प्रधानमंत्री जन धन योजना: कैसे खोलें जन धन खाता? जानिए 10000 रु OD और 2 लाख तक बीमा पाने का तरीका

Published : Oct 06, 2025, 06:41 PM IST
jan dhan account benefits

सार

Jan Dhan Account Benefits: प्रधानमंत्री जन धन योजना (PMJDY) के तहत हर भारतीय नागरिक के लिए बैंक अकाउंट खोलना बेहद आसान है। जानें कैसे खोलें BSBDA खाता, इसके लिए क्या है योग्यता? कैसे मिलेगा RuPay डेबिट कार्ड, ओवरड्राफ्ट सुविधा, दुर्घटना बीमा फायदा।

Pradhan Mantri Jan Dhan Yojana: भारत में वित्तीय समावेशन (Financial Inclusion) को बढ़ावा देने के लिए अगस्त 2014 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रधानमंत्री जन धन योजना (PMJDY) की शुरुआत की थी। इसका मुख्य उद्देश्य था कि देश के हर नागरिक को बैंकिंग सुविधाओं तक पहुंच मिले और वे अपनी वित्तीय गतिविधियों को सहज रूप से संभाल सकें। PMJDY का फोकस पहले हर घर में बैंक खाता खोलने पर था, लेकिन अब इसे बढ़ाकर हर अप्रवेशित (Unbanked) वयस्क नागरिक तक कर दिया गया है। योजना का मकसद है, बिना बैंकिंग पहुंच वाले लोगों को बैंकिंग में शामिल करना, असुरक्षित लोगों को सुरक्षित करना, अनुदान की जरूरत वाले लोगों को वित्तीय मदद देना और दूर-दराज के इलाकों तक सेवाएं पहुंचाना।

प्रधानमंत्री जन धन योजना के तहत मिलने वाले फायदे क्या-क्या हैं?

बेसिक सेविंग्स बैंक खाता (BSBDA)

हर भारतीय नागरिक, जो खाता खोलने के योग्य है, PMJDY के तहत बिना न्यूनतम बैलेंस के बेसिक सेविंग्स बैंक खाता खोल सकता है। इसके जरिए पैसे जमा और निकासी आसान हो जाती है। लेकिन इस बात का ध्यान रखना होगा कि आप एक महीने में चार बार से ज्यादा नकद नहीं निकाल सकते।

छोटा खाता (Small Account या Chota Khata)

PMJDY में छोटे बैंक खाते भी खोले जा सकते हैं, जिसके लिए किसी बड़े डॉक्यूमेंट की जरूरत नहीं होती। ये खाता 12 महीने तक वैध रहता है और अगर आपने 12 महीनों में कोई वैध डॉक्यूमेंट जमा किया, तो इसे अगले 12 महीनों तक बढ़ाया जा सकता है।

RuPay डेबिट कार्ड और दुर्घटना बीमा

PMJDY खातेधारकों को फ्री RuPay डेबिट कार्ड दिया जाता है। इसमें दुर्घटना बीमा कवर 2 लाख (जो 28 अगस्त 2018 से पहले खाता खोलने वालों के लिए ₹1 लाख है) रुपए शामिल है।

ओवरड्राफ्ट सुविधा (OD Facility)

PMJDY के तहत आप 10,000 रुपए तक का ओवरड्राफ्ट सुविधा भी ले सकते हैं, जिससे जरूरी समय पर तुरंत पैसा मिल जाता है।

बिजनेस कॉरस्पॉन्डेंट्स या बैंक मित्र (BCs, Bank Mitras)

दूर-दराज के गांवों में बैंक शाखाएं कम होने के कारण बैंक मित्र लोगों को सेवाएं पहुंचाते हैं। ये लोग खाता खोलने, जमा-निकासी, मिनी स्टेटमेंट जैसी सुविधाएं मुहैया कराते हैं।

ये भी पढ़ें- Vocational Education Loan Scheme: 6 महीने से 2 साल तक के कोर्स के लिए 4 लाख लोन, कैसे करें अप्लाई? 

कौन खोल सकता है PMJDY खाता?

  • आवेदनकर्ता भारतीय नागरिक होना चाहिए।
  • 10 साल से ऊपर के बच्चे खाता खोल सकते हैं, लेकिन उनके कानूनी अभिभावक की सहमति जरूरी है।

Pradhan Mantri Jan Dhan Yojana खाता खोलने की प्रक्रिया क्या है?

  • सबसे पहले PMJDY की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
  • अब e-documents सेक्शन में Account Opening Form पर क्लिक करें। आप इसे हिंदी या अंग्रेजी में डाउनलोड कर सकते हैं।
  • फॉर्म डाउनलोड करके प्रिंट निकालें।
  • फॉर्म में अपनी सारी जानकारी जैसे बैंक ब्रांच, गांव या शहर, ब्लॉक या जिला, आधार नंबर, पेशा, सालाना आय आदि भरें।
  • पास के बैंक शाखा में फॉर्म जमा करें।

PMJDY खाता खोलने के लिए कौन-कौन से डॉक्यूमेंट्स जरूरी हैं?

  • AADHAAR कार्ड
  • कोई सरकारी पहचान पत्र (Voter ID या PAN या Ration Card)
  • स्थायी पता प्रमाण (Passport या Driving License या Utility Bill)
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • भरा और साइन किया हुआ PMJDY खाता फॉर्म
  • अन्य सरकारी नोटिफाइड डॉक्यूमेंट

PMJDY में क्या बदलवा हुए हैं?

  • ओवरड्राफ्ट लिमिट बढ़ाकर 5,000 रुपए से 10,000 कर दी गई है।
  • RuPay कार्ड धारकों का दुर्घटना बीमा 1 लाख से बढ़ाकर 2 लाख रुपए किया गया है।
  • PMJDY ने देश में बैंकिंग पहुंच को काफी बढ़ावा दिया है और आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों के लिए बैंकिंग को आसान और भरोसेमंद बना दिया है।

ये भी पढ़ें- राजस्थान स्टूडेंट्स को विदेश में पढ़ने का मौका: हर साल 10 लाख देगी सरकार, कौन कर सकता है अप्लाई?

PREV

केंद्र और राज्य सरकार की नई योजनाएं, लाभ, पात्रता, दस्तावेज़ और आवेदन प्रक्रिया समझें। नागरिक कल्याण, किसान सहायता, डिजिटल सेवाएं और हेल्थ स्कीम्स की हर अपडेट के लिए Sarkari Yojana सेक्शन पढ़ें — लाभकारी योजनाओं की सही जानकारी अब आसान भाषा में।

AT
About the Author

Anita Tanvi

अनीता तन्वी। मीडिया जगत में 15 साल से ज्यादा का अनुभव। मौजूदा समय में ये एशियानेट न्यूज हिंदी के साथ जुड़कर एजुकेशन सेगमेंट संभाल रही हैं। इन्होंने जुलाई 2010 में मीडिया इंडस्ट्री में कदम रखा और अपने करियर की शुरुआत प्रभात खबर से की। पहले 6 सालों में, प्रभात खबर, न्यूज विंग और दैनिक भास्कर जैसे प्रमुख प्रिंट मीडिया संस्थानों में राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय, ह्यूमन एंगल और फीचर रिपोर्टिंग पर काम किया। इसके बाद, डिजिटल मीडिया की दिशा में कदम बढ़ाया। इन्हें प्रभात खबर.कॉम में एजुकेशन-जॉब/करियर सेक्शन के साथ-साथ, लाइफस्टाइल, हेल्थ और रीलिजन सेक्शन को भी लीड करने का अनुभव है। इसके अलावा, फोकस और हमारा टीवी चैनलों में इंटरव्यू और न्यूज एंकर के तौर पर भी काम किया है।Read More...
Read more Articles on

Recommended Stories

PM Fasal Bima Yojana 2025-26: रबी सीजन फसल बीमा शुरू, घर बैठे ऐसे करें रजिस्ट्रेशन
UP Electricity Bill Relief Scheme 2025: एक क्लिक में यहां करें रजिस्टर, 100% ब्याज माफ और 25% छूट