Best Savings Schemes for Children: अगर आप अपने बच्चों के लिए एक मजबूत फंड बनाना चाहते हैं, तो जानें सुकन्या समृद्धि, NPS वात्सल्या और PPF जैसी स्कीमों में से कौन सा सबसे बेहतर है। किस स्कीम से आप अपने बच्चों के लिए सबसे ज्यादा पैसे बना सकते हैं।
Child Investment Schemes India: आजकल बच्चों की पढ़ाई, हेल्थकेयर और बाकी जरूरतों का खर्च हर साल तेजी से बढ़ रहा है। ऐसे में ज्यादातर माता-पिता बच्चे के जन्म के साथ ही उसके नाम से निवेश शुरू कर देते हैं, ताकि आगे चलकर बच्चे की पढ़ाई, करियर और दूसरे खर्च बिना किसी परेशानी के पूरे हो सकें। इसी वजह से आज लोग सरकारी योजनाओं से लेकर शेयर मार्केट बेस्ड प्लान तक में दिलचस्पी दिखा रहे हैं। सरकार की ओर से भी उन्हें ऐसी योजनाओं में निवेश के लिए पूरा सपोर्ट मिलता है, चाहे वह सुकन्या समृद्धि योजना हो या NPS वात्सल्य जैसी योजना। यहां जानिए कि ऐसी योजनाओं में से कौन-सी स्कीम बच्चों का मजबूत फ्यूचर फंड बनाने में सबसे ज्यादा मददगार हो सकती है।
सुकन्या समृद्धि योजना (SSY)
अगर आपके घर में बेटी है, तो यह स्कीम सबसे बेहतरीन विकल्पों में से एक मानी जाती है। सरकार की यह स्कीम बेटियों के भविष्य को सुरक्षित करने के लिए शुरू की गई थी। इस पर स्मॉल सेविंग स्कीम्स में सबसे ज्यादा 8.2% का ब्याज मिलता है। सबसे अच्छी बात है कि इसमें सिर्फ 250 रुपए से खाता खोला जा सकता है। खाता खुलने की तारीख से 21 साल में मैच्योरिटी मिलती है। टैक्स बेनेफिट भी मिलता है। अगर कम रकम से लंबी अवधि का फंड तैयार करना है, तो SSY बेहद फायदेमंद है।
NPS वात्सल्य योजना
यह योजना बच्चों के लिए NPS का वर्जन है, जिसमें पैरेंट्स अपने बच्चे के 18 साल के होने तक निवेश कर सकते हैं। 18 साल पूरे होते ही यह खाता अपने-आप सामान्य NPS Tier-I खाते में बदल जाता है। शुरुआत से ही कंपाउंडिंग का फायदा मिलता है। इसमें सालाना 1,000 रुपए से निवेश शुरू किया जा सकता है। इसमें ऊपरी लिमिट नहीं है। यह स्कीम बच्चों के लिए एक लंबी अवधि का रिटायरमेंट फंड तैयार करने में मदद करती है।
ये भी पढ़ें- सुकन्या समृद्धि योजना 2025: अपनी बेटी के लिए 5000 रुपये मासिक निवेश से बनाएं टैक्स फ्री 25 लाख
PPF (पब्लिक प्रॉविडेंट फंड) फॉर माइनर
बच्चों के लंबे समय के फंड के लिए PPF हमेशा से एक भरोसेमंद विकल्प रहा है। इसकी लॉक-इन अवधि 15 साल होती है। ब्याज कंपाउंड होता है, इसलिए रकम तेजी से बढ़ती है। माता-पिता अपने बच्चे के नाम पर PPF अकाउंट खोल सकते हैं। टैक्स बेनेफिट भी मिलता है। कुछ शर्तों पर पार्ट-विदड्रॉल की सुविधा भी है। लंबी अवधि में सुरक्षित और स्थिर रिटर्न चाहने वालों के लिए यह स्कीम सही है।
ये भी पढ़ें- Sukanya Samriddhi Yojana से खत्म करें बेटी की पढ़ाई-शादी खर्च की चिंता, जानिए आवेदन का तरीका
किस स्कीम से बनेगा बच्चों के लिए सबसे बड़ा फंड?
- बेटी है तो SSY सबसे बेहतर स्कीम है।
- लंबी अवधि का ग्रोथ फंड चाहिए तो NPS वात्सल्य बेस्ट है।
- सिक्योर और टैक्स-फ्री रिटर्न चाहिए तो PPF अच्छा रहेगा।
