Rajasthan Overseas Education Scholarship: राजस्थान सरकार की खास योजना में विदेश में ग्रेजुएशन की पढ़ाई करने का मौका मिलता है। योजना में SAT तैयारी, होस्टल सुविधा, आवेदन शुल्क और सालाना 10 लाख रुपये तक खर्च शामिल हैं। जानें योजना की पूरी डिटेल।

Rajasthan Study Abroad Scheme 2025: राजस्थान सरकार ने बेटियों की शिक्षा को नई उड़ान देने के लिए एक अनोखी योजना शुरू की है। इस योजना के तहत, राजस्थान बोर्ड (RBSE) की टॉप तीन बेटियों को मौका दिया जाएगा कि वे चार साल तक विदेश में ग्रेजुएशन लेवल की पढ़ाई कर सकें। यह सुविधा केवल उन छात्राओं को मिलेगी जिन्होंने सरकारी स्कूल से पढ़ाई की हो और राज्य स्तरीय मेरिट लिस्ट में स्थान पाया हो। सरकार का मानना है कि यह पहल न सिर्फ बेटियों को आगे बढ़ने का अवसर देगी बल्कि प्रदेश की मेधावी छात्राओं को ग्लोबल लेवल पर करियर बनाने में मदद करेगी।

Rajasthan Government Foreign Education Scheme सेलेक्शन प्रोसेस क्या है?

  • राजस्थान बोर्ड द्वारा पहली 6 मेधावी बेटियों की लिस्ट शिक्षा निदेशालय को भेजी जाती है।
  • उनमें से पहले तीन टॉपर बेटियों को विदेश में पढ़ाई का मौका मिलेगा।
  • अगर किसी छात्रा या उसके अभिभावक इस अवसर का लाभ नहीं लेना चाहते, तो लिस्ट में अगले नाम वाली छात्रा को चुना जाएगा।

SAT की तैयारी और खास सुविधा भी मिलेगी

  • विदेश में पढ़ाई के लिए जरूरी SAT (Scholastic Aptitude Test) की तैयारी जयपुर में कराई जाएगी।
  • छात्राओं को क्लास 11 से ही जयपुर के किसी भी स्कूल में एडमिशन लेकर SAT की तैयारी करनी होगी।
  • राज्य सरकार की ओर से गवर्नमेंट गर्ल्स हायर सेकेंडरी स्कूल, मालवीय नगर, जयपुर में छात्राओं के लिए खास होस्टल सुविधा दी जाएगी।
  • अगर छात्रा चाहे तो अपनी मर्जी से रहने की व्यवस्था खुद भी कर सकती है।

राजस्थान सरकार विदेश शिक्षा योजना के फायदे क्या-क्या हैं?

  • SAT की कोचिंग के लिए 30,000 रुपये तक और परीक्षा रजिस्ट्रेशन के लिए 50,000 रुपये तक खर्च राज्य सरकार उठाएगी।
  • किसी विदेशी यूनिवर्सिटी में एडमिशन फॉर्म भरने के लिए 25,000 रुपये अलग से दिए जाएंगे।
  • एडमिशन मिल जाने के बाद, यूनिवर्सिटी की पूरी रहने की सुविधा और हर साल एक बार माता-पिता से मिलने के लिए इकोनॉमी क्लास का एयर टिकट भी दिया जाएगा।
  • पूरी पढ़ाई के दौरान एक छात्रा पर सरकार की ओर से 10 लाख रुपये प्रति वर्ष तक खर्च किए जाएंगे।

ये भी पढ़ें- PMMSY Haryana 2025: ऑर्नामेंटल फिश फॉर्मिंग के लिए 60% तक सब्सिडी, जानें कौन-कैसे कर सकता है अप्लाई

राजस्थान विदेश में पढ़ाई योजना का कौन ले सकता है लाभ?

  • यह योजना केवल उन सरकारी स्कूलों की छात्राओं के लिए है जिन्होंने कक्षा 10वीं की बोर्ड परीक्षा में राज्य स्तरीय टॉप 3 रैंक हासिल की हो।
  • सिर्फ यही टॉपर बेटियां विदेश जाकर ग्रेजुएशन लेवल की पढ़ाई कर सकेंगी।

राजस्थान टॉपर गर्ल्स विदेश स्कॉलरशिप के लिए आवेदन कैसे करें?

  • आवेदन ऑफलाइन मोड में करना होगा।
  • छात्रा को आधिकारिक पोर्टल से फॉर्म (पेज नंबर 12) डाउनलोड करना होगा।
  • फॉर्म भरने के बाद इसे जिला शिक्षा अधिकारी (DEO) के पास जमा करना होगा।

आवेदन करने के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट्स कौन-कौन लगेंगे?

  • आधार कार्ड नंबर
  • एज सर्टिफिकेट
  • एड्रेस सर्टिफिकेट
  • बोनाफाइड, डोमिसाइल सर्टिफिकेट
  • कक्षा 10वीं और 12वीं की मार्कशीट
  • पासपोर्ट

यह योजना राजस्थान सरकार की तरफ से उन बेटियों के लिए सुनहरा मौका है, जो मेहनत और लगन से पढ़ाई कर आगे बढ़ना चाहती हैं। अब प्रदेश की टॉपर बेटियां विदेश में पढ़ाई कर न केवल अपने परिवार बल्कि पूरे राज्य का नाम रोशन कर सकेंगी।

ये भी पढ़ें- Vocational Education Loan Scheme: 6 महीने से 2 साल तक के कोर्स के लिए 4 लाख लोन, कैसे करें अप्लाई?