PM Kisan 21वीं किस्त: 2000 रुपये खाते में नहीं आए? 3 आसान तरीकों से तुरंत करें शिकायत

Published : Nov 20, 2025, 05:30 PM IST
PM Kisan complaint process

सार

PM Kisan 21st Installment जारी हो चुकी है, लेकिन कई किसानों के खाते में 2000 नहीं आए। अगर आप भी ऐसे किसानों में से एक हैं, तो जानिए आपकी किस्त क्यों रुक गई और कहां शिकायत करें। पीएम किसान की रूकी हुई किस्त पाने का आसान प्रोसेस जानें।

PM Kisan Complaint Process: देशभर के किसानों के लिए बड़ी राहत की खबर है। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (PM Kisan) की 21वीं किस्त सरकार ने जारी कर दी है। लेकिन कई किसानों के खाते में अभी तक पैसे नहीं पहुंचे हैं। अगर आपके बैंक खाते में भी 2000 रुपए नहीं आए हैं, तो घबराने की जरूरत नहीं। जानिए आप पीएम किसान के 2000 रुपए पाने के लिए तुरंत कहां-कैसे शिकायत कर सकते हैं, पूरी डिटेल।

पीएम किसान किस्त नहीं मिली: सबसे पहले ये चेक करें?

सबसे पहले किसान अपने बैंक खाते में देखें कि किस्त आई है या नहीं। अगर अमाउंट नहीं दिख रहा है, तो ये स्टेप्स फॉलो करें-

चेक करें- क्या आप PM Kisan की लिस्ट में हैं?

कई बार किसान का नाम beneficiary list में नहीं होने की वजह से पैसा रुका रहता है। PM Kisan की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर लिस्ट जरूर चेक करें।

आपका e-KYC पूरा हुआ या नहीं?

सबसे ज्यादा शिकायतें e-KYC अधूरी होने की वजह से आती हैं। अगर आपकी e-KYC पूरी नहीं है, तो किस्त अपने-आप रोक दी जाती है। जैसे ही e-KYC अपडेट करते हैं, अगली किस्त में पैसे मिल जाते हैं।

अपना ऑनलाइन स्टेटस चेक करें

PM Kisan की वेबसाइट पर जाएं- Beneficiary Status चेक करें। यहां आधार नंबर या रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर डालकर स्टेटस देख सकते हैं। आपको पता चल जाएगा कि आपका पेमेंट प्रोसेस हुआ है या नहीं।

ये भी पढ़ें- सुकन्या समृद्धि या NPS वात्सल्य, जानिए कौन सी स्कीम में बच्चों को मिलेगा सबसे ज्यादा पैसा

पीएम किसान के पैसे नहीं आए तो कैसे करें शिकायत?

अगर आप लिस्ट में हैं, e-KYC पूरी है, फिर भी किस्त नहीं आई, तो इन ऑफिशियल तरीकों से शिकायत करें-

ईमेल भेजें

  • ईमेल भेजें- pmkisanict@gov.in या pmkisan-funds@gov.in पर।
  • ईमेल में ये जानकारी दें: आपका नाम, मोबाइल नंबर, आधार नंबर, समस्या का पूरा विवरण

हेल्पलाइन नंबर पर कॉल करके शिकायत करें

किसान सीधे फोन पर बात कर सकते हैं- 011-24300606 या 155261 पर।

टोल-फ्री नंबर पर कॉल करें

बिल्कुल फ्री कॉल के लिए: 1800-115-526 पर फोन करें।

ये भी पढ़ें- PM KISAN से 6 गुना फायदा, ये स्कीम किसानों को देती है 36000 रु सालाना, जानिए 

क्यों रुक जाते हैं पीएम किसान के पेमेंट?

किसानों को मिलने वाले पीएम किसान की किस्त रूक जाने के पीछे कई कारण होते हैं, जैसे-

  • e-KYC अधूरी रहना
  • बैंक अकाउंट में गलती होना
  • आधार लिंक नहीं होना
  • गलत IFSC/Account Number का होना
  • डुप्लीकेट रिकॉर्ड होना

इनमें से कोई भी दिक्कत हो तो किस्त रोक दी जाती है।

समस्या ठीक होते ही मिल जाएंगे पीएम किसान के पैसे

अगर आपके डॉक्यूमेंट में कोई गलती है या e-KYC अधूरी है, तो उसे ठीक करें। PM Kisan की खासियत है कि पेमेंट मिस होने पर पुरानी किस्त भी बाद में मिल जाती है।

PREV

केंद्र और राज्य सरकार की नई योजनाएं, लाभ, पात्रता, दस्तावेज़ और आवेदन प्रक्रिया समझें। नागरिक कल्याण, किसान सहायता, डिजिटल सेवाएं और हेल्थ स्कीम्स की हर अपडेट के लिए Sarkari Yojana सेक्शन पढ़ें — लाभकारी योजनाओं की सही जानकारी अब आसान भाषा में।

AT
About the Author

Anita Tanvi

अनीता तन्वी। मीडिया जगत में 15 साल से ज्यादा का अनुभव। मौजूदा समय में ये एशियानेट न्यूज हिंदी के साथ जुड़कर एजुकेशन सेगमेंट संभाल रही हैं। इन्होंने जुलाई 2010 में मीडिया इंडस्ट्री में कदम रखा और अपने करियर की शुरुआत प्रभात खबर से की। पहले 6 सालों में, प्रभात खबर, न्यूज विंग और दैनिक भास्कर जैसे प्रमुख प्रिंट मीडिया संस्थानों में राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय, ह्यूमन एंगल और फीचर रिपोर्टिंग पर काम किया। इसके बाद, डिजिटल मीडिया की दिशा में कदम बढ़ाया। इन्हें प्रभात खबर.कॉम में एजुकेशन-जॉब/करियर सेक्शन के साथ-साथ, लाइफस्टाइल, हेल्थ और रीलिजन सेक्शन को भी लीड करने का अनुभव है। इसके अलावा, फोकस और हमारा टीवी चैनलों में इंटरव्यू और न्यूज एंकर के तौर पर भी काम किया है।Read More...
Read more Articles on

Recommended Stories

PM Fasal Bima Yojana 2025-26: रबी सीजन फसल बीमा शुरू, घर बैठे ऐसे करें रजिस्ट्रेशन
UP Electricity Bill Relief Scheme 2025: एक क्लिक में यहां करें रजिस्टर, 100% ब्याज माफ और 25% छूट