Ladki Bahin Yojana 17th Payment: लाडकी बहिन योजना की 17वीं किस्त का पैसा खातों में आना शुरू हो गया है। जानिए किसे 1500 रुपए और किसे 3000 रुपए मिलेंगे? पेमेंट स्टेटस कैसे चेक करें।
Maharashtra Ladki Bahin Yojana 17th Installment: महाराष्ट्र सरकार की लाडकी बहिन योजना राज्य की महिलाओं के लिए बड़ी राहत बनकर सामने आई है। हर महीने मिलने वाली आर्थिक मदद से महिलाएं न सिर्फ अपने खर्च पूरे कर पा रही हैं, बल्कि आत्मनिर्भर भी बन रही हैं। 16वीं किस्त के बाद अब 17वीं किस्त को लेकर चल रहा इंतजार खत्म हो चुका है। नवंबर महीने की राशि सरकार ने डीबीटी (Direct Benefit Transfer) के जरिए महिलाओं के बैंक खातों में भेजना शुरू कर दिया है।
लाडकी बहिन योजना दो चरणों में पैसा ट्रांसफर क्यों
सरकार ने इस बार भुगतान की प्रक्रिया को आसान और तेज रखने के लिए पैसा दो चरणों में ट्रांसफर करने का फैसला किया है, ताकि किसी भी पात्र महिला को परेशानी न हो। इस बार 17वीं किस्त का भुगतान सबसे पहले राज्य के 25 जिलों में शुरू किया गया है। इनमें मुंबई शहर और उपनगर, पुणे, नागपुर, नासिक, ठाणे, कोल्हापुर, सांगली, सतारा, सोलापुर, रायगढ़, रत्नागिरी, सिंधुदुर्ग, अमरावती, भंडारा, बुलढाणा, चंद्रपुर, धुले, गढ़चिरौली, गोंदिया, हिंगोली, जलगांव, जालना और लातूर शामिल हैं। जिन महिलाओं का डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन पहले से पूरा है, उन्हें पहले चरण में पैसा दिया जा रहा है। बाकी जिलों में भुगतान दूसरे चरण में किया जाएगा। योजना से जुड़ी सही और लेटेस्ट जानकारी सरकार की आधिकारिक वेबसाइट ladakibahin.maharashtra.gov.in पर उपलब्ध है।
लाडकी बहिन योजना 17वीं किस्त में किसी को 1500 तो किसी को 3000 रुपए क्यों मिल रहे हैं?
इस किस्त में अलग-अलग महिलाओं को अलग रकम मिल रही है। इसका कारण है कि जिन महिलाओं को 16वीं किस्त नहीं मिली थी, उन्हें अब 17वीं किस्त के साथ पिछली किस्त की राशि भी दी जा रही है। ऐसे लाभार्थियों के खाते में 3000 आ हो रहे हैं। वहीं जिन महिलाओं को 16वीं किस्त समय पर मिल चुकी है, उन्हें इस बार के 1500 रुपए दिए जा रहे हैं।
किसे मिलता है लाडकी बहिन योजना का लाभ?
- इस योजना का फायदा उठाने के लिए महिला का महाराष्ट्र की स्थायी निवासी होना जरूरी है।
- उम्र 21 से 65 साल के बीच होनी चाहिए।
- परिवार की सालाना आय 2.5 लाख से ज्यादा नहीं होनी चाहिए।
- महिला या उसके परिवार का कोई सदस्य सरकारी नौकरी में नहीं होना चाहिए और न ही इनकम टैक्स दाता होना चाहिए।
- परिवार के नाम पर चार पहिया वाहन नहीं होना चाहिए, ट्रैक्टर को इससे बाहर रखा गया है।
- महिला का नाम राशन कार्ड में दर्ज होना चाहिए और बैंक खाता आधार से लिंक होकर डीबीटी एक्टिव होना जरूरी है।
- जिनका वेरिफिकेशन बाकी है, उन्हें योजना का लाभ लेने के लिए डॉक्यूमेंट जांच पूरी करनी होगी।
लाडकी बहिन योजना 17वीं किस्त का स्टेटस कैसे चेक करें?
- अगर आप जानना चाहती हैं कि पैसा आया या नहीं, तो सबसे पहले योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
- वहां 'अर्जदार लॉगिन' पर क्लिक कर यूजर आईडी और पासवर्ड से लॉगिन करें।
- अब डैशबोर्ड में जाकर Payment Status या Installment Status विकल्प चुनें।
- इसके बाद एप्लिकेशन नंबर और कैप्चा कोड भरकर सबमिट करें।
- स्क्रीन पर आपकी 17वीं किस्त की पूरी जानकारी दिख जाएगी।
- कई बार बैंक से एसएमएस नहीं आता, ऐसे में पासबुक अपडेट कराकर या UPI ऐप की ट्रांजेक्शन हिस्ट्री देखकर भी भुगतान की पुष्टि की जा सकती है।
- अगर अभी पैसा नहीं दिख रहा है तो घबराने की जरूरत नहीं है, क्योंकि भुगतान दो चरणों में किया जा रहा है और वेरिफिकेशन पूरा होते ही बाकी महिलाओं को भी राशि मिल जाएगी।


