PM Kisan Yojana: नवंबर में 2 हजार रुपये आएंगे खाते में, ऐसे चेक करें स्टेटस

Published : Nov 01, 2025, 04:18 PM IST
PM Kisan Yojana 21st Installment release date

सार

Kisan Samman Nidhi 21st Installment Date: पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 21वीं किस्त नवंबर 2025 के पहले हफ्ते में जारी हो सकती है। यानी किसानों के खाते में 2,000 की राशि जल्द ट्रांसफर होगी। जानें अपना स्टेटस चेक करने का तरीका और लेटेस्ट अपडेट।

PM Kisan Yojana 21st Installment Release Date: पीएम किसान योजना की 21वीं किस्त का इंतजार अब लगभग खत्म होने वाला है। खबरों के मुताबिक, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Yojana) के 2-2 हजार रुपए नवंबर 2025 के पहले सप्ताह में किसानों के खाते में ट्रांसफर किए जाएंगे। हालांकि अभी तक केंद्र सरकार की ओर से कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है, लेकिन पिछले रिकॉर्ड के अनुसार, किस्त ट्रांसफर पहले की जाती है और इसकी जानकारी बाद में दी जाती है। 

क्या है पीएम किसान योजना?

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत रजिस्टर्ड किसान को हर साल 6,000 की आर्थिक सहायता दी जाती है। यह रकम तीन किस्तों में दी जाती है, यानी हर 4 महीने में 2,000 रुपए किसानों के बैंक खाते में सीधे भेजे जाते हैं। इस योजना का मकसद छोटे और सीमांत किसानों को खेती से जुड़ी जरूरतों में मदद करना है।

बिहार चुनाव के बीच किसान सम्मान निधि किस्त को लेकर चर्चा

कई किसान सोशल मीडिया पर पूछ रहे हैं कि क्या 1 नवंबर को किस्त आ जाएगी? दरअसल, बिहार विधानसभा चुनाव का पहला चरण 6 नवंबर को है, इसलिए उम्मीद जताई जा रही है कि सरकार किसान वर्ग को राहत देने के लिए किस्त उससे पहले जारी कर सकती है।

इन राज्यों में शुरू हो चुका ट्रांसफर

रिपोर्ट्स के मुताबिक, पंजाब, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर के कई किसानों के खातों में 21वीं किस्त पहुंच चुकी है। ऐसे में अब उम्मीद है कि अन्य राज्यों के किसानों के खाते में भी जल्द पैसा ट्रांसफर किया जाएगा।

ये भी पढ़ें- पीएम आवास योजना: 2025 में पक्का घर के लिए 1.20 लाख कैसे मिलेगा? 

कैसे चेक करें अपनी PM Kisan Yojana किस्त का स्टेटस?

अगर आप जानना चाहते हैं कि आपकी किस्त आई या नहीं, तो नीचे दिए गए आसान स्टेप्स फॉलो करें-

  • pmkisan.gov.in वेबसाइट पर जाएं।
  • होमपेज पर 'Know Your Status' ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • अपना रजिस्ट्रेशन नंबर डालें और कैप्चा भरें।
  • Get Data पर क्लिक करें] आपको स्क्रीन पर दिख जाएगा कि आपकी 21वीं किस्त कब तक आने वाली है।

PM Kisan Yojana में आवेदन कैसे करें

  • सबसे पहले किसान अपना आधार कार्ड, जमीन के कागज और बैंक पासबुक लेकर नजदीकी CSC सेंटर जाएं।
  • वहां मौजूद VLE (CSC ऑपरेटर) आपके सभी जरूरी डिटेल्स जैसे- आधार नंबर, बैंक जानकारी और जमीन से जुड़ी जानकारी सिस्टम में भरेंगे।
  • जमीन का पूरा विवरण, जैसे खसरा नंबर, रकबा (क्षेत्रफल) आदि दर्ज किया जाएगा।
  • इसके बाद सभी जरूरी डॉक्यूमेंट्स को ऑनलाइन अपलोड किया जाएगा।
  • किसान को एक Self Declaration (स्व-घोषणा पत्र) भी देना होता है, जिसमें यह सुनिश्चित किया जाता है कि दी गई जानकारी सही है।
  • फॉर्म भरने के बाद CSC ऑपरेटर अपनी ID से आवेदन को सबमिट और पेमेंट करेंगे।
  • आवेदन सबमिट होने के बाद किसान अपने आधार नंबर से आवेदन की स्थिति (Beneficiary Status) वेबसाइट पर जाकर कभी भी चेक कर सकते हैं।

PM किसान योजना आवेदन करने के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट्स

  • आधार कार्ड
  • जमीन के कागजात
  • सेविंग बैंक अकाउंट पासबुक

ये भी पढ़ें- PM Surya Ghar योजना के तहत 2 से 3 kW सोलर पैनल पर कितनी सब्सिडी मिलेगी?

PREV

केंद्र और राज्य सरकार की नई योजनाएं, लाभ, पात्रता, दस्तावेज़ और आवेदन प्रक्रिया समझें। नागरिक कल्याण, किसान सहायता, डिजिटल सेवाएं और हेल्थ स्कीम्स की हर अपडेट के लिए Sarkari Yojana सेक्शन पढ़ें — लाभकारी योजनाओं की सही जानकारी अब आसान भाषा में।

AT
About the Author

Anita Tanvi

अनीता तन्वी। मीडिया जगत में 15 साल से ज्यादा का अनुभव। मौजूदा समय में ये एशियानेट न्यूज हिंदी के साथ जुड़कर एजुकेशन सेगमेंट संभाल रही हैं। इन्होंने जुलाई 2010 में मीडिया इंडस्ट्री में कदम रखा और अपने करियर की शुरुआत प्रभात खबर से की। पहले 6 सालों में, प्रभात खबर, न्यूज विंग और दैनिक भास्कर जैसे प्रमुख प्रिंट मीडिया संस्थानों में राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय, ह्यूमन एंगल और फीचर रिपोर्टिंग पर काम किया। इसके बाद, डिजिटल मीडिया की दिशा में कदम बढ़ाया। इन्हें प्रभात खबर.कॉम में एजुकेशन-जॉब/करियर सेक्शन के साथ-साथ, लाइफस्टाइल, हेल्थ और रीलिजन सेक्शन को भी लीड करने का अनुभव है। इसके अलावा, फोकस और हमारा टीवी चैनलों में इंटरव्यू और न्यूज एंकर के तौर पर भी काम किया है।Read More...
Read more Articles on

Recommended Stories

PM Fasal Bima Yojana 2025-26: रबी सीजन फसल बीमा शुरू, घर बैठे ऐसे करें रजिस्ट्रेशन
UP Electricity Bill Relief Scheme 2025: एक क्लिक में यहां करें रजिस्टर, 100% ब्याज माफ और 25% छूट