेंट संभाल रही हैं। इन्होंने जुलाई 2010 में मीडिया इंडस्ट्री में कदम रखा और अपने करियर की शुरुआत प्रभात खबर से की। पहले 6 सालों में, प्रभात खबर, न्यूज विंग और दैनिक भास्कर जैसे प्रमुख प्रिंट मीडिया संस्थानों में राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय, ह्यूमन एंगल और फीचर रिपोर्टिंग पर काम किया। इसके बाद, डिजिटल मीडिया की दिशा में कदम बढ़ाया। इन्हें प्रभात खबर.कॉम में एजुकेशन-जॉब/करियर सेक्शन के साथ-साथ, लाइफस्टाइल, हेल्थ और रीलिजन सेक्शन को भी लीड करने का अनुभव है। इसके अलावा, फोकस और हमारा टीवी चैनलों में इंटरव्यू और न्यूज एंकर के तौर पर भी काम किया है।Read More...
Read more Articles on

Recommended Stories

फ्री इलाज के लिए Ayushman Card कितनी बार इस्तेमाल कर सकते हैं?
PM Fasal Bima Yojana 2025-26: रबी सीजन फसल बीमा शुरू, घर बैठे ऐसे करें रजिस्ट्रेशन