Intercaste Marriage पर धांसू स्कीम, कपल को मिलते हैं ₹2.5 लाख-जानें कैसे?
Inter Caste Marriage Scheme: अगर आपने या आपके जानने वाले ने अंतरजातीय विवाह किया है, तो हम आपको बता रहे हैं एक ऐसा सरकारी योजना के बारे में जो कपल को आर्थिक सुरक्षा देती है। इसके तहत ऐसी जोड़ी को 2.5 लाख रुपए दिए जाते हैं। जानिए स्कीम के बारे में।

जाति से बाहर शादी करने पर कपल को मिलते हैं 2.50 लाख रुपए
आज भी देश के कई हिस्सों में जाति से बाहर शादी करना आसान नहीं है। समाज का दबाव, आर्थिक असुरक्षा और पारिवारिक विरोध ऐसे रिश्तों के सामने बड़ी चुनौती बन जाते हैं। इसी सोच को बदलने और अंतरजातीय विवाह करने वाले जोड़ों को मजबूती देने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार एक खास योजना चला रही है, जिसके तहत शादी करने वाले कपल को सीधे 2.5 लाख रुपए की सरकारी मदद दी जाती है।
शादी में जाति की दीवार तोड़ने वाली सरकार की खास योजना क्या है?
उत्तर प्रदेश में अंतरजातीय विवाह को बढ़ावा देने के लिए डॉ अंबेडकर सामाजिक समरसता अंतरजातीय विवाह योजना लागू की गई है। इस योजना का मकसद सिर्फ आर्थिक मदद देना नहीं, बल्कि समाज में बराबरी और भाईचारे की सोच को मजबूत करना है। सरकार मानती है कि जब जाति से ऊपर उठकर रिश्ते बनेंगे, तभी सामाजिक भेदभाव कमजोर होगा।
किसे मिलता है अंतरजातीय विवाह योजना का फायदा?
इस योजना का लाभ वही दंपती ले सकते हैं, जिनमें पति या पत्नी में से कोई एक अनुसूचित जाति (SC) से संबंधित हो। शादी का कानूनी रूप से रजिस्ट्रेशन होना जरूरी है और यह पंजीकरण हिंदू विवाह अधिनियम, 1955 के तहत होना चाहिए। शादी के बाद एक साल के भीतर आवेदन करना जरूरी है।
इंटर कास्ट मैरिज के बाद कपल को 2.5 लाख कैसे मिलते हैं?
सरकार पूरी रकम एक साथ नहीं देती। पहले 1.5 लाख रुपए सीधे पति-पत्नी के जॉइंट बैंक अकाउंट में ट्रांसफर किए जाते हैं। बाकी 1 लाख रुपए को 3 साल की फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) में रखा जाता है, ताकि भविष्य में आर्थिक सहारा मिल सके।
मैरिज के बाद 2.5 लाख के लिए आवेदन कहां और कैसे करें?
इच्छुक दंपती को उत्तर प्रदेश सरकार के समाज कल्याण विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करना होता है। फॉर्म भरते समय शादी, जाति और बैंक से जुड़ी जानकारी सावधानी से दर्ज करनी होती है। आवेदन के दौरान शादी का प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, पहली शादी होने का प्रमाण, शपथ पत्र (Affidavit), आय प्रमाण पत्र, जॉइंट बैंक अकाउंट की डिटेल्स अपलोड करना अनिवार्य होता है। सफल आवेदन के बाद एक Acknowledgement Receipt भी जारी की जाती है।
केंद्र और राज्य सरकार की नई योजनाएं, लाभ, पात्रता, दस्तावेज़ और आवेदन प्रक्रिया समझें। नागरिक कल्याण, किसान सहायता, डिजिटल सेवाएं और हेल्थ स्कीम्स की हर अपडेट के लिए Sarkari Yojana सेक्शन पढ़ें — लाभकारी योजनाओं की सही जानकारी अब आसान भाषा में।

