
Pradhan Mantri Jan Dhan Yojana: भारत में वित्तीय समावेशन (Financial Inclusion) को बढ़ावा देने के लिए अगस्त 2014 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रधानमंत्री जन धन योजना (PMJDY) की शुरुआत की थी। इसका मुख्य उद्देश्य था कि देश के हर नागरिक को बैंकिंग सुविधाओं तक पहुंच मिले और वे अपनी वित्तीय गतिविधियों को सहज रूप से संभाल सकें। PMJDY का फोकस पहले हर घर में बैंक खाता खोलने पर था, लेकिन अब इसे बढ़ाकर हर अप्रवेशित (Unbanked) वयस्क नागरिक तक कर दिया गया है। योजना का मकसद है, बिना बैंकिंग पहुंच वाले लोगों को बैंकिंग में शामिल करना, असुरक्षित लोगों को सुरक्षित करना, अनुदान की जरूरत वाले लोगों को वित्तीय मदद देना और दूर-दराज के इलाकों तक सेवाएं पहुंचाना।
बेसिक सेविंग्स बैंक खाता (BSBDA)
हर भारतीय नागरिक, जो खाता खोलने के योग्य है, PMJDY के तहत बिना न्यूनतम बैलेंस के बेसिक सेविंग्स बैंक खाता खोल सकता है। इसके जरिए पैसे जमा और निकासी आसान हो जाती है। लेकिन इस बात का ध्यान रखना होगा कि आप एक महीने में चार बार से ज्यादा नकद नहीं निकाल सकते।
छोटा खाता (Small Account या Chota Khata)
PMJDY में छोटे बैंक खाते भी खोले जा सकते हैं, जिसके लिए किसी बड़े डॉक्यूमेंट की जरूरत नहीं होती। ये खाता 12 महीने तक वैध रहता है और अगर आपने 12 महीनों में कोई वैध डॉक्यूमेंट जमा किया, तो इसे अगले 12 महीनों तक बढ़ाया जा सकता है।
RuPay डेबिट कार्ड और दुर्घटना बीमा
PMJDY खातेधारकों को फ्री RuPay डेबिट कार्ड दिया जाता है। इसमें दुर्घटना बीमा कवर 2 लाख (जो 28 अगस्त 2018 से पहले खाता खोलने वालों के लिए ₹1 लाख है) रुपए शामिल है।
ओवरड्राफ्ट सुविधा (OD Facility)
PMJDY के तहत आप 10,000 रुपए तक का ओवरड्राफ्ट सुविधा भी ले सकते हैं, जिससे जरूरी समय पर तुरंत पैसा मिल जाता है।
बिजनेस कॉरस्पॉन्डेंट्स या बैंक मित्र (BCs, Bank Mitras)
दूर-दराज के गांवों में बैंक शाखाएं कम होने के कारण बैंक मित्र लोगों को सेवाएं पहुंचाते हैं। ये लोग खाता खोलने, जमा-निकासी, मिनी स्टेटमेंट जैसी सुविधाएं मुहैया कराते हैं।
ये भी पढ़ें- Vocational Education Loan Scheme: 6 महीने से 2 साल तक के कोर्स के लिए 4 लाख लोन, कैसे करें अप्लाई?
ये भी पढ़ें- राजस्थान स्टूडेंट्स को विदेश में पढ़ने का मौका: हर साल 10 लाख देगी सरकार, कौन कर सकता है अप्लाई?
केंद्र और राज्य सरकार की नई योजनाएं, लाभ, पात्रता, दस्तावेज़ और आवेदन प्रक्रिया समझें। नागरिक कल्याण, किसान सहायता, डिजिटल सेवाएं और हेल्थ स्कीम्स की हर अपडेट के लिए Sarkari Yojana सेक्शन पढ़ें — लाभकारी योजनाओं की सही जानकारी अब आसान भाषा में।