
PM Kisan Complaint Process: देशभर के किसानों के लिए बड़ी राहत की खबर है। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (PM Kisan) की 21वीं किस्त सरकार ने जारी कर दी है। लेकिन कई किसानों के खाते में अभी तक पैसे नहीं पहुंचे हैं। अगर आपके बैंक खाते में भी 2000 रुपए नहीं आए हैं, तो घबराने की जरूरत नहीं। जानिए आप पीएम किसान के 2000 रुपए पाने के लिए तुरंत कहां-कैसे शिकायत कर सकते हैं, पूरी डिटेल।
सबसे पहले किसान अपने बैंक खाते में देखें कि किस्त आई है या नहीं। अगर अमाउंट नहीं दिख रहा है, तो ये स्टेप्स फॉलो करें-
चेक करें- क्या आप PM Kisan की लिस्ट में हैं?
कई बार किसान का नाम beneficiary list में नहीं होने की वजह से पैसा रुका रहता है। PM Kisan की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर लिस्ट जरूर चेक करें।
आपका e-KYC पूरा हुआ या नहीं?
सबसे ज्यादा शिकायतें e-KYC अधूरी होने की वजह से आती हैं। अगर आपकी e-KYC पूरी नहीं है, तो किस्त अपने-आप रोक दी जाती है। जैसे ही e-KYC अपडेट करते हैं, अगली किस्त में पैसे मिल जाते हैं।
अपना ऑनलाइन स्टेटस चेक करें
PM Kisan की वेबसाइट पर जाएं- Beneficiary Status चेक करें। यहां आधार नंबर या रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर डालकर स्टेटस देख सकते हैं। आपको पता चल जाएगा कि आपका पेमेंट प्रोसेस हुआ है या नहीं।
ये भी पढ़ें- सुकन्या समृद्धि या NPS वात्सल्य, जानिए कौन सी स्कीम में बच्चों को मिलेगा सबसे ज्यादा पैसा
अगर आप लिस्ट में हैं, e-KYC पूरी है, फिर भी किस्त नहीं आई, तो इन ऑफिशियल तरीकों से शिकायत करें-
ईमेल भेजें
किसान सीधे फोन पर बात कर सकते हैं- 011-24300606 या 155261 पर।
बिल्कुल फ्री कॉल के लिए: 1800-115-526 पर फोन करें।
ये भी पढ़ें- PM KISAN से 6 गुना फायदा, ये स्कीम किसानों को देती है 36000 रु सालाना, जानिए
किसानों को मिलने वाले पीएम किसान की किस्त रूक जाने के पीछे कई कारण होते हैं, जैसे-
इनमें से कोई भी दिक्कत हो तो किस्त रोक दी जाती है।
अगर आपके डॉक्यूमेंट में कोई गलती है या e-KYC अधूरी है, तो उसे ठीक करें। PM Kisan की खासियत है कि पेमेंट मिस होने पर पुरानी किस्त भी बाद में मिल जाती है।
केंद्र और राज्य सरकार की नई योजनाएं, लाभ, पात्रता, दस्तावेज़ और आवेदन प्रक्रिया समझें। नागरिक कल्याण, किसान सहायता, डिजिटल सेवाएं और हेल्थ स्कीम्स की हर अपडेट के लिए Sarkari Yojana सेक्शन पढ़ें — लाभकारी योजनाओं की सही जानकारी अब आसान भाषा में।