Pratibha Yojana क्या है? जिससे छात्रों को मिलती है 50 हजार की स्कॉलरिशप-कैसे करें आवेदन?

Published : Sep 05, 2025, 03:42 PM IST
pratibha yojana mp students

सार

Did You Know? क्या सिर्फ JEE, NEET, CLAT, AIIMS या NDA पास करने से मिल सकता है सरकार से लाखों की स्कॉलरशिप? मध्य प्रदेश की प्रतिभा योजना ST छात्रों को 25,000–50,000 रुपये तक की मदद देती है, लेकिन कौन है इसके हकदार? जानें पूरी सच्चाई!

Pratibha Yojana: मध्य प्रदेश सरकार के आदिवासी मामलों के विभाग (Tribal Affairs Department) ने 1.9.2016 को प्रतिभा योजना लॉन्च किया था। इसका उद्देश्य ST (Scheduled Tribe) वर्ग के छात्रों को उच्च शिक्षा के लिए प्रोत्साहित करना है। इससे राष्ट्रीय प्रतियोगी परीक्षा पास करने वाले अनुसूचित जनजाति के छात्रों को वित्तीय मदद दी जाती है। ये परीक्षाएं JEE, NEET, CLAT, AIIMS और NDA हैं। IIT, NIT, NLU, MBBS (मध्य प्रदेश में मौजूद सरकारी कॉलेज), AIIMS और NDA में प्रवेश पाने वाले ST वर्ग के छात्रों को भी प्रतिभा योजना का लाभ मिलता है।

प्रतिभा योजना के क्या हैं फायदे?

  • परिवार की वार्षिक आमदनी 3 लाख रुपए हो तो छात्र को 50 हजार रुपए मिलते हैं।
  • परिवार की वार्षिक आमदनी 3 लाख रुपए से अधिक हो तो छात्र को 25 हजार रुपए मिलते हैं।

नोट- पैसा छात्र के बैंक अकाउंट में भेजा जाता है। यह आधार से लिंक होना चाहिए।

प्रतिभा योजना के लिए क्या है योग्यता?

  • आवेदक छात्र हो।
  • छात्र मध्य प्रदेश का रहने वाला हो।
  • छात्र ST वर्ग से हो।
  • छात्र के परिवार की वार्षिक आमदनी 6 लाख रुपए से अधिक नहीं हो।
  • छात्र कोई राष्ट्रीय प्रतियोगी परीक्षा पास करे। जैसे- JEE, NEET, CLAT, AIIMS और NDA.

छात्र ने नीचे बताए गए संस्थानों में से किसी एक में प्रवेश लिया हो…

  • JEE से IIT/NIT
  • NEET से MBBS मध्य प्रदेश के सरकारी कॉलेज से
  • CLAT से NLU
  • UPSC से NDA

नोट 1- आवेदक का आधार उसके बैंक अकाउंट से जुड़ा होना चाहिए।

नोट 2- आवेदक के पास ऊपर बताए गए संस्थान में प्रवेश का रसीद होना चाहिए।

प्रतिभा योजना के लिए कैसे करें रजिस्ट्रेशन?

  • स्टेप 1 - मध्य प्रदेश के आदिवासी कल्याण विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
  • स्टेप 2- होम पेज पर MPTAASC दिखेगा। इसपर क्लिक करें।
  • स्टेप 3- लॉग इन सेक्शन में New Beneficiary Profile Registration दिखेगा। इसपर क्लिक करें।
  • स्टेप 4- फॉर्म भरें और जरूरी दस्तावेज जमा करें।
  • स्टेप 5- अपने बारे में दी गई जानकारी को एक बार जांच लें। इसके बाद Submit बटन पर क्लिक करें।
  • स्टेप 6- फॉर्म सबमिट करने के बाद अपने email और SMS को चेक करें। यहां आपको यूजर ID और पासवर्ड भेजा जाएगा।

प्रतिभा योजना के लिए कैसे करें आवेदन?

  • स्टेप 1- मध्य प्रदेश के आदिवासी कल्याण विभाग की वेबसाइट पर फिर से जाएं।
  • स्टेप 2- होम पेज पर आपको MPTAASC दिखेगा। इसपर क्लिक करें।
  • स्टेप 3- अपना यूजर आईडी, पासवर्ड और कैप्चा कोड भरें। Login बटन पर क्लिक करें।
  • स्टेप 4- डैसबोर्ड पर PMS दिखेगा। इसपर क्लिक करें और Apply for Scheme चुनें।
  • स्टेप 5- ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरें, जरूरी डॉक्यूमेंट अपलोड करें और सबमिट करें।
  • स्टेप 6- फॉर्म सबमिट करने के बाद अपने रिकॉर्ड के लिए आवेदन का प्रिंट निकाल लें।

प्रतिभा योजना का लाभ लेने के लिए इन बातों का ध्यान रखना है जरूरी

  • नोट 1- आवेदक के लिए लाभार्थी प्रोफाइल रजिस्टर करना अनिवार्य है।
  • नोट 2- संस्थान में प्रवेश के बाद योग्य छात्र प्रतिभा योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं।
  • नोट 3- छात्र ने प्रवेश लिया है, इसकी पुष्टि उसके संस्थान द्वारा की जाती है।
  • नोट 4- अधिकारी आवेदन और छात्र ने बताए गए संस्थान में प्रवेश लिया है या नहीं, इसकी जांच करते हैं।
  • नोट 5- रजिस्टर्ड ईमेल आईडी और फोन नंबर पर आवेदन की वर्तमान स्थिति से जुड़ी जानकारी भेजी जाती है।

छात्र अधिक जानकारी के लिए हेल्प डेस्क नंबर 1800-2333-951 पर फोन कर सकते हैं या helpdesk.tribal@mp.gov.in पर ईमेल भेज सकते हैं।

प्रतिभा योजना के तहत आवेदन के लिए कौन से डॉक्यूमेंट्स चाहिए?

  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • आधार कार्ड की फोटो
  • मध्य प्रदेश का निवास प्रमाण पत्र
  • जाति प्रमाण पत्र
  • आय प्रमाण पत्र
  • समग्र आईडी
  • संस्थान में प्रवेश का प्रमाण
  • बैंक खाता विवरण/बैंक पासबुक
  • यदि जरूरी हो तो अन्य दस्तावेज

PREV

केंद्र और राज्य सरकार की नई योजनाएं, लाभ, पात्रता, दस्तावेज़ और आवेदन प्रक्रिया समझें। नागरिक कल्याण, किसान सहायता, डिजिटल सेवाएं और हेल्थ स्कीम्स की हर अपडेट के लिए Sarkari Yojana सेक्शन पढ़ें — लाभकारी योजनाओं की सही जानकारी अब आसान भाषा में।

Read more Articles on

Recommended Stories

PM Fasal Bima Yojana 2025-26: रबी सीजन फसल बीमा शुरू, घर बैठे ऐसे करें रजिस्ट्रेशन
UP Electricity Bill Relief Scheme 2025: एक क्लिक में यहां करें रजिस्टर, 100% ब्याज माफ और 25% छूट